करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) दौलतपुर गांव में एक युवक की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है ग्रामीणों के मुताबिक अलीगढ़ के मोहल्ला गोविदनगर निवासी विशाल 18 वर्ष पुत्र हरी सिंह शनिवार को अपनी बुआ के यहां दौलतपुर गांव आया था। सुबह विशाल घर की छत पर घूमने चला गया। जहां वह बिजली के तार की चपेट में आ गया। घायल विशाल को परिजन उपचार के लिए दानपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि विद्युत लाइन घर के पास होकर गुजर रही थी। जिससे विशाल का सिर छू गया। उधर ग्रामीणों की सूचना पर चौकी दौलतपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। फिलहाल एकाएक हुई इस घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लाइन हटवाने की मांग की है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को तीन दिन में समस्या समाधान का अश्वासन दिया है।
Comments
Post a Comment