अवैध शराब और चाकू समेत एक गिरफ्तार
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। पुलिस ने गांव बरमंदपुर को जाने वाले रास्ते पर बने रेलवे अंडर पास के नीचे संदिग्ध अवस्था में खड़े एक व्यक्ति को 20 पव्वे अवैध देशी शराब तथा एक चाकू समेत गिरफ्तार करने का दावा किया है। उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया वह गश्त करते हुए जब बरमंदपुर रेलवे अंडरपास पर पहुंचे तो अंडरपास के नीचे एक व्यक्ति हाथ में थैला लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके थैले से 20 पव्वे अवैध देसी शराब के मिले तथा उसके पहने हुए लोअर की साईड में एक चाकू भी मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील पुत्र जगदीश निवासी मोहल्ला भीम नगर कस्बा व थाना गुलावठी बताया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
Comments
Post a Comment