जलालाबाद की, हक एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी सहित समाज सेवियो ने गरीबो में बांटी राशन किट
जलालाबाद, शामली( ज़ीशान काज़मी)
कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लोग डाउन के चलते कस्बे की समाजसेवी संस्थाओं ने गरीबों की मदद के लिए आगे आकर मदद करने का काम शुरू कर दिया है गरीबों को खाने-पीने का राशन उनके घर घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है कस्बे की हक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने रोज़ की दिहाड़ी, मजदूर ,गरीब परिवारों को राशन उनके घर घर तक पहुंचाया सोसायटी के सचिव सैयद वजाहत ने बताया कि हमने मुस्तहिक़ लोगों को चिन्हित किया फिर उनके घर घर जाकर दो या तीन सदस्यों ने राशन दिया यह सिलसिला विगत चार-पांच दिनों से चल रहा है उन्होंने कहा यह संस्था जनहित में अपने फर्ज को बखूबी अंजाम देती रही है गरीब बच्चों को निशुल्क पुस्तकों गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में मदद करने का काम करती रही है । उन्होंने कहा आज कोरोनावायरस में हम भारतीयों का फर्ज है कि आगे आकर इमदाद की जाए उन्होंने कहा जब तक लोक डाउन के हालात रहेंगे लोगो की मदद का सिलसिला जारी रहेगा।जल्दी ही इसमें दवाइयों का भी इंतजाम करके दवाइयां भी बांटी जाएगी । उन्होंने कस्बा वासियो से अपील की है कि शासन प्रशासन की उस अपील पर अमल किया जाना चाहिए ,घर पर रहे सुरक्षित रहे, कोई भी बाहर न निकले, ।इस मौके पर हाजी वली उल्ला खान, फैज़ शेरवानी , ज़े,फर्रुख, मुसद्दीक़ अली, शेरवानी, जेड अब्बासी,चौधरी फरीद , आदि ने सहयोग किया ।संस्था के सचिव सैयद वजाहतने कहा वैसे तो गरीबों का हक है कि उनकी वक्त वक्त पर मदद की जाती रहनी चाहिए, लेकिन लोक डाउन हालात के मद्देनजर हमारी और अहम जिम्मेदारी बन जाती है कि हम ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आएं जो की इमदाद के मुस्तक हैं इनके परिवार में खाने पीने की चीजें नहीं है उनको खाना पहुंचाया जाना चाहिए। लुहारी दरवाज़ा,बाजार में डॉ अनिल के नेतृत्व में दिहाड़ी मजदूर व जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित की गई यहां पर फाजिल राय डॉ अनिल मोहम्मद फारूक मोहम्मद अनस अहमद शाह, सोनू शर्मा, फैसल मलक शमशाद चौधरी आदि का सहयोग रहा वहीं दूसरी तरफ जलालाबाद के एक और व्हाट्सएप ग्रुप हमारा गुलशन जिसमें सभी सदस्यों से कोरोना रिलीफ फंड में चंदा इकट्ठा करने की तैयारी शुरू की गई थी । कोई भूका न रहे,जिसका उद्देश्य गरीब लोगों को खाद्य सामग्री उनके घर घर तक पहुंचाना है ग्रुप के एडमिन डॉ सऊद हसन ने बताया चंदा इकट्ठा हो चुका है,टीम गठित की जा रही है,खाद्य सामग्री खरीदी जा रही है पुर ज़ोर,तैयारी की जा रही है आजकल में ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए दो या तीन सदस्य पात्र लोगों को उनके घर घर तक राशन किट देने का कार्य किया जाएगा इस अवसर पर सभी समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुख लोगों एवं समाजसेवियों ने प्रशासन की अपील को दोहराते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले शासन-प्रशासन आपकी हर परेशानी में साथ खड़ा है आपको हर सुविधा घर पर ही प्रदान की जाएगी कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर निकले।
Comments
Post a Comment