Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

कांग्रेस महासचिव दीपा शर्मा ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोराना वायरस से लड़ने के लिए जो आपकी सरकार की ओर से घोषित 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन हुआ है उसका हम समर्थन करते हैं.

कांग्रेस महासचिव दीपा शर्मा ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोराना वायरस से लड़ने के लिए जो आपकी सरकार की ओर से घोषित 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन हुआ है उसका हम समर्थन करते हैं. भारतीय नागरिक होने के नाते मैं विश्वास दिलाती हूं कि इस महामारी को रोकने के लिए उठाए गए हर कदम में हम सरकार को अपना पूरा सहयोग देंगे.'' इसके साथ ही कांग्रेस की महा सचिव दीपा शर्मा ने सरकार को कुछ सुझाव भी दिए. उन्होंने कहा,'' केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. जिसमें हमारे डॉक्टर्स, नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की जरूरतें भी शामिल हैं.'' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, '' मैं एक बार फिर हमारे डॉक्टर्स, नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्शन उपकरण जैसे एन-95 मास्क एवं हजमत सूट दिए जाने पर बल देती हूं और जिन स्थानों पर निकट भविष्य में इस महामारी के सबसे ज्यादा फैलने के आसार हो वहां पर केंद्र सरकार को फौरन अस्थायी अस्पताल की सुविधाओं का निर्माण शुरू करना चाहिए, जिनमें बड़ी संख्य...

जलालाबाद की, हक एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी सहित समाज सेवियो ने गरीबो में बांटी राशन किट

जलालाबाद की, हक एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी सहित समाज सेवियो ने गरीबो में बांटी राशन किट जलालाबाद, शामली( ज़ीशान काज़मी)   कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लोग डाउन के चलते कस्बे की समाजसेवी संस्थाओं ने गरीबों की मदद के लिए आगे आकर मदद करने का काम शुरू कर दिया है गरीबों को खाने-पीने का राशन उनके घर घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है कस्बे की हक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने  रोज़ की दिहाड़ी, मजदूर ,गरीब परिवारों को राशन उनके घर घर तक पहुंचाया सोसायटी के सचिव सैयद वजाहत ने बताया कि हमने मुस्तहिक़ लोगों को चिन्हित किया फिर उनके घर घर जाकर दो या तीन सदस्यों ने राशन दिया यह सिलसिला विगत चार-पांच दिनों से चल रहा है उन्होंने कहा यह संस्था जनहित में अपने फर्ज को बखूबी अंजाम देती रही है गरीब बच्चों को निशुल्क पुस्तकों गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में मदद करने का काम करती रही है । उन्होंने कहा आज कोरोनावायरस में हम भारतीयों का फर्ज है कि आगे आकर  इमदाद की जाए उन्होंने कहा जब तक  लोक डाउन के हालात रहेंगे  लोगो की मदद का सिलसिला जारी रहेगा।जल्दी ही इसमे...

आम आदमी पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज स्याना टीम ने थाना खानपुर पर थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अखलेश पाठक को ज्ञापन दिया

आम आदमी पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज स्याना टीम ने थाना खानपुर पर थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अखलेश पाठक को ज्ञापन दिया     बुलंदशहर.(दिनेश चंद) आम आदमी पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज स्याना टीम ने थाना खानपुर पर थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अखलेश पाठक को ज्ञापन दिया और मांग की कि तूफान से गेहूं आलू गन्ना की पचास फीसदी फसल तबाह हो गई है  राज्य सरकार ‌बरबाद फसल का आंकलन कर किसान को मुआवजा दे और आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेज दिया जाय और किसान को ‌बरबाद होने से बचाया जाए इस अवसर पर अमरपुर प्रधान बबलू जी खानपुर कौमी‌ एकता के सदर जावेद खान कनौना सोसायटी के अध्यक्ष श्री बिल्लू चौधरी मीडिया प्रभारी दुष्यंत कुमार युवराज सिंह मैहरू नम्बरदार रूप चंद लवकेश कुमार मुकेश कुमार शाहिद खां राकेश राना छुट्टन गुप्ता दानिश खान और पार्टी के खानपुर अध्यक्ष निजाम बर्नी मौजूद रहे ।

एवरेस्ट-सपनों की उड़ान सिफर से शिखर तक के लिए बुलन्दशहर डीएम को मिला अमृत लाल नागर पुरस्कार 

