Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

देश की आजादी की लड़ाई में देवबंद के आजादी के मतवाले भी हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए

 देश की आजादी की लड़ाई में देवबंद के आजादी के मतवाले भी हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे। 1857 की क्रांति में सरजमीं ने देवबंद में ही फिरंगियों द्वारा उलेमा समेत 40 शूरवीरों को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था। अंग्रेजों के हथियार लूटने वाले एक गुरु शिष्य भी खुशी खुशी फांसी के फंदे पर लटक गए थे। देश की आजादी की लड़ाई में उलेमा और दारुल उलूम के योगदान को भी कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वर्ष 1857 में देश की आजादी के लिए क्रांति का बिगुल फूंका गया तो देवबंद के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सेदारी की। उलेमा ने आजादी के लिए न सिर्फ आंदोलन चलाए बल्कि अपनी जान भी न्योछावर कर बेमिसाल कुर्बानियां दी। मौलाना कासिम नानौतवी और मौलाना रशीद अहमद गंगोही के नेतृत्व में उलेमा के जत्थे ने शामली के मैदान में जंग लड़ी। इस जंग का उद्देश्य अंबाला से मेरठ और दिल्ली जाने वाली अंग्रेजों की रसद के रास्ते को खत्म करना था। इस लड़ाई में उलेमा ने अंग्रेजों को करारी शिकस्त देते हुए फतेह हासिल की। इस लड़ाई को इतिहास में शामली मार्का के नाम से जाना जाता है। इसके बाद उलेमा द्वारा वर्ष 1866 में देवबंद में दारुल उलूम की स...

मिशन शक्ति के दूसरे दिन महिला तस्करी जैसे मुद्दों पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 मिशन शक्ति के दूसरे दिन महिला तस्करी जैसे मुद्दों पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। आज शुक्रवार के दिन मिशन‌ शक्ति सेकेंड फेज के दूसरे दिन बाल श्रम, महिला, बाल तस्करी व भिक्षावृत्ति जैसे गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दों के विषय मे जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे अतिथियों ओम गिरि (अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढाना), मदन सिंह (वरिष्ठ उप निरीक्षक), जयवीर सिंह (प्रभारी पुलिस चौकी बुढ़ाना) और नरेश कुमार (उपनिरीक्षक कोतवाली बुढाना) द्वारा छात्राओं को बाल श्रम, महिला, बाल तस्करी और भिक्षावृत्ति के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपरोक्त विषयों से सम्बंधित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। जिसमे सफल छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर राजीव कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे डॉक्टर अरुणा त्यागी (प्रधानाचार्य) द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया गया। प्रमेश, मुकेश, रजनी, शिवराज सिंह, अर्चना, सुशील, राकेश व सचिन गोयल शामिल रहे।...

हिंदी शार्ट फिल्म आत्मनिर्भर की शूटिंग की सभी तैयारियां पूरी

 आत्मनिर्भर के बारे में हुई प्रधानाचार्य व कोतवाल से वार्ता, शूटिंग आज से शुरू बुढ़ाना। हिंदी शार्ट फिल्म आत्मनिर्भर की शूटिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज शुक्रवार के दिन इस संबंध में बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल और आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अरुणा त्यागी से बात की गई। जिन्होंने फिल्म यूनिट को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आज फिर शूटिंग के लिए लोकेशन का चयन कर अंतिम रूप दिया गया। दूसरी और आज रिहर्सल के लिए बुढ़ाना पहुंची आर्टिस्ट शारदा कुमारी, मास्टर केवी और सुल्ताना मिर्जा आदि ने फिल्म के डायरेक्टर जीशान अहमद के समक्ष अपने डायलॉग सुनाये। यहां आये सभी कलाकारों से बार बार रीटेक ना कराने की बात फिल्म डायरेक्टर जीशान अहमद द्वारा कही गई। फिल्म की शूटिंग आज शनिवार की सुबह साढ़े 8 बजे शुरू कर दी जायेगी जोकि देर रात तक चलेगी। फिल्म के प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी ने बताया कि फिल्म को बनाने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री से रिलीज कराया जायेगा।  उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के शूटिंग के लिए जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का भी आत्मनि...

पिता - पुत्र के रिश्ते में बनावट नही होती : विकास बालियान

 ' लफड़ा ' फ़िल्म में प्यार की सजा मौत ... पिता - पुत्र के रिश्ते में बनावट नही होती : विकास बालियान  दिल्ली । राजलक्ष्मी बैनर तले बनी फ़िल्म ' लफड़ा ' और यूट्यूब के ' धाकड़ वर्ल्ड ' चैनल पर रिलीज की गई। यह फिल्म कई प्रकार से दर्शकों को रोमांचित करती रही। फ़िल्म ने कभी गुदगुदाया गया तो दर्शकों की आंखे गीली भी हुई । फिल्म “लफड़ा” आखिरकार यूट्यूब पर प्रदर्शित हुई  आते ही उसने दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ कहानी से ऐसा जोड़ा के कई लोग फिल्म देखकर भावुक ही नही हुए बल्कि कई तो रोने भी लगे। अब तक प्रोडक्शन देखने वाले मोनू धनकड़ ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। उनके द्वारा की गई पागल की भूमिका बिल्कुल जीवंत है। उनके चेहरे के हाव भाव संवाद से दर्शक कई बार हिल जाता है। और अभिनेत्री के किरदार में पायल भी बेपनाह प्यार करती हैं लेकिन फ़िल्म में प्यार का मतलब धोखा नही प्यार दिखाया गया हैं । अभिनेत्री किरदार निभा रही रूबीना व अभिनेता का किरदार निभा रहे मोनू को देखते ही देखते आपस मे प्यार हो जाता हैं । जब परिजनों को इस बात का पता चलता हैं तो रुबीना को प्यार की सजा मौत मिलती हैं ।  आ...