Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

भोकरहेड़ी --बसेड़ा मार्ग पर भारी जल भराव के कारण मार्ग पर फँस रहे वाहन*

  मुजफ्फरनगर थाना छपार क्षेत्र के बसेड़ा  *कभी गर्मी तो अब बारिश बनी आफ़त..................* *भोकरहेड़ी --बसेड़ा मार्ग पर भारी जल भराव के कारण मार्ग पर फँस रहे वाहन* *बसेड़ा मार्ग अथाई चौराहे पर दोनों ओर तालाब है ,अतिक्रमण,तालाबों में मिट्टी भर जाने व अनावश्यक भूगर्भ के जल दोहन के कारण तालाब ओवर फ्लो हो गये हैं जिससे मार्ग पर भारी जलभराव की समस्या उतपन्न हो गयी है ।* *जल भराव की समस्या से त्रस्त नागरिक पिछले एक वर्ष से अनेक बार आन्दोलन कर चुके है तथा लगातार  प्रशासन से समस्या के निदान की गुहार लगा रहे हैं ।* *केन्द्रीय मन्त्री संजीव बालियान भी मौके पर जाकर तालाब की उचित सफाई न होने पर अपना रोष प्रकट चुके हैं ।* *लेकिन हालात आज तक ज्यों के त्यों हैं तालाबो पर भारी अतिक्रमण के कारण नगर पँचायत भोकरहेड़ी में कई स्थानों पर जल भराव एक बड़ी समस्या बन गयी है ।* *वहीं नगर पँचायत प्रशासन तालाबो की लगभग 450 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कई बार नोटिस भेजने का काम कर चुका है ।*

खुशहालपुर की यशस्वी चौधरी का एशियन योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चयन

खुशहालपुर की यशस्वी चौधरी का एशियन योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चयन गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर लोग घर जा कर दे रहे बधाई व शुभकामनाएं गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी राजीव धनकड़ उर्फ़ रिंकू की 14 वर्षीय पुत्री यशस्वी चौधरी का एशियन योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चयन हुआ है। गांव की बेटी की इस सफलता पर गांव वालों और क्षेत्रवासियों ने यशस्वी और स्वजनों को बंधाई दी है। 8 जुलाई से 25 जुलाई तक, बालिका जूनियर वर्ग में 8 से 18 वर्ष तक के बच्चों का पूरे भारत के बच्चों का ऑनलाइन योगा फेडरेशन कप आयोजित कराया गया था। जिसमें प्रतिभाग लेकर यशस्वी चौधरी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। यशस्वी चौधरी के दादा सुरेंद्र सिंह धनकड़ उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हैं। पिता राजीव गांव में ही खेती करते हैं तथा सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी लेते रहते हैं। गौरतलब है कि यशस्वी बचपन से ही होनहार है, पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीत दर्ज करा चुकी है। यशस्वी चौधरी वर्तमान में जनपद अमरोहा के श्रीमद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा रजबपुर में कक्ष...

गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में पड़ा मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

 हाईवे और रेलवे लाइन के बीच पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में पड़ा मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र में गांव छपरावत के निकट हाईवे और रेलवे लाईने के बीच करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर सैकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी नम्रता श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। मृतक के गले और पैरों के पास चोट के निशान थे। सीओ ने शव का पंचनामा कराकर, शव पीएम के लिए भिजवा दिया। मौके पर एकत्रित लोगों ने मृतक की कहीं बाहर हत्या करके यहां लाकर शव फेंके जाने की आशंका जताई। मृतक का शव 2 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। मृतक युवक ने बैल्ट लगाकर काली पैंट और सफेद व हरी टीशर्ट पहनी हुई थी तथा पैरों में चप्पल पहने हुए था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई ...

खबरदार 'बारात आई तो दूल्हे को गोली से उड़ा दूंगा!'

 खबरदार 'बारात आई तो दूल्हे को गोली से उड़ा दूंगा!' चार अगस्त को आनी थी बारात, सिर-फिरे युवक ने तुड़वाया रिश्ता, रिपोर्ट दर्ज युवती को तेजाब से चेहरा जलाने की और बारात आई तो दूल्हे को गोली से उड़ाने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी होने वाली ससुराल में फोन करके उसके चरित्र को बदनाम करने तथा रिश्ता तुड़वाने का एक सिर-फिरे सनकी युवक पर आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी युवक पर कार्रवाई और न्याय की मांग की है। पीड़िता के मुताबिक जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में उसका रिश्ता तय हुआ था। चार अगस्त को बारात आनी थी। लेकिन एक सिर-फिरे सनकी युवक ने उसकी होने वाली ससुराल में फोन करके आपत्तिजनक बातें कहीं। धमकी देकर कहा 'अगर तुम बारात लेकर आये तो वह दूल्हे को गोली से उड़ा देगा'। पीड़िता का आरोप है इसके अलावा उसके चरित्र को बदनाम करके और अपने साथ अवैध संबंध होने की बात कहकर आरोपी युवक ने उसका रिश्ता तुड़वा दिया। जब मामले की शिकायत आरोपी यु...

