Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

उत्तर प्रदेश मे ब्राह्मण समाज के लोगो की निर्मम हत्याओं के विरोध मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को मांग पत्र

उत्तर प्रदेश मे ब्राह्मण समाज के लोगो की निर्मम हत्याओं के विरोध मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को मांग पत्र मुज़फ्फरनगर के एडीएम आलोक कुमार जी द्वारा दिया जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश मे हो रहे ब्राम्हणो की हत्याओं की जांच हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा हो और पीड़ित परिवार को 20लाख रु की आर्थिक सहायता और आजीविका चलाने हेतु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाय ! शांति पूर्ण मांग रखना हमारा जन्मसिद्व मौलिक अधिकार अधिकार है लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व मे ज़ब नोएडा मे अपनी मांगो को लेकर डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे तो वहाँ पर तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने संविधान के विरुद्ध शांति पूर्ण समाज के ही समुदाय पर सत्ता की चमचा गिरी करते हुए रास्ट्रीय अध्यक्ष जी और अन्य से अवधृता से पेश आए और कुछ के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली और अन्य को वगैर वजह घरों पर दविस दी जैसे ये कोई आतंकवादी हो इस इंस्पेक्टर को तत्काल रूप से पद से मुक्त किया जाय मुख्य रूप से ज्ञापन देने वालों मे जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मुज़फ्फरनगर शैलेन्द्र गौतम. सहारनपुर मेरठ मण्डल प्रवहरी श्री सुबोध ...

सब पर्व से प्यारा पर्व है रक्षा बंधन का पर्व।

🌺🌺🌺रक्षाबंधन 🌺🌺🌺   सब पर्व से प्यारा पर्व है रक्षा बंधन का पर्व। जीवन भर साथ निभाना भाई भूल न जाना मनाना रक्षा बन्धन का पर्व। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई भाई बन आशीर्वाद देता रक्षा बंधन का पर्व। इस वर्ष बड़ा विशेष बन कर आया मनाये रक्षा बंधन का पर्व । मास्क लगाकर रहना भाई बहन कर रही निवेदन रक्षा बंधन का पर्व । सेनेटाईजर साथ में रखना समाजिक दूरी तभी सफल रक्षा बंधन का पर्व । घर के पकवान बहन बनाये भाई खाए और मुस्काये रक्षाबंधन का पर्व । अपने कर्तव्यों का पालन करना है देश की सेवा रक्षा बंधन का पर्व । लॉक डाऊन में राखी न बाँध पाये तो नाराज़ न भाई रक्षाबंधन का पर्व। कोरोना महामारी मिटाने बना भाई कोरोना योद्धा रक्षा बंधन का पर्व । करे दुआयें नजर उतारे जीवन हो खुशियो से भरा रक्षा बंधन का पर्व । रोचना तिलक आरती उतारे बहन उपहार मिले रक्षा बंधन का पर्व । जुग जुग जीये मोरा भैया कामना करे सबकी कृपा हो रक्षा बंधन का पर्व । भाई की कलाई में" रश्मि" ने प्यार की रेशम की डोर बाँधा रक्षाबंधन का पर्व  बहना हुई सौभग्यशाली भैया मिला गौरवशाली रक्षाबंधन का पर्व । शुभ कलाई ,शुभ राखी शुभ घड़ी आई सब मनाय...

कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए पांच योजनाएं शुरू........*

*कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए पांच योजनाएं शुरू........*     सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए पांच योजनाएं शुरू की है। योजनाओं में डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना, राजा हरिश्चन्द्र मृतक आर्थिक सहायता योजना, ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना तथा दत्तोपंत ठंेगडी मृतक अन्त्येष्टि सहायता योजना संचालित है। प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुनील भराला ने श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं के संबंध में सहारनपुर मण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत आद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मकारों से आॅनलाइन आवेदन फार्म प्राप्त कर संचालित योजनाओं में कर्मकारों को लाभ दिलाये जाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। उन्होंने योजनाओं का क्षेत्रवार लक्ष्य निर्धारण कर उसे पूरा कराने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। वर्तमान में परिषद द्वारा जो भावी योजनाएं संचालित की जायेंगी उन पर भी अ...

सिनेमा ख़ासतौर पर युवाओं के लिए मनोरंजन का सबसे बड़ा ज़रिया है।

सिनेमा ख़ासतौर पर युवाओं के लिए मनोरंजन का सबसे बड़ा ज़रिया है। सिनेमा ख़ासतौर पर युवाओं के लिए मनोरंजन का सबसे बड़ा ज़रिया है। समाजिक और ऐतिहासिक बेदारी से सजा धजा सिनेमा और समाज एक दूसरे के लिए  अनिवार्य हैं।युवा निर्देशक, संपादक, फिल्म निर्माता आदिल सईद ने कही।बहुत से टीवी धारावाहिकों और फिल्मों का निर्देशन और संपादन करने वाले आदिल सईद को उनके काम को देखते हुए बहुत से अवार्ड दिये जा चुके हैं । जिसमें लंदन एशिया अवार्ड, पाकिस्तान इंटरनेशनल फिल्मफेयर अवार्ड, लेक्स अवार्ड, पीआईएफएफ अवार्ड्स उल्लेखनीय हैं । आजमगढ़ के मशहूर इलाक़े से ताल्लुक़ रखने वाले आदिल सईद ने कहा कि आज़ादी से लेकर अब तक भारतीय फिल्मों की थीम और तकनीक बहुत ज़्यादा बदल गई है। आज, हमारी फिल्में तकनीकी रूप से पश्चिमी देशों में बनने वाली फिल्मों के साथ मुक़ाबला कर रही हैं, उन्होंने कहा। वर्तमान में, भारतीय सिनेमा का कारोबार सालाना 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है और यह 15 से 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। आदिल सईद ने कहा कि फिल्में समाज के बदलते मिजाज, पसंद और नापसंद को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। एक सवाल के जवाब में ...

परचम सोसायटी लिटरेरी क्लब उर्दू आंगन सहारनपुर की ओर से राष्ट्रीय वूमन वेब निशिस्त कराई गई।

  आज परचम सोसायटी लिटरेरी क्लब उर्दू आंगन सहारनपुर की ओर से राष्ट्रीय वूमन वेब निशिस्त कराई गई। जिसकी सदारत प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी हेड ऑफ उर्दू डिपार्टमेंट चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ ने की। उर्दू के जाने-माने स्कॉलर और पत्रकार डॉक्टर शाहिद जुबैरी ने इफतिताही कलमात  कहे कि जबान मां की आगोश में सीखी जाती है इसलिए जो महिलाएं किसी भी तरह से खिदमत अंजाम दे रही हैं मुबारकबाद की हकदार है । आज महिलाओं के इस ऑनलाइन  निशिस्त की कनवीनर  डॉक्टर कुदसिया   अंजुम है जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है । उन्होंने उर्दू  की तरक्की  के लिए कई सेमिनार भी कराये है । संचालन नुसरत परवीन ने किया । नशिस्त का आगाज करते हुए तलअत सरोहा सहारनपुर ने कुछ क्यों पढा़,  थी किस कदर शदीद ये मेहरो वफा की चोट सर बच गया मगर लगी दिल पर बला की चोट तलअत निगाहें नाज भी नाविक से कम नहीं देखो ना तुम भी आके दिले मुबतला की चोट शगुफ्ता मिज़ाज सहारनपुरी ने पढ़ा , मैं मोहब्बत हूं मोहब्बत से मोहब्बत करना मेरी चाहत से ना ताउम्र बगावत करना यूं ही शायद मेरी आंखों को करार आ जाए चाहती हूं तेरे चेहरे...