Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

मिशन शक्ति अभियान’’ के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को आवंटित उचित दर दुकानों के नियुक्ति पत्र वितरण, राशन कार्ड वितरण एवं उज्जवला गुल्लक वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को आवंटित उचित दर दुकानों के नियुक्ति पत्र वितरण, राशन कार्ड वितरण एवं उज्जवला गुल्लक वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन -----------------------------------------------------------------     मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व एवं निर्देशन में ‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबन को बढावा देने हेतु स्वयं सहायता समूहों को आवंटित उचित दर दुकानों के नियुक्ति पत्र वितरण, राशन कार्ड वितरण एवं उज्जवला गुल्लक वितरण कार्यक्रम का आयोजन ‘‘मधुर मिलन पैलेस’’ मैरिज हाॅल, कूकड़ा चैराहा, निकट नवीन मण्डी स्थल कूकड़ा, मुजफ्फरनगर में किया गया। जिसमें मा0 श्री उमेश मलिक जी, विधायक विधानसभा क्षेत्र-बुढाना, श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0, जिलाधिकारी महोदया मुजफ्फरनगर, श्री आलोक यादव, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर एवं जिला पूर्ति अधिकारी श्री बीके शुक्ला एवं समस्त आपूर्ति स्टाॅफ तथा श्री अभिषेक कुमार, नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता...

मुफ्त में टीका देने का वादा भी हर खाते में पंद्रह लाख रुपए और करोड़ नौकरियां देने वाले वादे की तरह खुवाब

*मुफ्त में टीका देने का वादा भी हर खाते में पंद्रह लाख रुपए और करोड़ नौकरियां देने वाले वादे की तरह खुवाब ...!*   *बिहार की जनता कैसे करे भरोसा..?*     *विधानसभा चुनाव में अपने जनता वोट का करे सही इस्तेमाल...*   बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं की रैली और उनके अनोखे वादे बढ़ते जा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 28 अक्तूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को तीन चरणों में होने हैं, जिसका परिणाम 10 नवंबर को आना है। लिहाजा बिहार की हर राजनीतिक पार्टी जनता को लुभाने में लगी है। बिहार में इस बार जदयू और राजद में सीधी टक्कर है, जो पिछला चुनाव में साथ में लड़े थे। जाहिर है, यह चुनाव दोनों पार्टियों के लिए महत्त्वपूर्ण है।राजद नेता तेजस्वी यादव इस बार चुनाव में सरकार को बेरोजगारी, शिक्षा, गरीबी, पलायन, घोटाला, नौकरी और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने जैसे मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर जम कर बरस रहे हैं और उनकी चुनावी रैलियों में उमड़ती भीड़ को देख कर ऐसा लगता है कि इन सब मुद्दों पर जनता भी तेजस्वी यादव के साथ है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपनी चुना...

दिल्ली की प्रसिद्ध रामलीला 350 साल पहले शाहज़हां ने शाहजहानाबाद (पुरानी दिल्ली) में शुरू की

मुग़लों के वक़्त कैसे मनाया जाता था दशहरा.. मुग़ल बादशाह औरंगजेब को छोड़कर सारे मुग़ल बादशाहों ने हर हिंदुस्तानी त्योहार को धूमधाम से शाही अंदाज में मनाया करते थे जिसके शुरुआत अकबर ने की थी जो आखरी मुग़ल बादशाह बहादुर शाह जफर तक चलती रही।   मुग़ल दरबारी मुंशी फैजुद्दीन लिखते है दशहरे की सुबह बहादुरशाह ज़फ़र सबसे पहले किले की बालकनी से खड़े होकर नीलकण्ठ पक्षी देखते थे जो हिंदू धर्म के अनुसार दशहरे के दिन नीलकंठ देखना शुभ माना जाता है। फिर दोपहर होते ही किले से शाही सवारी निकलती थी जो किले के पीछे यमुना नदी के किनारे बने रामलीला स्टेज तक जाती थी।   इतिहासकार राना सफ़वी लिखती है दिल्ली की प्रसिद्ध रामलीला 350 साल पहले शाहज़हां ने शाहजहानाबाद (पुरानी दिल्ली) में शुरू की थी जो आज तक चली आ रही है।   दशहरे वाले दिन बादशाह अपने हाथों से नीलकण्ठ पक्षी उड़ाते और उसके बाद शाही रामलीला स्टेज पर रामचरित मानस का उर्दू और फ़ारसी में पाठ किया जाता था। अजमेरी गेट के पास एक शाहजी का तालाब था। जिसमे वनवास के दौरान राम लक्ष्मण सीता सरयू नदी पार करते थे।   लेकिन 1857 क्रांति के बाद बहादुर शाह ज़फ़र को ...