सडक़ हादसों में युवती की मौत आधा दर्जन घायल
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) ककोड़ रोड पर सडक़ पार कर रही मजूदर युवती को बारातियों की कार ने रौंद दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। उधर देर रात सडक़ हादसे में छह लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मेहताबनगर निवासी महेश अपने परिवार समेत ककोड़ रोड स्थित जौली गांव के पास भ_े पर काम करता है। बताया कि उसकी पुत्री रीता 20 वर्ष लकड़ी एकत्रित करने के बाद घर पर लौट रही थी। सडक़ पार करने के दौरान सिकंदराबाद से ककोड़ की ओर जा रही कार ने युवती को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार को छोडक़र चालक फ रार हो गया जबकि कार समेत उसमें सवार तीन बारातियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और गुस्साए ग्रामीणों ने कार को खाई में पलट दिया। पुलिस ने कार सवारों को हिरासत में लेकर ग्रामीणों को शांत किया। मृतका के पिता ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर रात दनकौर क्षेत्र के गांव डाढ़ा निवासी अनुज अपने दोस्त रिकू के साथ सिकंदराबाद से बाइक से घर लौट रहा था। दनकौर रोड स्थित निजामपुर के पास पीछे से कार ने टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने कार समेत दो लोगों को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया। खुर्जा रोड पर सिकंदराबाद से बाइक द्वारा लौट रहे गजेंद्र निवासी ग्राम आढ़ा और प्रशांत को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार घायल कर दिया। बाइपास मोड़ पर गड्ढे में गिरने से मुरादाबाद के पूरा गांव निवासी धर्मेंद्र व उसकी पत्नी धर्मवती घायल हो गई।
Comments
Post a Comment