मुजफ्फरनगर थाना छपार क्षेत्र के बसेड़ा *कभी गर्मी तो अब बारिश बनी आफ़त..................* *भोकरहेड़ी --बसेड़ा मार्ग पर भारी जल भराव के कारण मार्ग पर फँस रहे वाहन* *बसेड़ा मार्ग अथाई चौराहे पर दोनों ओर तालाब है ,अतिक्रमण,तालाबों में मिट्टी भर जाने व अनावश्यक भूगर्भ के जल दोहन के कारण तालाब ओवर फ्लो हो गये हैं जिससे मार्ग पर भारी जलभराव की समस्या उतपन्न हो गयी है ।* *जल भराव की समस्या से त्रस्त नागरिक पिछले एक वर्ष से अनेक बार आन्दोलन कर चुके है तथा लगातार प्रशासन से समस्या के निदान की गुहार लगा रहे हैं ।* *केन्द्रीय मन्त्री संजीव बालियान भी मौके पर जाकर तालाब की उचित सफाई न होने पर अपना रोष प्रकट चुके हैं ।* *लेकिन हालात आज तक ज्यों के त्यों हैं तालाबो पर भारी अतिक्रमण के कारण नगर पँचायत भोकरहेड़ी में कई स्थानों पर जल भराव एक बड़ी समस्या बन गयी है ।* *वहीं नगर पँचायत प्रशासन तालाबो की लगभग 450 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कई बार नोटिस भेजने का काम कर चुका है ।*