भागवत कथा के अंतिम दिन को कारगिल विजय दिवस उत्सव के रूप मैं बदलकर मुनिराज जी ने इतिहास बना दिया - डॉ एमपी सिंह

 भागवत कथा के अंतिम दिन  को कारगिल विजय दिवस उत्सव के रूप मैं बदलकर मुनिराज जी ने इतिहास बना दिया - डॉ एमपी सिंह  25 जुलाई 2021 को श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर ब्रज धाम सिद्धपीठ सभा एनआईटी फरीदाबाद में पिछले 7 दिनों से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था उक्त सभा के संस्थापक महंत श्री मुनिराज जी महाराज ने भागवत कथा के अंतिम दिन को कारगिल विजय दिवस से जोड़ दिया और उन सभी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कराया उक्त विषय के संबंध में श्री मुनि राज जी ने बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान हमारे साथियों ने वहां प्रशासन से अनुमति लेकर भारत की विजय के लिए हवन यज्ञ किया था जिसके लिए महार रेजीमेंट के कमांडर मलिक जी ने हमारा सम्मान किया था तथा उस समय  देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने टेलीफोन पर बधाई दी उक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद की अनेकों संस्थाओं ने मिलकर मुनिराज जी को एक स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र  सप्रेम भेंट किए भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी मुनिराज महाराज का स्वागत व सम्मान किया इस अवसर पर संत सुरक्षा मिशन के रा...

गुलावठी में पकड़ा गया अंतर्जनपदीय वाहन चोर, चोरी की बाइक समेत चाकू भी बरामद

 गुलावठी में पकड़ा गया अंतर्जनपदीय वाहन चोर, चोरी की बाइक समेत चाकू भी बरामद गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को चोरी की बाइक समेत पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक उपनिरीक्षक अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी चोरी की बाइक पर सिकंदराबाद से गुलावठी की तरफ आ रहा है तथा आरोपी के पास अवैध चाकू भी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव कुरली में बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। सिकंदराबाद की तरफ से आती बाईक को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम कपिल रावत पुत्र विजेंदर सिंह रावत गांव करली थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर का रहने वाला बताया। पुलिस ने आरोपित से बाइक के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बाइक को बहराइच शहर की एक गली से चोरी करने की बात कबूल की। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज क...

अवैध शराब समेत दो गिरफ्तार, 40 पव्वे शराब बरामद

 अवैध शराब समेत दो गिरफ्तार, 40 पव्वे शराब बरामद गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध रूप से शराब ले जा रहे 2 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उपनिरीक्षक अनिल कुमार के मुताबिक आरोपित नूरपुर की मढैया के रास्ते पर बम्बे की पुलिया के पास हाथ में प्लास्टिक की पिन्नी लेकर खड़े थे। पुलिस के द्वारा रोकने-टोकने पर भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम यासीन पुत्र नन्हे खां निवासी गांव महावतपुर गढ़ी थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर और दूसरे ने अपना नाम  कमल हसन पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला पीर वाली गली मामन चौकी के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर का रहने वाला बताया। पुलिस के द्वारा तलाशी लेने पर पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध 20-20 पव्वे देशी शराब मिस इंडिया मार्का बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर चालान कर दिया।

घर में घुसकर पीटा, आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज

 घर में घुसकर पीटा, आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। क्षेत्र के गांव मिट्ठेपुर निवासी समीर पुत्र ताहिर ने चार लोगों पर जबरन घर में घुसकर अपने भाई व बहन और मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। समीर ने घटना की तहरीर देकर आरोपितों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। समीर के मुताबिक गांव के ही चार व्यक्ति 23 जुलाई की रात्रि 9 बजे लाठी-डंडों से लैस होकर जबरन उसके घर में घुस आये और स्वजनों के साथ मारपीट की। शोर सुनकर पड़ोस के लोग एकत्र होने पर आरोपित गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित समीर ने गांव मिट्टेपुर निवासी रिजवान पुत्र गफार, अहमद शहीद पुत्र गफार, गफार पुत्र गुफरान, इमतीयाज पुत्र जल्ले समेत चार के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

