डिबाई तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
डिबाई तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
ज्ञापन के दौरान किसान व अधिकारियों में हुई तीखी नोकझोंक
गुस्साए किसानों ने तहसील गेट पर ताला जड़ने का किया प्रयास एसडीएम खबर सुनकर पहुँचे किसानों के बीच ज्ञापन लेने किसानों ने तहसीलदार को नही दिया ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन देने पर अड़े किसान नेता
बुलंदशहर.(डीके निगम/राजेन्द्र सिंह) डिबाई तहसील प्रांगण मे भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज सोमवार को डिबाई तहसील में एक धरना दिया गया तथा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
लगभग 2 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री से पीड़ित किसानों को 25000 रुपए प्रति बीघा मुआवजा देने की मांग की गई। किसानों से ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार डिबाई ने किसानों को समझाते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी गांव का सर्वे किया जा रहा है तथा डाटा एकत्रित कर शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान कराया जाएगा ।
आक्रोशित किसानों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की बात कहकर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन देने से मना कर दिया इसके बाद किसानों ने तहसील परिसर का मुख्य गेट बंद करते हुए गेट पर ही धरने पर बैठ गए तत्पश्चात एसडीएम व अन्य अधिकारीगण मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया तथा किसानों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही तब कहीं जाकर लोग धरने से उठे ।
किसान नेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों की 100% फसलें नष्ट हो गई है आर्थिक तंगी के कारण किसानों के सामने आत्महत्या जैसे कदम उठाने की नौबत आ गई है ऐसी स्थिति में किसानों के आंसू पहुंचकर सरकार को अन्नदाता की मदद करनी चाहिए ।
बता दें कि पिछले दिनों क्षेत्र के कई गांव में बेमौसम मूसलाधार वर्षा एवं ओलावृष्टि से किसानों की अधिकांश फसल नष्ट हो गई हैं प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र सिंह प्रदेश सचिव विट्टी गौड मंडल उपाध्यक्ष संजय शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष आमिर खा गजेंद्र शर्मा रामजीलाल टीकम सिंह जगदीश चौहान मोहर सिंह परमार यश माहेश्वरी प्रवीन राघव गजेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment