*थाना फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*
*शातिर चोर लुटेरे को किया गिरफ्तार*
सहारनपुर एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा एसपी ग्रामीण अशोक कुमार मीणा के दिशा - निर्देश में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो की धरपकड़ अभियान दौरान फतेपुर थानाध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन वस्तु व व्यक्ति की चैकिंग के दौरान रसूलपुर पुल देहरादून रोड प्लाई आँवर के पास एक अभियुक्त संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर सड़क पर भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस पार्टी द्वारा शक होने पर इसको पकडकर पूछताछ की गयी तो इसने अपना नाम पता- श्रवण उर्फ घोटा पुत्र शंकर निवासी- मौ 0 आर्दश कालोनी 23 बटालियन पी.ए.सी. के पीछे थाना सिविल लाईन जिला मुरादाबाद जताया और हडबडाने लगा तो तभी पुलिस पार्टी को शक हुआ तो पुलिस द्वारा इससे गहणता से पूछताछ की गयी तो बताया पिछले साल माह अगस्त 2019 में हमने एक व्यक्ति से कस्वा छुटमलपुर में बैंक ए.टी.एम. से पैसे निकालते वक्त रैकिंग करके एक व्यक्ति से मोबाईल फोन व 50000 रूपये नकद लूटे थे उसमें हमारे साथी पवन उर्फ पोनी व दिलीप उर्फ होलू पिछले करीब एक माह कस्बा छुटमलपुर में रैकिंग करने की लिए आये थे उनसे मेरा सम्पर्क नहीं हो रहा था उन्ही की तलाश में आज यहा आया हुआ था । पकड़ने के डर से हम लोग मौबाईल फोन नही रखते है । उक्त घटना की विवेचना थाने से ही उप निरी 0 दीपचन्द यादव द्वारा की जा रही है अभियुक्त धाना हाजा के मु 0 अ 0 स0-260 / 19 धारा 392 भादवि ० थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर में वांछित अपराधी है । अभियुक्त की जामा तलाशी से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर मय ? जिन्दा कारतूस ) बरामद हुआ है । यह अभियुक्त शातिर किस्म का सक्रिय चोर व लूटेरा अपराधी है जो अपने साथियों के साथ मिलकर अपने आर्थिक व भोतिक लाभ हेतू वाहन चोरी करके एवं अवैध हरियार रखकर लूटपाट करते है । इसने जनपद के अतिरिक्त गैर जनपद व गैर राज्य में चोरी व लूट जैसी संगीन घटना कारित की है । उपरोक्त अपराधी के ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15000 रूपये का ईनाम घोषित है । जिसका अनेक बडे शहरों में अपराधिक इतिहास है इसके खिलाफ लगभग 25 मुकदमा दर्ज है चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1- दीपचन्द एस आई,सिपाही पकंज कुमार,सचिन कुमार मौजूद रहे पूछताछ का विवरण पूछताछ करने पर बताया कि पिछले साल माह अगस्त 2010 में कस्बा छुटमलपुर में एक व्यक्ति की चैन ए.टी.एम से पैसे निकालते वक्त रेकिंग करके एक मोबाईल फोन व 50000 रुपये नकद लूटे थे । और अब भी हम लूट की नीयत से आए थे और पकड़े गए चोरों की इस गेम को पकड़े जाने से जहां आम जनता ने राहत की सांस ली है वहीं थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी का जलवा कायम है उन्होंने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि आरोपी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे जेल की सलाखों के पीछे होंगे
Comments
Post a Comment