जलालाबाद बना रहा है एकता भाईचारा,शांति का प्रतीक,कायम रहेगी यह ऐतिहासिक परम्परा-- वजाहत मियां
-----------------
जलालाबाद। शामली(ज़ीशान काज़मी।
नगर की सामाजिक संस्था,हक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सचिव वजाहत मियां ने होली के शुभ अवसर पर देशवासियो को हार्दिक शुभकामनाये देते हुए बताया कि हमारा कस्बा ऐतिहासिक कस्बा है,यह कि एकता भाईचारा,प्रेमसोहर्द, अनूठी मिसाल अपने दामन में समेटे हुए है।जिस पर हम कस्बावासियो को गौरव है।उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,,हमारा देश विभिन्न जातियों धर्मो से भरा गुलदस्ता है। यहाँ हर त्यौहार हर धर्म के लोग आपस मे मिलजुल कर मनाते है यही हमारे देश की पौराणिक संस्कृति है।इस संस्कृति को हम कस्बा वासी एवम क्षेत्र वासी बादस्तूर कायम किये हुए है। संस्था के अध्यक्ष मौलाना वाकिफ ,सचिव वजाहत मिया ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज मे भाईचारा,प्रेमसोहर्द एकता को बल देना है। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, स्वास्थ्य,पर्यावरण,महिलाओ में शिक्षा के प्रति जागरूकता आदि विषयों पर समय समय पर गोष्ठिओ का आयोजन कराती रहती है।उन्होंने कहा कि,देश के किसी भी कोने पर पनपी हिंसा या अफ़वाह को कस्बा एवम क्षेत्र वासियो ने कभी भी बढ़ावा, बढ़ने नही दिया।तथा हमेशा प्रशासन को शांति एवं सौहार्द बरतने,कायम रखने में,भरपूर सहयोग किया ।यह सिलसिला आगे भी बरकरार रहेगा। एकता भाईचारा,आपसी प्रेम सौहार्द शान्ति का प्रतीक रहा है,यह कस्बे की ऐतिहासिक परम्परा हमेशा कायम रही है और रहेगी,।यह सरज़मीं ऋषि मुनियों,बुजुर्गो की सरजमीं रही है उनकी शिक्षाएं, संस्कार हम कस्बा एवम क्षेत्र वासियो के लिए मार्गदर्शन,प्रेरणास्रोत है जिसेआज भी कस्बा वासी पालन करने के लिए वचनबद्ध है।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment