बंद मकान का ताला तोडक़र जेवरात चोरी
बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह-जेपी गुप्ता) खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला चंद्रलोक में बंद मकान का ताला तोडक़र चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। वारदात के समय पीडि़त परिवार पड़ोस में गया हुआ था। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक निवासी रामवीर सिंह पुत्र हीरालाल ने बताया कि रात वह परिवार के साथ पड़ोसी के यहां गुजिया बनवाने गया था। देरी होने के कारण वह और उनके परिवार के सदस्य वहीं पर सो गए। इसी दौरान देर रात किसी समय चोरों ने उनके मकान पर धावा बोल दिया। चोर मकान का ताला तोडक़र अंदर घुस गए। जिसके बाद चोरों ने मकान से &0 हजार रुपए नगद दो सोने की अंगूठी एक जोड़ी पाजेब एक सोने की चेन और लैपटॉप समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। सुबह जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। शोर शराबा सुनकर मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। वहीं पुलिसकर्मी भी मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने मौके पर जांच-पड़ताल की। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने उसे जांच के मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Comments
Post a Comment