श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 2 सितंबर 2020 को अपराधियों के विरुद्ध निम्न कार्रवाई की गई: -
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 2 सितंबर 2020 को अपराधियों के विरुद्ध निम्न कार्रवाई की गई: -
(1) अभियुक्त रवि पुत्र रणजीत निवासी झाडवन थाना तीतरों जनपद सहारनपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में अभियुक्त रवि के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 143 / 20 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
(2) अभियुक्त नाथीराम पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम झाड़वन थाना तीतरों जनपद सहारनपुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई जिस के संबंध में अभियुक्त नाथीराम के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या:- 142/20 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
(3) अभियुक्त परवेज पुत्र वादिल निवासी झाड़वन थाना तीतरों जनपद सहारनपुर के कब्जे से 3 किलो डोडा पाउडर बरामद किया गया जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या:- 144/2020 धारा 8 /15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है।
(4) अभियुक्त शहजाद पुत्र नासिर निवासी झाडवन थाना तीतरों जनपद सहारनपुर के कब्जे से 2.5 केजी डोडा पाउडर बरामद किया गया है जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या:- 145/20 धारा 8 /15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या :-132 / 20 धारा 452 323 325 504 506 आईपीसी में वांछित अभियुक्त परविंदर उर्फ छोटू पुत्र ओमपाल निवासी दूभर किशनपुर थाना तीतरों जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Comments
Post a Comment