सिकन्द्राबाद की टाइल्स कंपनी में लगी आग सामान जलकर राख
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) सिकंदराबाद स्थित औद्योगिक क्षेत्र स्थित ओरियंट टाइल्स कंपनी में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ समय में ही भयंकर रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और कंपनी कर्मचारियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। कंपनी प्रबंधन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रबंधक यतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि करीब पौने दस बजे कंपनी में अचानक आग लग गई। आग कुछ समय में ही कंपनी के अन्य हिस्सों में भी फैल गई। कर्मचारियों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया और प्रबंधन को सूचना दी। इस बीच सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। घंटों की मेहनत के बाद दमकल व कंपनी के कर्मचारियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया लिया गया। भीषण आग लगने के कारण कचा और तैयार माल के साथ कीमती मशीनें भी खराब हो गई। प्रबंधक ने आग से करीब एक करोड़ बीस लाख का नुकसान होना बताया है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार अभी तक भी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।
Comments
Post a Comment