होली पर दिखा भाईचारा, रंग गुलाल लगा बोले हैप्पी होली
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) होली पर्व को शांति व भाईचारे के साथ मानने के लिए जहां प्रशासन अपना ऐडी चोटी का जोर लगा रहा था वहीं सोमवार को होलिका दहन के बाद लोगों ने एक दूसरे को जौ की बाली देकर, गले लगकर होली पर्व की बधाई दी। तो नन्ने मुन्ने ब"ाों ने होलिका दहन से ही एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली का धमाल मचाना शुरू कर दिया और बड़ों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं मंगलवार की सुबह ही ब"ाों से लेकर युवाओं में होली पर्व का खुमार देखने को मिला और ब"ाों व युवाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का धमाल मचाया। महिलाओं-युवतियों ने भी होली पर्व पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी और डीजे पर बज रहे होली के गानों पर भी थिरकीं। हालांकि सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार की देर शाम से ही एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस बल नगर के मुख्य मार्गो चौराहों व धार्मिक स्थलों भी तैनात रहा।
बचों पर छाई होली की खुमारी बड़े ने मचाया होली का धमाल
रंगों के त्योहार होली के चलते सुबह से ही बचों में होली की खुमारी छा गई है। बचे ने आपस में एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया तो युवा भी रंग में सराबोर नजर आए। मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर जहां बचे दोपहर तक टोली बनाकर रंग के हुड़दंग में शामिल रहे वहीं दोपहर के बाद व्यापारियों समाजसेवियों राजनैतिकदलों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने होली पर्व पर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का धमाल मचाया और डीजे पर बज रहे होली गानों पर जमकर थिरकते नजर आए और देर शाम तक जगह-जगह होली की खुमार के चलते हर कोई व्यक्ति होली रंग के सराबोर दिखा।
Comments
Post a Comment