उद्वघाटन के बाद भी बुलंदशहर महोत्सव की तैयारियां अधूरी व्यवस्था बदहाल
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) जनपद के ऐतिहासिक मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन कछुवा चाल पर है। पांच दिन पूर्व मेले के उद्घाटन हो चुका है लेकिन अभी तक मेले में आने वाले लोगों को कोई सुविधा मयस्सर नहीं है। रास्तों में कीचड़ है और मैदान के चारों ओर अंधेरा पसरा है। गंदगी और जलभराव के कारण रास्ता बंद होने से दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं।
बता दें कि कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने बुलंदशहर महोत्सव का 6 मार्च को उद्घाटन किया था। इससे पूर्व जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियों के पूर्ण होने का दावा किया था। हालात यह हैं कि अभी तक मैदान के रास्ते तक नहीं बनाए गए। बारिश के पानी भरे होने के चलते जिला प्रशासन ने इन पर मिट्टी के ढेर तो लगवा दिया लेकिन इन्हें फैलाना भूल गए। मुख्य बाजार का रास्ता बंद होने से आसपास के दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। डीएम और एसएसपी के पंडाल के सिवा अभी तक सरकारी विभागों के पंडाल नहीं लगाए गए। उधर मेला परिसर स्थिति फ व्वारा भी बंद पड़ा हुआ है खुले हैं नाले और नालियां
लोगों की मानें तो बुलंदशहर महोत्सव मैदान में कई छोटी नालियां कालोनियों से निकलकर सडक़ किनारे बने नाले तक हैं। यहां मेले आयोजित होने पर इन नालियों को कवर नहीं किया गया है। मेले का लुत्फ उठाने के लिए यहां लोग परिवार और बच्चों के साथ आते हैं। इन नालियों की गहराई चार से पांच फि ट है जो खुली होने के कारण हादसों को न्यौता दे रही हैं 6& होमगार्ड के सहारे सुरक्षा पांच दिन बीत जाने के बाद भी मेले में पुलिस की ड्यूटी नहीं लगाई गई। जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं वह यहां रुक नहीं पाते। क्योंकि अभी तक पुलिस को भी इनके ठहरने और ड्यूटी चार्ट देखने की व्यवस्था नहीं की गई है।
Comments
Post a Comment