आम आदमी पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज स्याना टीम ने थाना खानपुर पर थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अखलेश पाठक को ज्ञापन दिया
आम आदमी पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज स्याना टीम ने थाना खानपुर पर थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अखलेश पाठक को ज्ञापन दिया
बुलंदशहर.(दिनेश चंद) आम आदमी पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज स्याना टीम ने थाना खानपुर पर थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अखलेश पाठक को ज्ञापन दिया और मांग की कि तूफान से गेहूं आलू गन्ना की पचास फीसदी फसल तबाह हो गई है राज्य सरकार बरबाद फसल का आंकलन कर किसान को मुआवजा दे और आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेज दिया जाय और किसान को बरबाद होने से बचाया जाए इस अवसर पर अमरपुर प्रधान बबलू जी खानपुर कौमी एकता के सदर जावेद खान कनौना सोसायटी के अध्यक्ष श्री बिल्लू चौधरी मीडिया प्रभारी दुष्यंत कुमार युवराज सिंह मैहरू नम्बरदार रूप चंद लवकेश कुमार मुकेश कुमार शाहिद खां राकेश राना छुट्टन गुप्ता दानिश खान और पार्टी के खानपुर अध्यक्ष निजाम बर्नी मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment