बुगरासी क्षेत्र भगवानपुर में होली पर श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी
बुलंदशहर.(राजेन्द्र सिंह/कृष्णा कुमार) बुगरासी क्षेत्र भगवानपुर घाट पर हजारों भक्तों ने होली पूर्णिमा पर श्रद्धा की डुबकी लगाई बुगरासी क्षेत्र के दर्जनों गांव किसौला धनिया बली माकड़ी बरहाना हाजीपुर जलालपुर सुलैला बरहाना चंदयाना बुकलाना निजामपुर बनभौरा दर्जनों गावों से हजारों की संख्या में लोग गंगा स्नान कर मैया को मनाते हैं गंगा स्नान मेले में मल्लाऔऔर पुलिस की भूमिका रहती है कोई भक्त ज्यादा ज्यादा जल न जाए आवश्यकता पड़ने पर गोताखोरों को भी बुलाया जाता है सभी गांव में शाम को होलिका दहन होता है भक्तों गंगा जी नहाकर सभी भक्तों पूजा अधिकार शाम में होलिका दहन होता है बुगरासी चामुंडा मंदिर के शास्त्री ने शाम को रात्रि 9:00 बजे होलिका दहन मुहूर्त निकाला है भक्तों के बाल भूनकर एक दूसरे के गले मिलते हैं और अगले दिन रंग का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है ।
Comments
Post a Comment