अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एसडीएम बल्लबगढ़ के साथ बैठक की एसडीएम बल्लबगढ़ अपराजिता (आईएएस) ने कहा कि उपमंडल में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ाने से रोकने के लिए कारगर कदम उठाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन द्वारा आम जन को भागीदार बनाकर जन आन्दोलन के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा। एसडीएम ने अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई इसमें अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को खत्म करने के उद्देश्य से अपनी अपनी टीम के साथ जनपद में बढ़ते हुए वैश्विक महामारी कोरोना को पराजित करना ही मुख्य उद्देश्य है और सामाजिक संस्थाओं और युवाओं तथा अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करके सुझाव सांझा किए और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहा कोरोना संक्रमण बचाव जागरूकता अभियान के लिए वालंटियर तैयार करने बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये वालन्टियर लोगों को जागरूकता के साथ साथ कोविड-19 संक्रमण बचाव के लिए आम जनता को भागीदारी सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा ज...