पहासू में कोरोना से बचाव के लिए नौ कुंडीय यज्ञ का हुआ आयोजन
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) पहासू क्षेत्र के जनता इंटर कालेज में कोरोना से बचाव के लिए शांति कुंज ने 9 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों से हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने का अग्रह किया पहासू क्षेत्र के जनता इंटर कालेज में सुबह कोरोना से बचाव के लिए गायत्री परिवार के साधकों ने 9 कुंडीय यज्ञ में आहुतियां दीं। शांति कुंज के पहासू प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राघव ने कहा कि पूरा विश्व अब भारतीय संस्कृति और परंपरा का अनुसरण कर रहा है। लोग मांसाहार को छोडक़र शाकाहारी भोजन का प्रयोग करे तो कई बीमारियों से बचा गया है। इसी तरह कोरोना महामारी से बचने के लिए हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करना चाहिए। इससे संक्रमण से दूर रहा जा सके साथ ही उन्होंने स्वछता के प्रति सजग रहने व बाहर का खाना न खाने के लिए लोगों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर वीरेंद्र दीपचंद रामशरण हेमकिशोर मनोज यशपाल सिंह विनय गंगल विनोद कुमारी मालती देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment