शहर के जाम ने वाहनों की रोकी रफ्तार
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) कुछ दिन व्यवस्था ठीक रहने के बाद फिर से शहर जाम की जकड़ में रहने लगा है और रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण शहर में कई स्थानों पर जाम लगा, वहीं सोमवार को भी शहर में जाम की यही स्थिति दिखाई दी। जाम के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक से लग गए। हालांकि आए दिन शहर में लग रहे जाम की तरफ ध्यान नहीं है। वहीं कुछ दिन पहले जाम की व्यवस्था ठीक रखने के लिए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ट्रैफि क इंस्पेक्टर की तैनाती की थी लेकिन इस तैनाती का कोई असर नहीं हुआ है। जाम को लेकर लापरवाही लगातार बरकरार है।
-इन स्थानों पर लगा जाम
शिकारपुर रोड वैसे तो यहां पर हर दिन जाम रहता है। बाकी शहर का हाल कुछ दिन के लिए ठीक हुआ था लेकिन शिकारपुर रोड का नहीं हुआ। इसका कारण यहां पर सीवर की खुदाई और उल्टी सीधी दिशा में चलने वाले वाहन चालक है। यहां पर ई-रिक्शा चालक हो या फि र आटो चालक। वह बिना यातायात नियमों के वाहनों को दौड़ाते रहते हैं। इस रोड पर एक भी ट्रैफि क पुलिस नहीं दिखता है।
-रेलवे रोड
शहर के रेलवे रोड पर भी जाम की समस्या लगी रहती है जिसका मुख्य कारण चल रहे सीवर कार्य, इधर-उधर खड़े हुए ई-रिक्शा व दुकानदारों द्वारा लगाया गया अतिक्रमण को बताया जा रहा है। यहां पर भी पुलिस का कोई भी कर्मचारी यातायात सुदृढ़ बनाने के लिए मौजूद नहीं था।
-चादंपुर रोड
शहर के चांदपुर रोड पर जिलाधिकारी कार्यालय एसएसपी कार्यालय कचहरी आदि महत्वपूर्ण स्थान है। जहां पर पब्लिक का आना जाना लगा रहता है। जिस कारण यहां भी अक्सर जाम की समस्या बन जाती है। एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में जाम लगना नहीं चाहिए। अब हर रोड पर ट्रैफिक पुलिस को सुबह के समय ड्यूटी पर निकाला जाता है। यदि जाम लगा है तो इसे दिखवाया जाएगा। लापरवाही पर कार्रवाई भी की जाएगी।
Comments
Post a Comment