Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

श्रीराम काॅलेज में धूम-धाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

  श्रीराम काॅलेज में धूम-धाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आज श्रीराम काॅलेज के बेसिक साइंस विभाग, बायोसाइंस विभाग एवं फार्मेसी विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बेसिक साइंस विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया वंही बायोसाइंस एवं फार्मेसी द्वारा भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता एवं माॅडल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रवीण चैपडा रहें।   कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ0 प्रवीन चैपडा, संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्री राम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, बायोसाइंस के डीन डा0 सौरभ जैन, बेसिक साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ0 पूजा तोमर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।  सर्वप्रथम बेसिक साइंस ...

कॉलेजेज एवं आई एम टी गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान मे चल रहे खेल सप्ताह का समापन किया गया।

  आदर्श खेल ग्राम बहादरपुर मे स्पोर्ट्सः ए वे ऑफ लाइफ, श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज एवं आई एम टी गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान मे चल रहे खेल सप्ताह का समापन किया गया। जिसमें श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर के दौरान खेल सप्ताह समापन में अपनी सहभागिता दिखाते हुए शिविर का पांचवा दिवस पूर्ण किया।  खेल सप्ताह समापन में आज के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ एवं स्पोटर्स अनुसंधान केन्द्र आई0एम0टी0 के अध्यक्ष डाॅ0 कनिष्क पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी पहलवान सतपाल यादव व संजीव कुमार, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुभाष वर्मा, जयपुरिया ग्रुप के निदेशक हरीश संधुजा एवं फाइनेंस डायरेक्टर विक्रम अग्रवाल आदि मौजूद रहंे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पोटर्सः ए वे आॅफ लाइफ के संरक्षक एवं श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने की।  ग्राम में चल रहे खेल सप्ताह के अंतिम चरण के परिणामों में 100 मीटर बालिकाओं की दौड में 13-15 वर्षीय बालिकाओं में प्रथम स्थान पर तनु, द्वितीय स्थान पर आशु तथा तृतीय स्थान पर एकता रही। वहीं 200 मीटर ब...

श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर के वाणिज्य संकाय में बैकिंग जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्रीराम , मुजफ्फरनगर में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबन्धक प्रदीप अरोरा व विपणन अधिकारी शैलेश चैहान के द्वारा संयुक्त रूप से वाणिज्य संकाय के छात्रों को बैंकिंग कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी। वाणिज्य संकाय द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशला का उद्देश्य छात्रों के व्यवहारिक व तकनीकी ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ बैंकिंग के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए विषय से रूबरू कराना रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन वाणिज्य विभाग की शिक्षिका गरिमा सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित

  श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर के वाणिज्य संकाय में बैकिंग जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबन्धक प्रदीप अरोरा व विपणन अधिकारी शैलेश चैहान के द्वारा संयुक्त रूप से वाणिज्य संकाय के छात्रों को बैंकिंग कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी। वाणिज्य संकाय द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशला का उद्देश्य छात्रों के व्यवहारिक व तकनीकी ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ बैंकिंग के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए विषय से रूबरू कराना रहा।  कार्यक्रम का मंच संचालन वाणिज्य विभाग की शिक्षिका गरिमा सिंह द्वारा किया गया।  कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया । इसके बाद श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज के डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, श्रीराम काॅलेज के वित्त नियंत्रक प्रविन्द्र कुमार, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल द्वारा सामूहि...

श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी में एक दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

  श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी में एक दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को आग से बचाव के विषय में आधारभूत जानकारी दी गई। इस माॅक ड्रिल में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और श्री राम काॅलेज की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी प्रतिभाग किया।   इस कार्यक्रम की शुरुआत फायर फाइटिंग प्रयोगशाला से हुई जिसमें अभ्यार्थियों को आग लगने के कारण तथा आग लगने से उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक तरीके से आग लगाकर विभिन्न माध्यमों जैसे अग्निशमन यन्त्र, पानी, बालू आदि का प्रयोग द्वारा आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया गया।  इस माॅक ड्रिल के अंतर्गत आग लगने के कारणो को दो भागो मे बांटा गया। प्रथम भाग के अंतर्गत रबर, कपडे, कागज इत्यादि से लगने बाली आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है, के सम्बन्ध में अभ्यार्थियों का बताया कि इस तरह की आग हम पानी द्वारा आसानी से बुझा सकते है। दूसरे चरण मे छात्रो को तरल पदार्थ व बिजली से लगनी वाली आग को कैसे काबू कर सकते है, के सम्बन्ध में बताया कि बिजली उपकरण, कम्प्यूटर, ...

राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा लड़ेगा गरीबो की लड़ाई : अकील राणा

 *राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा लड़ेगा गरीबो की लड़ाई : अकील राणा* *बढ़ती महंगाई व मोर्चे के विस्तार पर हुई चर्चा, जिला व नगर अध्यक्ष किये गए नियुक्त* *मुज़फ्फरनगर।* गरीबो, मज़लूमो, मजदूरो की लड़ाई लड़ने के लिए राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा की एक मीटिंग अकील राणा के आवास पर आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील राणा ने की व संचालन राजीव गोयल ने किया। इस दौरान नदीम अब्बासी खामपुर को जिला अध्यक्ष व अनीस अल्वी को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अकील राणा ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आम आदमी त्रस्त है, महंगाई, बेरोज़गारी बढ़ती ही जा रही है। किसानों के खिलाफ कानून बना दिये गए। किसान सड़को पर है। गरीबो का निवाला छीनकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। मोर्चे के बैनर तले हम एक ऐसे नेतृत्व का आगाज़ करने जा रहे है जिसमे आपस में प्यार-मुहब्बत को कायम करते हुए जनहित के बुनियादी मुद्दों को उठाया जायेगा। गरीबो की डटकर लड़ाई लड़ी जाएगी। ये मोर्चा हर जाति मजहब के लोगो को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने का काम करेंगा। मोर्चे का हर एक सदस्य जनपद में गरीबो का मसीहा बनकर उभरेगा।...

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन चलाया सफाई अभियान आज श्रीराम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय शिविर का आयोजन लक्ष्य गीत के माध्यम से गांव खेड़ी विरान बहादरपुर में किया गया। शिविर में लगभग 50 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया और गांव के मार्गो एवं रविदास मंदिर में साफ सफाई कर श्रमदान किया साथ ही स्वयं सेवकों ने गांव वालों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया और देशभक्ति गीत एवं एवं सफाई संबंधी नाटक प्रस्तुत किए। शिविर में आज के मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ आदित्य गौतम जी रहे जिन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि म्ेेंल वद ब्समंदसपदमेे या साफ-सफाई ऐसी कोई बात नहीं है जो हमें किसी के कहने पर ही करना चाहिए। ये एक अच्छी आदत है और स्वस्थ बने रहने का एक मात्र तरीका है। स्वस्थ रहने के लिए सभी प्रकार की साफ-सफाई बहुत ही आवश्यक है जैसे व्यक्तिगत साफ-सफाई, अपने आस-पास की सफाई, वातावरण की सफाई, अपने घर के पालतू जानवरों की सफाई (स्कूल. कॉलेज, हॉस्पिटल इत्यादि) या अपने कार्य क्षेत्र की सफाई और आगे कहा कि हमें साफ-सफाई से जुड़ीं सभी बातों और निर्देशों से अवगत रहना चाहिये। साफ-सफाई को अपने नितदिन के दिनचर्या में जोड़ना बहुत ही आसान है बस हमें एक दृढ़ संकल्प लेने की आवश्यकता है। इसके पश्चात शिविर में उपस्थित वाणिज्य विभाग प्रवक्ता पूजा चैधरी ने बताया कि सफाई हर किसी को अच्छी लगती है लेकिन करना कोई नही चाहता। इसके विपरीत हम गंदगी ज्यादा बढ़ाते हैं। स्वच्छता पुण्य का काम है जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिये, एक बङी जिम्मेदारी के रुप में हर व्यक्ति को इसका अनुसरण करना चाहिये। हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिये और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिये पेड़ लगाना चाहिये। शिविर में उपस्थित योजना कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अगर हम स्वच्छ और सुंदर माहौल में न रहें तो हमें गंदगी से अनेक प्रकार की बिमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए हम खुद जिम्मेदार होते हैं। हम सभी यही सोचते हैं कि अपने घर और आस-पास की सफाई रखें लेकिन सफाई करने के बाद कूड़े-कचरे को इधर-उधर फेंक देते हैं। शिविर के सफल संचालन में शारीरिक प्रशिक्षु सरिता एवं हितेंद्र तथा स्वयंसेवक भास्कर, हरीश पाल, हर्षित, विशाल, तेजस्विनी, तनवी शर्मा विशाल कुमार, सेटू कुमार, तबिश, स्नेहा पांडे, फराज अहमद, अमन त्यागी तथा अजय कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

  राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन चलाया सफाई अभियान आज श्रीराम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय शिविर का आयोजन लक्ष्य गीत के माध्यम से गांव खेड़ी विरान बहादरपुर में किया गया। शिविर में लगभग 50 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया और गांव के मार्गो एवं रविदास मंदिर में साफ सफाई कर श्रमदान किया साथ ही स्वयं सेवकों ने गांव वालों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया और देशभक्ति गीत एवं एवं सफाई संबंधी नाटक प्रस्तुत किए।  शिविर में आज के मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ आदित्य गौतम जी रहे जिन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि म्ेेंल वद ब्समंदसपदमेे या साफ-सफाई ऐसी कोई बात नहीं है जो हमें किसी के कहने पर ही करना चाहिए। ये एक अच्छी आदत है और स्वस्थ बने रहने का एक मात्र तरीका है। स्वस्थ रहने के लिए सभी प्रकार की साफ-सफाई बहुत ही आवश्यक है जैसे व्यक्तिगत साफ-सफाई, अपने आस-पास की सफाई, वातावरण की सफाई, अपने घर के पालतू जानवरों की सफाई (स्कूल. कॉलेज, हॉस्पिटल इत्यादि) या अपने कार्य क्षेत्र की सफाई और आगे कहा कि हमें साफ-सफाई से जुड़ीं सभी बातों...