आत्मनिर्भर के बारे में हुई प्रधानाचार्य व कोतवाल से वार्ता, शूटिंग आज से शुरू
बुढ़ाना। हिंदी शार्ट फिल्म आत्मनिर्भर की शूटिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज शुक्रवार के दिन इस संबंध में बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल और आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अरुणा त्यागी से बात की गई। जिन्होंने फिल्म यूनिट को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आज फिर शूटिंग के लिए लोकेशन का चयन कर अंतिम रूप दिया गया। दूसरी और आज रिहर्सल के लिए बुढ़ाना पहुंची आर्टिस्ट शारदा कुमारी, मास्टर केवी और सुल्ताना मिर्जा आदि ने फिल्म के डायरेक्टर जीशान अहमद के समक्ष अपने डायलॉग सुनाये। यहां आये सभी कलाकारों से बार बार रीटेक ना कराने की बात फिल्म डायरेक्टर जीशान अहमद द्वारा कही गई। फिल्म की शूटिंग आज शनिवार की सुबह साढ़े 8 बजे शुरू कर दी जायेगी जोकि देर रात तक चलेगी। फिल्म के प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी ने बताया कि फिल्म को बनाने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री से रिलीज कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के शूटिंग के लिए जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का भी आत्मनिर्भर फिल्म की टीम को फुल सहयोग मिल रहा है। फिल्म में योगी सरकार के नारी शक्ति मिशन विषय को लिया गया है। जोकि बहुत अच्छा है।
Comments
Post a Comment