Skip to main content

श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी में एक दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

 श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी में एक दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।



जिसमें विद्यार्थियों को आग से बचाव के विषय में आधारभूत जानकारी दी गई। इस माॅक ड्रिल में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और श्री राम काॅलेज की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी प्रतिभाग किया। 

इस कार्यक्रम की शुरुआत फायर फाइटिंग प्रयोगशाला से हुई जिसमें अभ्यार्थियों को आग लगने के कारण तथा आग लगने से उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक तरीके से आग लगाकर विभिन्न माध्यमों जैसे अग्निशमन यन्त्र, पानी, बालू आदि का प्रयोग द्वारा आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया गया। 
इस माॅक ड्रिल के अंतर्गत आग लगने के कारणो को दो भागो मे बांटा गया। प्रथम भाग के अंतर्गत रबर, कपडे, कागज इत्यादि से लगने बाली आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है, के सम्बन्ध में अभ्यार्थियों का बताया कि इस तरह की आग हम पानी द्वारा आसानी से बुझा सकते है। दूसरे चरण मे छात्रो को तरल पदार्थ व बिजली से लगनी वाली आग को कैसे काबू कर सकते है, के सम्बन्ध में बताया कि बिजली उपकरण, कम्प्यूटर, शाॅर्ट सर्किट आदि से लगने वाली आग को पानी से नही बुझाया जा सकता है। इसके लिए अग्निशमन यन्त्र अथवा बालू का उपयोग किया जाता है। अग्निशमन यत्र के विषय मंे विद्यार्थियों को बताया गया कियह एक विशेष प्रकार का यंत्र है जो आग पर काबू पाने के लिए विभिन्न सार्वजनिक स्थलों जैसे संस्थान, शाॅपिंग माॅल, स्कूल-काॅलेजो, सिनेमाघरों आदि मे उपलब्ध रहता है। यह इलैक्टिोनिक उपकरणो द्वारा लगी आग के चारो तरफ एक कार्बनडाई आॅक्साइड काघेरा बना लेता है जोकि देखने मे धुए जैसा लगता है।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डाॅ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रों को माॅक ड्रिल अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सभी कॉलेजों में होते रहने चाहिए। इससे छात्रों को बहुत से रोचक तथ्यों के साथ-साथ किसी भी प्रकार की विकट परिस्थिति में अपने जीवन की रक्षा कर सकते हैं। साथ ही इस प्रकार के अभियान एक प्रकार से आत्मनिर्भर समाज को जन्म देते हैं। 
कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफगणो का योगदान रहा जिसमें मुख्य रूप से असि0 प्रो0 छवि गुप्ता, श्वेता पुडिर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, रोहिनी गुप्ता, आरती चोपडा, निकुंज कुमार, गौरव महरोत्रा, विकास कुमार, अजय कुमार, रामदत्त शर्मा, सलमान, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, रवि कुमार, शफकत जैदी, साबिया परबीन, अतुल राणा आदि प्रमुख रहे

Comments

Popular posts from this blog

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*