बहुजन मुक्त्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिमांचल महासचिव ने मिलकर मलिन बस्तियों का दौरा किया*
*बहुजन मुक्त्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिमांचल महासचिव ने मिलकर मलिन बस्तियों का दौरा किया*
मेरठ;- बहुजन मुक्त्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी मौo कामिल एवं पश्चिमांचल प्रदेश महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने मेरठ दक्षिण विधानसभा के मलिन बस्तियों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की जन समस्याओं को सुन उन पर जल्द कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मौo कामिल ने मलिन बस्तियों में जाकर मुस्लिम बस्तियों में जाकर देखा और पाया कि लोग डाउन से तो लोगों के रोजगार खत्म है और रोजी रोटी कमाने के लिए बड़ी मुश्किल है का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बीजेपी विधायक की निंदा करते हुए कहा कि मलिन बस्तियों में बीजेपी सरकार खासकर मुस्लिम बस्तियों में एससी एसटी ओबीसी के लिए दिखावा करती है लेकिन कार्य नहीं करती है आज नाली सड़कें नहीं है डॉक्टर जाकिर हुसैन की कॉलोनी की कई सारी गलियों में दौरा किया शाहजहां कॉलोनी में दौरा किया लिसाड़ी गांव का दौरा किया और कई सारे अनेक गांवों में दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना और किसानों से बातचीत की मजदूर किसान का तो आज बीजेपी मानव दुश्मन बन कर काम कर रही है ऐसा लगता है कि SC.ST.OBC मुस्लिम सिख ईसाई के लिए यह नाग बन कर बैठी हुई है और चारों ओर से डसने पर लगी हुई है।
पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने कहा कि हमारे विधायक बीजेपी सरकार से तो है लेकिन लोगों को मोहब्बत करने का दिखावा बहुत अच्छे तरीके से कर लेते हैं लेकिन मलिन और मुस्लिम बस्तियों में एससी एसटी ओबीसी के लिए आज तक कोई कार्य देखने में नहीं आ रहा है आज चारों तड़पा सड़के टूटी हुई नालियां खड़ंजा टूटे हुए सड़के टूटी हुई पड़ी हुई हैं लेकिन कोई इसका हिमायती नहीं बन रहा है जबकि बहुजन मुक्त्ति पार्टी इस और लगातार लोगों की समस्याएं सुनकर उनकी परेशानियों में काम आने का काम कर रही है और जमीनी लड़ाई लड़ रही है आज बहुजन समाज के लिए कोई और पार्टी कार्य नहीं करती भी दिखाई दे रही है लेकिन चारों और दिखावे का काम चुनावी टाइम पर अन्य पार्टियां करती है दौरे में विधानसभा मेरठ दक्षिण के संगठन मंत्री अमजद अली जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह सुरेश वीर मलखान सिंह मेरठ उपाध्यक्ष डॉ खुर्शीद आलम मेरठ दक्षिण विधानसभा सचिव दीन मोहम्मद सलमानी सुरेश जाटव मलखान सिंह
अहमद आशीष आसिफ इकबाल अब्दुल हमीद दिलशाद मुस्तफा रिजवान अमजद अली जावेद आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment