आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी जी और राष्ट्रपति जी ने तमाम महिलाओं को सम्मानित किया बहुत ही सम्मान की बात है
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी जी और राष्ट्रपति जी ने तमाम महिलाओं को सम्मानित किया बहुत ही सम्मान की बात है deepika sharma महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की कयावद चल रही है इसी कड़ी में भारत की आधी आबादी की एक चौथाई महिलाएं 128 जिलों के लगातार धरने पर 2 महीने से बैठकर अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं मैं आज उनके जज्बे को उनके धैर्य को हम सलाम करते हैं जो महिलाएं अपने घर को संभालती थी घर से बाहर नहीं निकलती थी तो आज वह अपने परिवार और पूर्वजों की लड़ाई लड़ रही हैं मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहती हूं, माननीय प्रधानमंत्री जी कुछ तो शर्म करो आज नारी दिवस पर इन नारियों का सम्मान तो कर दिया होता सिर्फ दो शब्द कहकर कि आप मेरे अपने हैं आप पराये नहीं शायद इन्हें लगता कि हमारे देश के प्रधानमंत्री हम लोगों के लिए चिंतन और मनन कर रहे हैं लेकिन आपने ऐसा नहीं किया शायद इसलिए कहीं लोग मुझे एक कौम के आगे झुका हुआ और बौना न साबित कर दें और दूसरी कौम का वोट भी हाथ से ना निकल जाए जबकि इतिहास गवाह है कभी भी किसी प्रधानमंत्री ने ऐसी स्थिति देश में आने ही नहीं दिया सबके विकास के लिए समान विचारधारा रखते हुए देश को प्रगतिशील बनाए रखा लेकिन आज आपने देश को ऐसे चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया जहां से देश यह डूबती नाव की तरह डगमगा रहा है फिर भी आप का विवेक काम नहीं कर रहा है शर्म की बात है एवं महिलाएं खेती किसानी मजदूरी से लेकर नासा तक कभी पन्नाधाय कभी जीजाबाई कभी बेगम हजरत कभी रजिया सुल्तान, तो कभी रानी लक्ष्मीबाई बन कर देश का मान बढ़ाने वाली नारियों का नारी दिवस पर भी आप सम्मान नहीं कर पाए बल्कि उनके धरना देने के लेकर भ्रांतियां फैला दें उनके मनोबल को भी तोड़ने की नाकाम कोशिश लगातार आप और आपकी सरकार प्रयास कर रही है आप की सरकार है मानो या ना मानो जिस हिंदुस्तान की धरती पर आप ने जन्म लिया इसी धरती पर ये भी लिया है जो तेवर आपका है उससे कम तेवर इनका नहीं है विश्वास ना हो इतिहास पलट कर देख लो आपके जनसंघ मैं भारतीय जनमानस के साथ गद्दारी की बू आ रही होगी अभी समय है संभाल लीजिए नहीं तो देश में संघ और भाजपा के खिलाफ बगावत की रणनीति भी तैयार हो जाएगी मुझे तो लगता है भाजपा के ताबूत में अदानी और अंबानी जैसे धनकुबेर ओं के साथ मिलकर आखिरी कील ठोक रहे जो इस देश के जनमानस के लिए बहुत अच्छा संदेश है क्योंकि अंधभक्त गुलाम हिंदू भी जागने लगा है
Deepika sharma
Comments
Post a Comment