एवरेस्ट-सपनों की उड़ान सिफर से शिखर तक के लिए बुलन्दशहर डीएम को मिला अमृत लाल नागर पुरस्कार      बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) बुलन्दशहर के वर्तमान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को अमृत लाल नागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बुलन्दशहर के डीएम रविन्द्र कुमार को रविवार को ये पुरष्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. रजनीश दुबे आईएएस प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. हरिओम अध्यक्ष राय कर्मचारी साहित्य संस्थान एवं विशिष्ट अथिति थे तो वहीं अश्विनी कुमार आईआरटीएस मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया बता दें कि पुरस्कार समिति की संस्तुति के आधार पर रा’य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तरप्रदेश द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए जिलाधिकारी बुलन्दशहर रविन्द्र कुमार के द्वारा हिन्दी भाषा में लिखित पुस्तक एवरेस्ट: सपनों की उडान सिफर से शिखर तक का चयन अमृत लाल नागर पुरस्कार  के लिए किया गया।  रविन्द्र कुमार वर्ष 2011 बैच के युवा आईएएस अधिकारी हैं जो कि  बिहार के बेगूसराय जिले  से हैं वर्ष 1999 में प्रथम प्रयास में आईआईटी प्रवेश पर...

शहर के जाम ने वाहनों की रोकी रफ्तार 

शहर के जाम ने वाहनों की रोकी रफ्तार   बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) कुछ दिन व्यवस्था ठीक रहने के बाद फिर से शहर जाम की जकड़ में रहने लगा है और रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण शहर में कई स्थानों पर जाम लगा, वहीं सोमवार को भी शहर में जाम की यही स्थिति दिखाई दी। जाम के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक से लग गए। हालांकि आए दिन शहर में लग रहे जाम की तरफ ध्यान नहीं है। वहीं कुछ दिन पहले जाम की व्यवस्था ठीक रखने के लिए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ट्रैफि क इंस्पेक्टर की तैनाती की थी लेकिन इस तैनाती का कोई असर नहीं हुआ है। जाम को लेकर लापरवाही लगातार बरकरार है।   -इन स्थानों पर लगा जाम  शिकारपुर रोड वैसे तो यहां पर हर दिन जाम रहता है। बाकी शहर का हाल कुछ दिन के लिए ठीक हुआ था लेकिन शिकारपुर रोड का नहीं हुआ। इसका कारण यहां पर सीवर की खुदाई और उल्टी सीधी दिशा में चलने वाले वाहन चालक है। यहां पर ई-रिक्शा चालक हो या फि र आटो चालक। वह बिना यातायात नियमों के वाहनों को दौड़ाते रहते हैं। इस रोड पर एक भी ट्रैफि क पुलिस नहीं दिखता है।  -रेलवे रोड शहर के रेलवे रोड पर भी जाम की स...

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत     बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) दौलतपुर गांव में एक युवक की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है ग्रामीणों के मुताबिक अलीगढ़ के मोहल्ला गोविदनगर निवासी विशाल 18 वर्ष पुत्र हरी सिंह शनिवार को अपनी बुआ के यहां दौलतपुर गांव आया था। सुबह विशाल घर की छत पर घूमने चला गया। जहां वह बिजली के तार की चपेट में आ गया। घायल विशाल को परिजन उपचार के लिए दानपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि विद्युत लाइन घर के पास होकर गुजर रही थी। जिससे विशाल का सिर छू गया। उधर ग्रामीणों की सूचना पर चौकी दौलतपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। फिलहाल एकाएक हुई इस घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लाइन हटवाने की मांग की है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को तीन दिन में समस्या समाधान का अश्वासन दिया है।

पहासू में कोरोना से बचाव के लिए नौ कुंडीय यज्ञ का हुआ आयोजन 

पहासू में कोरोना से बचाव के लिए नौ कुंडीय यज्ञ का हुआ आयोजन     बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) पहासू क्षेत्र के जनता इंटर कालेज में कोरोना से बचाव के लिए शांति कुंज ने 9 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों से हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने का अग्रह किया पहासू क्षेत्र के जनता इंटर कालेज में  सुबह कोरोना से बचाव के लिए गायत्री परिवार के साधकों ने 9 कुंडीय यज्ञ में आहुतियां दीं। शांति कुंज के पहासू प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राघव ने कहा कि पूरा विश्व अब भारतीय संस्कृति और परंपरा का अनुसरण कर रहा है। लोग मांसाहार को छोडक़र शाकाहारी भोजन का प्रयोग करे तो कई बीमारियों से बचा गया है। इसी तरह कोरोना महामारी से बचने के लिए हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करना चाहिए। इससे संक्रमण से दूर रहा जा सके साथ ही उन्होंने स्वछता के प्रति सजग रहने व बाहर का खाना न खाने के लिए लोगों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर वीरेंद्र दीपचंद रामशरण हेमकिशोर मनोज यशपाल सिंह विनय गंगल विनोद कुमारी मालती देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सडक़ हादसों में युवती की मौत आधा दर्जन घायल    

