चोरी की बाइक सहित एक चोर गिरफ्तार
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर को चोरी की 1 मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात्रि में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मामन नहर पुल से एक अभियुक्त को चोरी की एक डिस्कवर मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है जिसके द्वारा चोरी की गयी मोटर साईकिल को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्त द्वारा 10 मार्च 2020 को उक्त मोटर साईकल को पचपेड़ मेरठ के एक भट्टे से चोरी किया था जिनके सम्बन्ध में थाना भावनपुर जपनद मेरठ पर धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त उक्त मोटर साईकिल को अलीगढ़ बेचने के उद्देश्य से जा रहा था। यह जानकारी देते हुए कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम राहुल उर्फ रोहित पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम चाकला थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर बताया है।
Comments
Post a Comment