कोरोना महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराया गया शपथ ग्रहण समारोह
खुशहालपुर में नवनिर्वाचित प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली शपथ, चार सदस्य नहीं हो सके शामिल
वर्चुअल तकनीक से नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधानों ने ली शपथ
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। गुलावठी ब्लॉक के गांव खुशहालपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजेश देवी पत्नी ओमपाल सिंह मोदी ने ग्राम पंचायत के 11 सदस्यों समेत वर्चुअल तरीके से सत्यनिष्ठा और संविधान के प्रति अखंडता की शपथ ग्रहण की। नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान ने गांव में पंचायत घर के प्रांगण में सामूहिक रूप से शपथ ली। इस दौरान ग्राम पंचायत के 4 सदस्य विभिन्न परिस्थितियों के कारण शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सके। इस मौके पर शिवानी, गुलवीर, मंजू, प्रीति, नितीश कौशिक, मनोज कुमार, संदीप शर्मा, सुरेंद्रपाल, धर्मेंद्र, निखिल, आकाश ने ग्राम पंचायत सदस्य की शपथ ली तथा राजेश देवी ने ग्राम प्रधान पद की शपथ ली। विभिन्न परिस्थितियों के कारण शेष जयभगवान, जगवीरी, रेखा देवी, कमलेश ग्राम पंचायत सदस्य पद की शपथ ग्रहण नहीं कर सके।
'कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन कराई गई शपथ ग्रहण'
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों की शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर संशय बना हुआ था। काफी जद्दोजहद के बाद शपथ ग्रहण की तारीख 25 व 26 मई मुकर्रर की गई। जनपद में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को ऑनलाइन शपथ ग्रहण कराई गई। जिसके लिए प्रशासन की तरफ से ब्लॉक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) नामित किए गए थे। मंगलवार को आठ विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण कराई गई। इसके अतिरिक्त शेष आठ विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
फोटो कैप्शन- गुलावठी ब्लाक के गांव खुशहालपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजेश देवी व ग्राम पंचायत सदस्य शपथ लेते हुए।
Comments
Post a Comment