सडक़ हादसों में युवती की मौत आधा दर्जन घायल   बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) ककोड़ रोड पर सडक़ पार कर रही मजूदर युवती को बारातियों की कार ने रौंद दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। उधर देर रात सडक़ हादसे में छह लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मेहताबनगर निवासी महेश अपने परिवार समेत ककोड़ रोड स्थित जौली गांव के पास भ_े पर काम करता है। बताया कि उसकी पुत्री रीता 20 वर्ष लकड़ी एकत्रित करने के बाद घर पर लौट रही थी। सडक़ पार करने के दौरान सिकंदराबाद से ककोड़ की ओर जा रही कार ने युवती को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार को छोडक़र चालक फ रार हो गया जबकि कार समेत उसमें सवार तीन बारातियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और गुस्साए ग्रामीणों ने कार को खाई में पलट दिया। पुलिस ने कार सवारों को हिरासत में लेकर ग्रामीणों को शांत किया। मृतका के पिता ने कार चालक के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर रात दनकौर क्षेत्र के गांव डाढ़ा निवासी अनुज अपने दोस्त रिकू के साथ सिकंदराबाद से बाइक से घर लौट रहा था। दनकौर र...

चोरी की बाइक सहित एक चोर गिरफ्तार

चोरी की बाइक सहित एक चोर गिरफ्तार   बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर को चोरी की 1 मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात्रि में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मामन नहर पुल से एक अभियुक्त को चोरी की एक डिस्कवर मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है जिसके द्वारा चोरी की गयी मोटर साईकिल को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्त द्वारा 10 मार्च 2020 को उक्त मोटर साईकल को पचपेड़ मेरठ के एक भट्टे से चोरी किया था जिनके सम्बन्ध में थाना भावनपुर जपनद मेरठ पर धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त उक्त मोटर साईकिल को अलीगढ़ बेचने के उद्देश्य से जा रहा था। यह जानकारी देते हुए कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम राहुल उर्फ रोहित पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम चाकला थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर बताया है। 

किसी अज्ञात व्यक्ति ने सांड की हत्या को दिया अंजाम

किसी अज्ञात व्यक्ति ने सांड की हत्या को दिया अंजाम पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मृत सांड को जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी में दफनाया गया बुलंदशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गौतम)रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर के जंगल में एक सांड को किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रहार कर हत्या कर दी सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने मृत सांड को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद जंगल में ही दफना दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार गोकुलपुर गांव के जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सांड पर प्रहार कर हत्या कर दी सूचना पाकर एसआई यशपालसिंह व पूरन सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृत सांड को कब्जे में लेकर पशु डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया है  रामघाट पुलिस सांड की हत्या करने वाले व्यक्ति की तलाश करने में जुट गई है।

डिबाई तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

डिबाई तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन ज्ञापन के दौरान किसान व अधिकारियों में हुई तीखी नोकझोंक गुस्साए किसानों ने तहसील गेट पर ताला जड़ने का किया प्रयास एसडीएम खबर सुनकर पहुँचे किसानों के बीच ज्ञापन लेने किसानों ने तहसीलदार को नही दिया ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन देने पर अड़े किसान नेता बुलंदशहर.(डीके निगम/राजेन्द्र सिंह) डिबाई तहसील प्रांगण मे भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज सोमवार को डिबाई तहसील  में एक धरना दिया गया तथा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। लगभग 2 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री से पीड़ित किसानों को  25000 रुपए प्रति बीघा मुआवजा देने की मांग की गई। किसानों से ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार डिबाई ने किसानों को समझाते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी गांव का सर्वे किया जा रहा है तथा डाटा एकत्रित कर शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान कराया जाएगा । आक्रोशित किसानों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की बात कहकर तह...

अनूपशहर में अंबेडकर पार्क पर बसपा नेताओं ने कोरोना वायरस को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

अनूपशहर में अंबेडकर पार्क पर बसपा नेताओं ने कोरोना वायरस को लेकर चलाया जागरूकता अभियान साफ सफाई का लोगों से किया आह्वान जन जागरण अभियान चलाकर जनहित के मुद्दों में आमजन के साथ सहभागिता कर लड़ाई लड़ने का भी आह्वान किया गया बुलंदशहर (डीके निगम/राजेन्द्र सिंह) बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने अनूपशहर में बाबा साहब अंबेडकर पार्क पर कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता अभियान व बचाव हेतु नगर पालिका परिषद अनूपशहर  चेयरमैन गोपाल शर्मा व पूर्व जिला अध्यक्ष कमल राजन जिला सचिव बसपा ज्ञानेंद्रसिंह राघव वकार्यकर्ताओं नेमार्क्स वितरित कर जागरूकता अभियान चलाया पूर्व जिला अध्यक्ष कमल राजन चेयरमैन गोपाल शर्मा ने कोरोना वायरस से ना डरने तथा सावधानी ही बचाव बताते हुए सतर्क रहते हुए ऐसी विषम परिस्थिति में महामारी से जागरूकता से लड़ने का आह्वान करते हुए साफ सफाई रखने का आह्वान किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं से जन जागरण अभियान चलाकर जनहित के मुद्दों में आमजन के साथ सहभागिता कर लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया तथा वर्तमान कि देश व प्रदेश की सरकार को हर मोर्चे पर विफल ...

साम्प्रदायिक सौहार्द की नगरी है जलालाबादः अशरफ अली खान

साम्प्रदायिक सौहार्द की नगरी है जलालाबादः अशरफ अली खान जलालाबाद। ज़ीशान काज़मी विराट वार्षिक रथयात्रा महोत्सव समापन समारोह के मौके पर सहयोग करने वाले हैं सहयोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विराट वार्षिक रथयात्रा महोत्सव के समापन समारोह में रालोद नेता अशरफ अली खां विचार प्रकट करते हुए कहा कि जलालाबाद नगर अपनी बेमिसाल साम्प्रदायिक एकता के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र में अपनी पहचान रखता है। सभी धर्मो में आस्था रखने वाले लोग यहां प्यार और भाईचारे के साथ रहते है। सभी लोग दूसरे धर्मो का सम्मान करते है और उनके धार्मिक आयोजनों में एक दूसरे का सहयोग करते है। समापन समारोह  जैन संत कर्मयोगी क्षुल्लक रत्न 105 समर्पण जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विराट वार्षिक रथयात्रा महोत्सव में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह और पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जैन मुनि समर्पण जी महाराज ने आर्शीवचन में कहा कि जलालाबाद में जैन समाज का मात्र एक परिवार निवास करता है इसके बावजूद भी इतना बडा कार्यक्रम का आयोजन करना अपने आप में एक मिसाल है। मैने देख...

जलालाबाद में वार्षिक जैन रथ यात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ..........................

जलालाबाद में वार्षिक जैन रथ यात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। .......................... एक मात्र जैन परिवार के परिश्रम से, विख्यात आस्था का केंद्र बना। –-------------------- जलालाबाद/शामली(ज़ीशान काज़मी) जैन तीर्थ 1008 पाश्रवनाथ अतिशय क्षेत्र में वार्षिक रथ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।भव्य रथ यात्रा में हज़ारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने धार्मिक धुनों के साथ झुमे तो वही जगह जगह फूलो की वर्षा के साथ भव्य स्वागत हुआ यह दृश्य मन मोहक था,एकता भाईचारा आपसी प्रेमसोहर्द का भी संदेश दे रहा था। जानकारी के अनुसार कस्बा का एक मात्र जैन परिवार तीर्थ 1008 भगवान पाश्रवनाथ अतिशय क्षेत्र प्रबंध समिति के मधुर भाषी, एवम परिश्रमी सुशील जैन जो अपने धार्मिक कर्तव्यो का निर्वाह लग्न परिश्रम से करते रहे है,ये उनके व्यक्तित्व का ही कमाल है कि आज जैन तीर्थ1008 अतिशय क्षेत्र  देश भर में आस्था का केंद्र के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त किये हुए है,प्रयेक वर्ष श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ती ही जा रही है।प्रत्येक वर्ष की भांति अपने परम्परागत तरीके से जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र  का वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव धूमधाम से...

बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की हत्या के मामले में बेटा हाजी अनस को गिरफ्तार किया

बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की हत्या के मामले में बेटा हाजी अनस को गिरफ्तार किया     बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह-जेपी गुप्ता) बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे हाजी अलीम की हत्या के मामले में सीबीसीआइडी ने गुरुवार को उनके बेटे अनस को  मेरठ से गिरफ्तार किया है। मेरठ से गिरफ्तार करने के बाद सीबीसीआइडी अनस को कोर्ट में पेश करेगी। बसपा से विधायक रहे हाजी अलीम की 9 अक्टूबर 2018 की रात को गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसके बाद केस की पुलिस ने पड़ताल की। इसके बाद केस को सीबीसीआइडी को सौंपा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के पूर्व विधायक हाजी अलीम के मर्डर केस में सीबीसीआईडी ने हाजी अलीम के बेटे अनस को मेरठ से गिरफ्तार किया है।  सीबीसीआईडी की एसपी मोहिनी ने बताया कि अनस को बुलंदशहर कोर्ट में पेश करेंगे। इस हत्या के मामले में कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। सदर विधानसभा क्षेत्र से दो बार बसपा के विधायक रह चुके हाजी अलीम ने सुसाइड नहीं किया था। सीबीसीआईडी मेरठ ने अपनी जांच में इसे हत्या माना है। गुरुवार को सीबीसीआईडी की एसपी मोहिनी पाठक ने बताया कि ...

उद्वघाटन के बाद भी बुलंदशहर महोत्सव की तैयारियां अधूरी व्यवस्था बदहाल 

उद्वघाटन के बाद भी बुलंदशहर महोत्सव की तैयारियां अधूरी व्यवस्था बदहाल     बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) जनपद के ऐतिहासिक मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन कछुवा चाल पर है। पांच दिन पूर्व मेले के उद्घाटन हो चुका है लेकिन अभी तक मेले में आने वाले लोगों को कोई सुविधा मयस्सर नहीं है। रास्तों में कीचड़ है और मैदान के चारों ओर अंधेरा पसरा है। गंदगी और जलभराव के कारण रास्ता बंद होने से दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। बता दें कि कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने बुलंदशहर महोत्सव का 6 मार्च को उद्घाटन किया था। इससे पूर्व जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियों के पूर्ण होने का दावा किया था। हालात यह हैं कि अभी तक मैदान के रास्ते तक नहीं बनाए गए। बारिश के पानी भरे होने के चलते जिला प्रशासन ने इन पर मिट्टी के ढेर तो लगवा दिया लेकिन इन्हें फैलाना भूल गए। मुख्य बाजार का रास्ता बंद होने से आसपास के दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। डीएम और एसएसपी के पंडाल के सिवा अभी तक सरकारी विभागों के पंडाल नहीं लगाए गए। उधर मेला परिसर स्थिति फ व्वारा भी बंद पड़ा हुआ है खुले हैं नाले और नालियां ...

डिवाइडर से टकराई कार दो घायल 

डिवाइडर से टकराई कार दो घायल बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) गुलावठी नगर स्थित शहीद स्मारक के पास बने डिवाइडर से अचानक कार टकरा गई और कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार  गुलावठी नगर स्थित शहीद स्मारक के समीप रात करीब 9 बजे एक आईटेन कार तेज गति से आ रही थी कि अचानक कार का संतुलन बिगड गया और कार डिवाइडर से टकरा गई और कार में सवार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एकत्रित हुए लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। लोगों की मानें तो गाड़ी चालक गुलावठी नगर के राष्ट्रीय बजरंग दल के हिन्दू केंद्र के अध्यक्ष कृष्णा कुमार शास्त्री होने वाले साले है। वह अपने साथी के साथ गुलावठी के लिए आ रहे थे लेकिन हादसे के शिकार हो गए। हालांकि घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है जहां उनकी हालात में सुधार बताया जा रहा है।

भीम आर्मी के कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर 15 मार्च से सडक़ों पर उतरेंगे : चन्द्रशेखर 

भीम आर्मी के कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर 15 मार्च से सडक़ों पर उतरेंगे : चन्द्रशेखर -जनपद में बसपा के दिग्गज नेताओं ने सदस्यता ग्रहण की भीम आर्मी      बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) नगर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में भीम आर्मी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मदनपाल गौतम ने की तथा संचालन वीर सिंह गौतम ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम आर्मी अध्यक्ष चन्द्रशेखर रहे जिनका मौजूदा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूदा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भीम आर्मी अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब से प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है दलितों का शोषण किया जा रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है। आज प्रदेश में न तो किसान के गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है। लूट हत्या बलात्कार, भ्रष्टाचार से सारा प्रदेश कांप रहा है और भाजपा हाथ पर हाथ धरे बैठी है। चन्द्रशेखर ने कहा कि दलितों व किसानों की समस्या को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता 15 मार्च को सडक़ों पर उतरेंगे और प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल बज...

विश्व हिंदू शक्ति संगठन की एक प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले मैं बैठक का आयोजन

आज विश्व हिंदू शक्ति संगठन की एक प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले मैं बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के कामों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही कुछ नियुक्ति भी की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा प्रकोष्ठ सलोनी चंदा को नियुक्त किया गया बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अक्षित अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर प्रदेश महामंत्री तपन श्रीवास्तव प्रदेश संगठन मंत्री मोनू शर्मा प्रदेश सचिव निशांत प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अश्वनी तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गोपाल सिंगल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

विश्व हिंदू शक्ति संगठन उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने होली के उपलक्ष में मुजफ्फरनगर  गौशाला मैं गौ माता को चारा डाला

आज विश्व हिंदू शक्ति संगठन उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने होली के उपलक्ष में मुजफ्फरनगर  गौशाला मैं गौ माता को चारा डाला में गौ माता की सेवा की वह साथ ही होगा गौशाला का निरीक्षण किया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गोपाल सिंगल जिला अध्यक्ष अजय गर्ग प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अश्वनी तोमर नगर उपाध्यक्ष पंकज कुमार गौरव यादव कार्यकर्ता मौजूद में

जमके बजा डीजे शराब के नशे में झूमें पुलिसकर्मी*

*जमके बजा डीजे शराब के नशे में झूमें पुलिसकर्मी*   बुलंदशहर.(राजेन्द्र सिंह/रिशू कुमार) शिकारपुर कोतवाली में जमकर बजा डीजे शराब के नशे में झूमे कोतवाली के पुलिसकर्मी व सभासद तब की गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस स्टाफ में होली मनाने पर अति पावन दी थी उसके बावजूद भी जमकर बजा डीजे डीजे की ताल पर झूमें पुलिसकर्मी तब कि पुलिसकर्मी शराब पीकर डीजे पर डांस करते नजर आए तो पुरानी बात याद आ गई पिछले वर्ष निम्न गांव में डीजे को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसमें यूपी 112 नम्बर निम्न गांवों से दर्जनों व्यक्तियों को कोतवाली शिकारपुर लाई थी शिकारपुर पुलिस जमकर डीजे पर झूमती नजर आई और जोगीरा सारारार कि गूंज से शिकारपुर कोतवाली पर जामबाड़ा लग गया लोगों में चर्चा कि पुलिसकर्मियों ने तो होली कपड़े उतार कर खेलीं है

खोली धाम राजस्थान को दर्शन करने जा रहे भक्तो का हुआ एक्सीडेंट खडे ट्रक में ड्राइवर ने ठोकी गाडी

खोली धाम राजस्थान को दर्शन करने जा रहे भक्तो का हुआ एक्सीडेंट खडे ट्रक में ड्राइवर ने ठोकी गाडी   बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह) तहसील सिकन्दराबाद में सिरोधन रोड पर नया गांव निवासी कुछ भक्त लोग आज दि0-11/03/2020 की सुबह बाबा मोहन राम खोली धाम राजस्थान को दर्शन करने पिकप गाडी से जा रहे थे एक भक्त वचन सिंह के अनुसार बताया कि हम 30 लोग आज सुबह सात बजे के लगभग बाबा मोहन राम काली खोली धाम राजस्थान को बाबा के दर्शन करने जा रहे थे। हमारे महिंद्रा पिकप गाडी के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी ओर गाडी को खुब तेज दौडा रहा था हमने मना करने पर भी वह नहीं माना ओर सिरोधन मोड नये हाईवे पर एक खडे ट्रक में गाडी को ठोक दिया जिस कारण सब लोग जख्मी हो गये हैं और कुछ लोग ज्यादा गंभीर रुप से घायल हो गये हैं जख्मी लोगों को पुलिस व स्थानीय लोगों एंव रिश्तेदारो ने निजी हास्पिटल यशराज दीक्षित एंव सरकारी में भर्ती कराया गया है

