खोली धाम राजस्थान को दर्शन करने जा रहे भक्तो का हुआ एक्सीडेंट खडे ट्रक में ड्राइवर ने ठोकी गाडी
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह) तहसील सिकन्दराबाद में सिरोधन रोड पर नया गांव निवासी कुछ भक्त लोग आज दि0-11/03/2020 की सुबह बाबा मोहन राम खोली धाम राजस्थान को दर्शन करने पिकप गाडी से जा रहे थे एक भक्त वचन सिंह के अनुसार बताया कि हम 30 लोग आज सुबह सात बजे के लगभग बाबा मोहन राम काली खोली धाम राजस्थान को बाबा के दर्शन करने जा रहे थे। हमारे महिंद्रा पिकप गाडी के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी ओर गाडी को खुब तेज दौडा रहा था हमने मना करने पर भी वह नहीं माना ओर सिरोधन मोड नये हाईवे पर एक खडे ट्रक में गाडी को ठोक दिया जिस कारण सब लोग जख्मी हो गये हैं और कुछ लोग ज्यादा गंभीर रुप से घायल हो गये हैं जख्मी लोगों को पुलिस व स्थानीय लोगों एंव रिश्तेदारो ने निजी हास्पिटल यशराज दीक्षित एंव सरकारी में भर्ती कराया गया है
Comments
Post a Comment