पुरकाजी के खाद्य क्षेत्र मैं सोलानी नदी उफान पर बाढ़ का खतरा मंडराया*

*पुरकाजी के खाद्य क्षेत्र मैं सोलानी नदी उफान पर बाढ़ का खतरा मंडराया* उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी ब्लॉक स्थित  सोलानी नदी में बारिश का पानी सोलानी नदी में छोड़ने पर सोलानी नदी उफान पर है शेरपुर के खादर क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है दर्जनों ग्रामों के मुख्य मार्गो पर जलभराव के कारण ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अभी तक नदी पार करने हेतु एक नाव की भी व्यवस्था नहीं कर पाए हैं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड मैं शिवालिक पहाड़ियों में भारी वर्षा के चलते इसका असर सीमा से सटे उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है सोमवार को उत्तराखंड शासन द्वारा बरसात का अतिरिक्त पानी 16 दिन नदी में छोड़ देने से पुरकाजी अंतर्गत शेरपुर खादर में स्थित सोलानी नदी उफान पर है अतिरिक्त पानी छोड़े जाने पर बरसात का पानी सोलानी नदी के किनारों से निकलकर क्षेत्र के जंगल मे भरने से पूरा जंगल जलमग्न हो गया है तथा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम के मुख्य मार्गो में पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है आवश्यक कार्य जाने के लिए ग्...

एआईएमआईएम पार्टी के गुलावठी के नगर अध्यक्ष बने अबूजर बरनी

 एआईएमआईएम पार्टी के गुलावठी के नगर अध्यक्ष बने अबूजर बरनी 2022 में विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कराएगी पार्टी: इमरान खान गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। नगर के बुद्दे खां मोहल्ले में अबूजर बरनी के आवास पर एआईएमआईएम पार्टी की बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन कारी फ़िरोज़ ने किया। इस मौके पर आगामी 2022 में विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा युवा जिला अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियों में मजबूती से जुट जाएं। उनकी पार्टी हर हाल में जीत दर्ज कराएगी। इसके बाद युवा जिला अध्यक्ष इमरान खान ने अबूजर बरनी को गुलावठी के युवा नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर मनोनयन पत्र सौंपा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अबूजर बरनी को फूल मालाएं पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर मनोनीत होने पर शुभकामनाएं और बंधाई दीं। इस मौके पर इमरान खान, अब्दुल सलाम, मुकीम अहमद, कारी फिरोज, कासिम, मोहम्मद आसिफ, फजलु चौधरी, वाहिद खान, मोहम्मद शादाब सैफी आदि मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक सभा गांव रई मैं शोभित त्यागी के आवास पर हुई जहां भारतीय किसान यूनियन

 *भाकियू (तोमर) कल 19 जुलाई 2021 को तहसील जानसठ पर करेगी महापंचायत भ्रष्टाचारी नहीं होगी बरदाश्त-- चौधरी संजीव तोमर*  भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक सभा गांव रई मैं शोभित त्यागी के आवास पर हुई जहां भारतीय किसान यूनियन   (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने  किसानों की समस्याओं को सुना और सभी किसानों से 19 जुलाई को होने जा रही जानसठ तहसील पंचायत में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया चौधरी संजीव  तोमर ने कहा की भाजपा सरकार में सरकारी मशीनरी किसानों और आम जनता का मनचाहे ढंग से शोषण कर रही है और तहसील बिजली घर और पुलिस थाना में भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर है किसी भी किसान का काम बिना पैसे नहीं हो रहा है संजीव  तोमर ने कहा कि कल पंचायत में काले कानून वापस करो गन्ने का बकाया भुगतान  जल्द से जल्द कराया जाए   और रोजाना डीजल पेट्रोल के दामों में जो वृद्धि हो रही है उसको रोक लगाई जाए और बढ़ी वृद्धि कम की जाए और बिजली की दरें भी कम की जाए बुढ़ाना  बजाज शुगर मिल का बकाया भुगतान जल्द से जल्द  कराया जाए ऐसे कई मुद्दों पर जानसठ त...

गुलावठी कोतवाली प्रभारी बने जितेंद्र सिंह, निवर्तमान कोतवाल विवेक शर्मा का अनूपशहर हुआ स्थानांतरण

एक को दी गई भावुक विदाई तो दूसरे का हुआ गर्मजोशी से स्वागत गुलावठी कोतवाली प्रभारी बने जितेंद्र सिंह, निवर्तमान कोतवाल विवेक शर्मा का अनूपशहर हुआ स्थानांतरण पीड़ित को न्याय दिलाना होगी प्राथमिकता: कोतवाल जितेंद्र सिंह गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। जनपद में थानेदारों के उलट फेर में गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भी बदल गए। नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया है। निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा का अनूपशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के पद के लिए स्थानांतरण हो गया। रविवार को गुलावठी कोतवाली में निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा को पुलिसकर्मियों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने भावुक विदाई दी। इसके बाद नवागत कोतवाल जितेंद्र सिंह के आगमन पर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। जितेंद्र सिंह स्याना कोतवाली से स्थानांतरित होकर गुलावठी आए हैं। नवागत कोतवाल ने चार्ज संभालने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि फरियादियों की फरियाद सुन कर उन्हें न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें...

सैकड़ों ग्रामीणों ने हवन में डाली आहुति, वैश्विक आपदाओं से निजात पाने को मांगी गईं दुआएं

 खुशहालपुर में चामुंडा पर हुआ हवन यज्ञ सैकड़ों ग्रामीणों ने हवन में डाली आहुति, वैश्विक आपदाओं से निजात पाने को मांगी गईं दुआएं गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। गांव खुशहालपुर में रविवार की प्रातः चामुंडा देवी पर सर्व समाज के लोगों और ग्रामीणों ने मिलकर हवन यज्ञ का आयोजन कराया। हवन यज्ञ के कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने हवन कुंड में घी व सामग्री की आहुति डालकर संसार से सभी आपदाएं और वैश्विक महामारी, परेशानियां दूर करने के साथ संसार में सभी के लिए सुख शांति की दुआएं मांगी। इस मौके पर पंडित मुकेश शर्मा, पंडित लोकेश शर्मा, आचार्य आकाश शर्मा ने मिलकर सामूहिक रूप से मंत्रोचारण कर हवन यज्ञ संपन्न कराया। भगवान इंद्रदेव को मनाने के लिए भी लोगों ने हवन में आहुतियां दी और बारिश होने के लिए भी प्रार्थना की। इस मौके पर ओमपाल प्रधान, रतिपाल सिंह, नन्नू, प्रेमराज, सतपाल प्रधान, सुशील उर्फ़ लाला, समय सिंह, देवीशरण बाबा सन्नू, कलुआ, नीरज शर्मा, भीम, अनूप सिंह, विजयपाल, अजय धनकड़, जय किशन, मोहित, भमर सिंह, गोलू, पप्पू मामा, दुर्गेंदर दीवानजी, बल्लू, गौरव, सोनू, विपीन, आदि समेत सैकड़ों ग्रामीण हवन य...

समाज की सेवा और बड़ों से आशीर्वाद की अपेक्षा के साथ चेयरमैनी लड़ेंगे शोएब मेवाती

 अपने हक और अधिकारों के लिए जागरूक होना जरुरी: शोएब मेवाती समाज की सेवा और बड़ों से आशीर्वाद की अपेक्षा के साथ चेयरमैनी लड़ेंगे शोएब मेवाती गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। आगामी नगर पंचायत चेयरमैनी के चुनाव को लेकर क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी जोर-शोर के साथ अपने-अपने समर्थकों को साथ लेकर वोटरों व नगरवासियों से जनसंपर्क कर उन्हें जीतने की अपील करने लगे हैं। कई प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के प्रयास में जुटने शुरू हो गए हैं। गुलावठी के नगर पंचायत के चुनाव को लेकर शोएब मेवाती संभावित प्रत्याशी के रूप में निखरकर सामने आ रहे हैं। गुलावठी नगर में लॉरेंस अकैडमी के डायरेक्टर शोएब मेवाती गांव मिट्ठेपुर के रहने वाले हैं तथा आगामी चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार माने जा रहे हैं। शोएब मेवाती ने युवा वर्ग तथा अन्य लोगों के साथ बैठकें भी शुरू की हैं। इसी क्रम में शोएब मेवाती ने मेवाती फार्म हाउस पर एक सभा का आयोजन किया, जिसमें नगर व क्षेत्र के अनेक लोगों ने उन्हें चुनाव में पूरा सहयोग और जीतने का वायदा किया। इस अवसर पर शोएब मेवाती ने सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, वह हर समाज और हर वर्ग के लोग...

गाजीपुर घटना: एफआईआर दर्ज कराने को गुलावठी में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता

 गाजीपुर घटना: एफआईआर दर्ज कराने को गुलावठी में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता एफआईआर दर्ज ना होने पर प्रदर्शनकारियों में रोष, प्रदेशभर में चक्का जाम करने की दी चेतावनी गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पर हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प के बाद मामले की एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर गुलावठी कोतवाली में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता रोहतास तेवतिया, वैभव वर्मा, ओमवीर सिंह, सुरेशपाल सिंह, राहुल वर्मा, लेखराम सिंह, सुदेश कुमार, सुलेमान, जीत सिंह, वेदपाल सिंह, उदयवीर सिंह आदि का कहना है कि जब तक उनके संगठन की तरफ से दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी, अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और फिर प्रदेश भर में भारतीय किसान यूनियन चक्का जाम करेगी। गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गाजीपुर घटना के बाद बीजेपी सरकार के इशारे पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन जो शिकायत उनके संगठन के द्वारा दी गई उस पर अभी तक एफआईआर...