कोरोना वायरस के चलते लोगों ने किया होली खेलने से परहेज
बुलंदशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) चीन के बार भारत में आए कोरोना वायरस के भय के चलते कुछ लोगों ने होली खेलने से परहेज भी किया जिसके चलते कई जगह पर होली के पर्व पर लोग मॉस्क व हाथों में ग्लैव्स लगाए हुए भी दिखे तो कईयों ने रंग तक नहीं लगाया तथा कुछ लोगों ने होली पर्व की बधाई गले व हाथ न मिलाकर बल्कि हाथ जोडक़र होली की बधाई दी। जिसके चलते होली पर्व का त्यौहार इस वर्ष कुछ फीका भी रहा ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को भी मनाई होली
वैसे तो होली पर्व की मस्ती लोगों में आठ दिनों तक रहती है लेकिन मंहगाई की मार के चलते होली पर्व मंगलवार की दोपहर को ही समाप्त हो गया लेकिन ग्रामीण इलाकों में बुधवार को दोपहर भी होली का धमाल देखने को मिला। जहां महिलाएं अपने देवर जेठ व रिश्तेदारों पर रंग डालते हुए नजर आईं। जिसको देख हर कोई बस यहीं कहता हुआ नजर आया बुरा न मानों भाई होली है और होली अभी पूरे आठ दिन तक चलेगी
Comments
Post a Comment