मुसाफिरों का उमड़ा सैलाब बसों की संख्या रही कम
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) होली पर्व के मद्देनजर मुसाफि रों को परिवहन निगम ने बेहतर सुविधा देने की कार्ययोजना तैयार की थी लेकिन होली पर्व मनाने के बाद लौटने वाले मुसाफि रों की संख्या के आगे बसों की व्यवस्था कम नजर आयी। हालांकि सिकंदराबाद गाजियाबाद बुलंदशहर साहिबाबाद कौशांबी खुर्जा नरौरा हापुड़ डिपो की बसों का मुख्य संचालन दिल्ली से सिकंदराबाद होकर अलीगढ़ बदायूं एटा मैनपुरी आगरा कासगंज आदि के लिए किया गया था। वहीं बसों के फूल होने के चलते घंटों मुसाफि रों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए इंतजार करना पड़ा तथा बसों की कमी को लेकर मारामारी मचती रही और मुसाफिरों ने बसों के साथ-साथ डग्गेमार वाहन का भी प्रयोग किया।
Comments
Post a Comment