Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

एक अनियंत्रित कलम पत्रकारिता के मूल उद्देश्य में बाधा उत्पन्न करती है

 एक अनियंत्रित कलम पत्रकारिता के मूल उद्देश्य में बाधा उत्पन्न करती है l पुरानी पत्रकारिता में सीधा-सपाट तथ्यों का प्रस्तुतीकरण कर निष्पक्षता को बनाए रखने का प्रयास होता था जबकि वर्तमान पत्रकारिता जिसके अंतर्गत पारदर्शिता  और  बहस (वाद-विवाद) के मुद्दे में एक पक्ष का समर्थन कर निष्पक्षता को प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है। हिन्दी का अखबार ' उदन्त मार्तण्ड‘ ऐसे समय में प्रकाशित हुआ था, जब हिन्दी भाषियों को अपनी भाषा के पत्र की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ‘उदन्त मार्तण्ड‘ का प्रकाशन किया गया था।हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पं. जुगल किशोर ने तब शायद कल्पना भी नहीं की होगी कि हिन्दी पत्रकारिता  का जो पौधा उन्होंने रोपा है, वह एक दिन विशाल वटवृक्ष बन जाएगा। वर्तमान में शांत पत्रकारिता की उपयोगिता को हमें समझना होगा।।एक गलत जानकारी समाज की दिशा को बदलने में सक्षम है इसलिए पत्रकारिता का उद्देश्य गलत जानकारी को सही जानकारी में परिवर्तित कर साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना होना चाहिए। जब कोई कलमकार अपनी कलम चलाता है और उसे शब्दों का ...

कोरोना महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराया गया शपथ ग्रहण समारोह

 कोरोना महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराया गया शपथ ग्रहण समारोह खुशहालपुर में नवनिर्वाचित प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली शपथ, चार सदस्य नहीं हो सके शामिल वर्चुअल तकनीक से नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधानों ने ली शपथ गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। गुलावठी ब्लॉक के गांव खुशहालपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजेश देवी पत्नी ओमपाल सिंह मोदी ने ग्राम पंचायत के 11 सदस्यों समेत वर्चुअल तरीके से सत्यनिष्ठा और संविधान के प्रति अखंडता की शपथ ग्रहण की। नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान ने गांव में पंचायत घर के प्रांगण में सामूहिक रूप से शपथ ली। इस दौरान ग्राम पंचायत के 4 सदस्य विभिन्न परिस्थितियों के कारण शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सके। इस मौके पर शिवानी, गुलवीर, मंजू, प्रीति, नितीश कौशिक, मनोज कुमार, संदीप शर्मा, सुरेंद्रपाल, धर्मेंद्र, निखिल, आकाश ने ग्राम पंचायत सदस्य की शपथ ली तथा राजेश देवी ने ग्राम प्रधान पद की शपथ ली। विभिन्न परिस्थितियों के कारण शेष जयभगवान, जगवीरी, रेखा देवी, कमलेश ग्राम पंचायत सदस्य पद की शपथ ग्रहण नहीं कर सके। 'कोरोना महा...

अवैध शराब और चाकू समेत एक गिरफ्तार

 अवैध शराब और चाकू समेत एक गिरफ्तार गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। पुलिस ने गांव बरमंदपुर को जाने वाले रास्ते पर बने रेलवे अंडर पास के नीचे संदिग्ध अवस्था में खड़े एक व्यक्ति को 20 पव्वे अवैध देशी शराब तथा एक चाकू समेत गिरफ्तार करने का दावा किया है। उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया वह गश्त करते हुए जब बरमंदपुर रेलवे अंडरपास पर पहुंचे तो अंडरपास के नीचे एक व्यक्ति हाथ में थैला लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके थैले से 20 पव्वे अवैध देसी शराब के मिले तथा उसके पहने हुए लोअर की साईड में एक चाकू भी मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील पुत्र जगदीश निवासी मोहल्ला भीम नगर कस्बा व थाना गुलावठी बताया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

बिना मास्क लगाये खड़े तीन पर मुकदमा दर्ज गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मास्क ना लगाने वाले तीन लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक सुनीत सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। बराल क्षेत्र में सिरोंधन की पुलिया के पास जावेद पुत्र नूरहसन निवासी गांव आसिफाबाद-चंदपुरा थाना गुलावठी, राजू पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला होली का मेला थाना सिकंदराबाद, शहनवाज पुत्र आस मोहम्मद निवासी काजमपुर देवली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, बिना मास्क लगाये खड़े थे। इन लोगों की इस लापरवाही से कोरोना संक्रमण और महामारी फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई थी। उपनिरीक्षक सुनीत सिंह ने तीनों के विरुद्ध कोविड़-19 वैश्विक महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया ।

  बिना मास्क लगाये खड़े तीन पर मुकदमा दर्ज गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मास्क ना लगाने वाले तीन लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक सुनीत सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। बराल क्षेत्र में सिरोंधन की पुलिया के पास जावेद पुत्र नूरहसन निवासी गांव आसिफाबाद-चंदपुरा थाना गुलावठी, राजू पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला होली का मेला थाना सिकंदराबाद, शहनवाज पुत्र आस मोहम्मद निवासी काजमपुर देवली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, बिना मास्क लगाये खड़े थे। इन लोगों की इस लापरवाही से कोरोना संक्रमण और महामारी फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई थी। उपनिरीक्षक सुनीत सिंह ने तीनों के विरुद्ध कोविड़-19 वैश्विक महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

*गौभक्त सुरेन्द्र राणा की गिरफ्तारी हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार की कायरता का प्रमाण-बिट्टू सिखेड़ा*

 *गौभक्त सुरेन्द्र राणा की गिरफ्तारी हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार की कायरता का प्रमाण-बिट्टू सिखेड़ा* आज शिवसेना मुजफ्फरनगर की एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा  ने की बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने गौभक्त सुरेन्द्र राणा को सिर्फ इसलिए जेल में डाल दिया क्योंकि वो गरीबों के लिए सरकार से लड रहा है और इनसे सवाल कर रहा है शिवसेना मुजफ्फरनगर हिमाचल प्रदेश सरकार के इस कायरतापूर्ण रवैए की निंदा करती है और सुरेन्द्र राणा को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग करती है यदि सुरेन्द्र राणा को जल्द रिहा नहीं किया गया तो शिवसेना जनपद स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी । बैठक में राज्य उप प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, जिला उप प्रमुख जल सिंह वर्मा, जिला महासचिव विनय बिंदल,रोबिन पाल,बंटी शर्मा, अनिल कलसानिया,अमित कलसानिया आदि उपस्थित रहे ।                         

गौ मांस के साथ गिरफ्तार

 

देश के विख्यात पत्रकार मुशर्रफ सिद्दीकी आगामी 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर देशभर के पत्रकारों से वर्चुअल मीटिंग के दौरान संवाद करेंगे

 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मुशर्रफ सिद्दीकी करेंगे देश के पत्रकारों की वर्चुअल मीटिंग  नई दिल्ली (नसीम कुरैशी)। देशभर के पत्रकारों पर आए दिन हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने और देश में पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लाने की मांग करने वाले देश के विख्यात पत्रकार मुशर्रफ सिद्दीकी आगामी 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर देशभर के पत्रकारों से वर्चुअल मीटिंग के दौरान संवाद करेंगे। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की भावी रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा। उक्त जानकारी हरियाणा प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चंद्र पंवार ने देते हुए बताया कि आगामी 30 मई सन 2021 को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर देशभर के पत्रकारों की एक वर्चुअल मीटिंग को वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक अमन के सिपाही के मुख्य संपादक मुशर्रफ सिद्दीकी संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुशर्रफ सिद्दीकी पिछले 30 वर्षों से देशभर के पत्रकारों के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं और पत्रकार सुरक्षा विधायक की लड़ाई को भी लड़ रहे हैं। बताया जाता है कि आए दिन देश भर के पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे तथा उत्पीड़न के विरुद्ध वर्...