होली पर दिखा भाईचारा, रंग गुलाल लगा बोले हैप्पी होली

होली पर दिखा भाईचारा, रंग गुलाल लगा बोले हैप्पी होली     बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) होली पर्व को शांति व भाईचारे के साथ मानने के लिए जहां प्रशासन अपना ऐडी चोटी का जोर लगा रहा था वहीं सोमवार को होलिका दहन के बाद लोगों ने एक दूसरे को जौ की बाली देकर, गले लगकर होली पर्व की बधाई दी। तो नन्ने मुन्ने ब"ाों ने होलिका दहन से ही एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली का धमाल मचाना शुरू कर दिया और बड़ों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं मंगलवार की सुबह ही ब"ाों से लेकर युवाओं में होली पर्व का खुमार देखने को मिला और ब"ाों व युवाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का धमाल मचाया। महिलाओं-युवतियों ने भी होली पर्व पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी और डीजे पर बज रहे होली के गानों पर भी थिरकीं। हालांकि सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार की देर शाम से ही एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस बल नगर के मुख्य मार्गो चौराहों व धार्मिक स्थलों भी तैनात रहा।  बचों पर छाई होली की खुमारी बड़े ने मचाया होली का धमाल  रंगों के त्योहार होली के चलते सुबह से ही बचों ...

मुसाफिरों का उमड़ा सैलाब बसों की संख्या रही कम 

मुसाफिरों का उमड़ा सैलाब बसों की संख्या रही कम    बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) होली पर्व के मद्देनजर मुसाफि रों को परिवहन निगम ने बेहतर सुविधा देने की कार्ययोजना तैयार की थी लेकिन होली पर्व मनाने के बाद लौटने वाले मुसाफि रों की संख्या के आगे बसों की व्यवस्था कम नजर आयी। हालांकि सिकंदराबाद गाजियाबाद बुलंदशहर साहिबाबाद कौशांबी खुर्जा नरौरा हापुड़ डिपो की बसों का मुख्य संचालन दिल्ली से सिकंदराबाद होकर अलीगढ़ बदायूं एटा मैनपुरी आगरा कासगंज आदि के लिए किया गया था। वहीं बसों के फूल होने के चलते घंटों मुसाफि रों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए इंतजार करना पड़ा तथा बसों की कमी को लेकर मारामारी मचती रही और मुसाफिरों ने बसों के साथ-साथ डग्गेमार वाहन का भी प्रयोग किया।

कोरोना वायरस के चलते लोगों ने किया होली खेलने से परहेज

कोरोना वायरस के चलते लोगों ने किया होली खेलने से परहेज   बुलंदशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) चीन के बार भारत में आए कोरोना वायरस के भय के चलते कुछ लोगों ने होली खेलने से परहेज भी किया जिसके चलते कई जगह पर होली के पर्व पर लोग मॉस्क व हाथों में ग्लैव्स लगाए हुए भी दिखे तो कईयों ने रंग तक नहीं लगाया तथा कुछ लोगों ने होली पर्व की बधाई गले व हाथ न मिलाकर बल्कि हाथ जोडक़र होली की बधाई दी। जिसके चलते होली पर्व का त्यौहार इस वर्ष कुछ फीका भी रहा ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को भी मनाई होली  वैसे तो होली पर्व की मस्ती लोगों में आठ दिनों तक रहती है लेकिन मंहगाई की मार के चलते होली पर्व मंगलवार की दोपहर को ही समाप्त हो गया लेकिन ग्रामीण इलाकों में बुधवार को दोपहर भी होली का धमाल देखने को मिला। जहां महिलाएं अपने देवर जेठ व रिश्तेदारों पर रंग डालते हुए नजर आईं। जिसको देख हर कोई बस यहीं कहता हुआ नजर आया बुरा न मानों भाई होली है और होली अभी पूरे आठ दिन तक चलेगी

बंद मकान का ताला तोडक़र जेवरात चोरी 

बंद मकान का ताला तोडक़र जेवरात चोरी      बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह-जेपी गुप्ता) खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला चंद्रलोक में बंद मकान का ताला तोडक़र चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। वारदात के समय पीडि़त परिवार पड़ोस में गया हुआ था। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक निवासी रामवीर सिंह पुत्र हीरालाल ने बताया कि रात वह परिवार के साथ पड़ोसी के यहां गुजिया बनवाने गया था। देरी होने के कारण वह और उनके परिवार के सदस्य वहीं पर सो गए। इसी दौरान देर रात किसी समय चोरों ने उनके मकान पर धावा बोल दिया। चोर मकान का ताला तोडक़र अंदर घुस गए। जिसके बाद चोरों ने मकान से &0 हजार रुपए नगद दो सोने की अंगूठी एक जोड़ी पाजेब एक सोने की चेन और लैपटॉप समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। सुबह जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। शोर शराबा सुनकर मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। वहीं पुलिसकर्मी भी मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने मौके पर जांच-पड़ताल की। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने...

