भोपाल की जिज्ञासा समिति द्वारा साहित्य सेवा में योगदान देने वालो को शानदार कार्यक्रम में किया गया सम्मानित।
भोपाल की जिज्ञासा समिति द्वारा साहित्य सेवा में योगदान देने वालो को शानदार कार्यक्रम में किया गया सम्मानित।
------------------
जलालाबाद।शामली।ज़ीशान काज़मी।
भोपाल शहर की जिज्ञासा समिति द्वारा एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें, सांसदों,कवियों,
समाजसेवियों ,साहित्य कला में योगदान देने वालो को प्रशस्ति पत्र,आदि देकर सम्मानित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,भोपाल शहर की समाजसेवी संस्था, जिज्ञासा समिति द्वारा एक शानदार कार्यक्रम मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के जन्म दिन के उपलक्ष में आयोजित कृतज्ञता दिवस का आयोजन किया गया।इसी अवसर पर शानदार मुशायरे व कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया किया गया। मुशायरे की सदारत डॉ यूनुस फरहत ने की जबकि निज़ामत के फ़राएज़ बद्र वास्ती ने अंजाम दिए ।कार्यक्रम में सांसदों,कवियों, साहित्य सेवा में योगदान देने वालो को सम्मानित किया गया।इसी कड़ी में भोपाल शहर की मारूफ़ शख्सियात का सम्मान किया गया जिनमें डॉक्टर यूनुस फरहत डॉक्टर गोकुल सोनी
मालिक नवेद
जलाल मैकश
मोहन तिवारी
बद्र वस्ती
आरिफ अली आरिफ
परवीन सबा
डॉक्टर अम्बर आबिद
खादिम अली खादिम
का सम्मान किया गया।
शायरा डॉ अम्बर आबिद जिन्होंने साहित्य कला क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया,जिज्ञासा समिति के शानदार कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री पी. सी. शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे जिज्ञासा समिति के पदाधिकारियों द्वारा अगन्तुंको का ह्रदय मन से आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment