डिवाइडर से टकराई कार दो घायल
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) गुलावठी नगर स्थित शहीद स्मारक के पास बने डिवाइडर से अचानक कार टकरा गई और कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलावठी नगर स्थित शहीद स्मारक के समीप रात करीब 9 बजे एक आईटेन कार तेज गति से आ रही थी कि अचानक कार का संतुलन बिगड गया और कार डिवाइडर से टकरा गई और कार में सवार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एकत्रित हुए लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। लोगों की मानें तो गाड़ी चालक गुलावठी नगर के राष्ट्रीय बजरंग दल के हिन्दू केंद्र के अध्यक्ष कृष्णा कुमार शास्त्री होने वाले साले है। वह अपने साथी के साथ गुलावठी के लिए आ रहे थे लेकिन हादसे के शिकार हो गए। हालांकि घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है जहां उनकी हालात में सुधार बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment