शिक्षा संस्कृति,मनोविज्ञान,शैक्षणिक मूल्यांकन आदि विषय पर छात्राओं को धयान देना चाहिए- सादिया शाहिद
-------------------
जलालाबाद।शामली।ज़ीशान काज़मी
*विष्णु मेमोरियल इंटर कॉलेज* में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बी एड प्रथम वर्ष की छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की*अध्यक्षता जनार्दन त्यागी ने की एवं संचालन अरुण कुमार ने किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद स्थित बी आर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी बी एड प्रथम वर्ष की छात्राओं का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विष्णु मेमोरियल इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमें छात्राओं ने योग्य शिक्षकों की देखरेख में बाल मनोविज्ञान के आधार पर कक्षाओं को नियंत्रित करने आदि विषयों पर ज्ञान देने में निपुणता के गुण परीक्षण आदि बारीकियों को भी सीखा। इस अवसर पर बीआर कालेज के चेयरमैन जनार्दन त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि *एक बच्चे के लिए उसके माता-पिता के बाद उसके गुरु का दर्जा होता है* एक टीचर ही बच्चे को वह सब कुछ सिखाता है जिसका वह हकदार होता है एक अध्यापक ही उसका वास्तविक पथ प्रदर्शक होता है गुरु से सीखे गए शिक्षा एवं संस्कार उसको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्रोत होती हैं एक शिक्षक होना किसी के लिए भी गर्व की बात होती है एक गुरु ही होता है जिसे समाज में सबसे अधिक सम्मानजनक दृष्टि से देखा जाता है ।
मधुर भाषी
परिश्रमी एवं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने वाली शिक्षिका सादिया शाहिद ने कहा कि भारत में शिक्षा के महत्व को समझाते हुए शिक्षण कार्य करने के लिए एक विशेष डिग्री हासिल करनी होती है जिसे बी एड कहा जाता है बी एड करने के लिए आपको शिक्षा ,संस्कृति और मानव मूल्य शैक्षणिक मनोविज्ञान शैक्षणिक मूल्यांकन शिक्षा दर्शन आदि विषयों पर ध्यान देना होगा आप बी.ऐड तो कर लेते हैं परंतु यदि आप शिक्षण कार्य के लिए तैयार हो जाते हैं तो यही बी. एड की डिग्री आपकी सफलता का सूत्र है इसलिए इस प्रशिक्षण में जो भी आपने सीखा उसको ध्यान पूर्वक अपने कर्तव्य के प्रति उसको निर्वाह किया जाना चाहिए। *प्रशिक्षण शिविर में बी आर कॉलेज के चेयरमैन जनार्दन त्यागी, अरुण कुमार ,प्रवीण कुमार ,निधि त्यागी ,सपना त्यागी सादिया शाहिद, गौरव शर्मा,अंज़र उस्मानी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बी एड की छात्राओं द्वारा विष्णु मेमोरियल इंटर कॉलेज के मैनेजर प्रिंसिपल एवं स्टाफ को उपहार भी भेंट किए गए कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया तथा प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
Comments
Post a Comment