*जमके बजा डीजे शराब के नशे में झूमें पुलिसकर्मी*
बुलंदशहर.(राजेन्द्र सिंह/रिशू कुमार) शिकारपुर कोतवाली में जमकर बजा डीजे शराब के नशे में झूमे कोतवाली के पुलिसकर्मी व सभासद तब की गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस स्टाफ में होली मनाने पर अति पावन दी थी उसके बावजूद भी जमकर बजा डीजे डीजे की ताल पर झूमें पुलिसकर्मी तब कि पुलिसकर्मी शराब पीकर डीजे पर डांस करते नजर आए तो पुरानी बात याद आ गई पिछले वर्ष निम्न गांव में डीजे को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसमें यूपी 112 नम्बर निम्न गांवों से दर्जनों व्यक्तियों को कोतवाली शिकारपुर लाई थी शिकारपुर पुलिस जमकर डीजे पर झूमती नजर आई और जोगीरा सारारार कि गूंज से शिकारपुर कोतवाली पर जामबाड़ा लग गया लोगों में चर्चा कि पुलिसकर्मियों ने तो होली कपड़े उतार कर खेलीं है
Comments
Post a Comment