सिकन्द्राबाद की टाइल्स कंपनी में लगी आग सामान जलकर राख  

सिकन्द्राबाद की टाइल्स कंपनी में लगी आग सामान जलकर राख     बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) सिकंदराबाद स्थित औद्योगिक क्षेत्र स्थित ओरियंट टाइल्स कंपनी में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ समय में ही भयंकर रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और कंपनी कर्मचारियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। कंपनी प्रबंधन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रबंधक यतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि करीब पौने दस बजे कंपनी में अचानक आग लग गई। आग कुछ समय में ही कंपनी के अन्य हिस्सों में भी फैल गई। कर्मचारियों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया और प्रबंधन को सूचना दी। इस बीच सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। घंटों की मेहनत के बाद दमकल व कंपनी के कर्मचारियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया लिया गया। भीषण आग लगने के कारण कचा और तैयार माल के साथ कीमती मशीनें भी खराब हो गई। प्रबंधक ने आग से करीब एक करोड़ बीस लाख का नुकसान होना बताया है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार अभी तक भी आग लगने के कारणों का पता...

बिल समाधान शिविर में नहीं पहुंचे किसान 

बिल समाधान शिविर में नहीं पहुंचे किसान      बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/दिनेश चंद) ऊंचागांव कस्बे में किसानों के बिलों के समाधान के लिए ओटीएस योजना के तहत बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा लगाए गए शिविर में इसमें लक्ष्य के अनुसार वसूली और पंजीकरण नहीं हो पाए। बता दें कि सरकार ने एक मार्च तक बिजली के बिलों के सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट देकर किस्त योजना की तिथि को बढ़ा दिया है। जिसमें उपभोक्ताओं को ट्यूबवेल और घरेलू कनेक्शन पर लाभ मिल सके। बिजली विभाग गांव-गांव में शिविर लगाकर ओटीएस काट रहा है। क्षेत्र के किसानों को इस योजना का लाभ देने और खराब बिलों को मौके पर ही समाधान करने के लिए रॉयल फार्म हाउस में शिविर लगाया गया। जिसमें बीस उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया और डेढ़ लाख रुपये की वसूली की गई। जेई बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शीघ्र ही दोबारा शिविर लगाकर लोगों को सरकार की योजना का लाभ दिया जाएगा शिविर में अधिशासी अभियंता सुनील कुमार एसडीओ आदेश कुमार वशिष्ठ सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक पक्ष के पांच लोग गम्भीर*

*दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक पक्ष के पांच लोग गम्भीर*   बुलंदशहर.(राजेन्द्र सिंह/रिशू कुमार) शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बरासऊ में मंगलवार को जब लोग होली के रंगों में सरोवर थे इसी दौरान मामूली बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया इसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक पक्ष के महिला समेत पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शिकारपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें हार सेन्टर के लिए रेफर कर दिया पुलिस के अनुसार एक पक्ष के पवन पुत्र श्यौराज निवासी गांव बरासऊ ने नौ लोगों के खिलाफ नाम दर्ज पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है खबर लिखे जाने तक एक ही पक्ष कि तरफ से कोतवाली में तहरीर पहुंचीं हैं

नगर पालिका की लापरवाही के चलते दिन के समय जलते हैं विद्युत बल्ब*

*नगर पालिका की लापरवाही के चलते दिन के समय जलते हैं विद्युत बल्ब* बुलंदशहर.(राजेन्द्र सिंह/रिशू कुमार) शिकारपुर नगर पालिका के चुनिंदा मोहल्लों में अधिकांश जलती रहती है दिन के समय लाईट नगर पालिका के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही के चलते विद्युत विभाग को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है अगर इसी प्रकार से दिन के समय में खम्भों पर विद्युत बल्ब जलते रहे तो एक दिन विद्युत विभाग कर्जे में डूब जाएगा और तब ऐसा समय होगा कि क्षेत्र की आम जनता को विद्युत सप्लाई मिलना बेहद मुश्किल हो जाएगी नगर पालिका के निम्न कर्मचारी क्यों जो मर्जी दिखा रहे हैं आखिर दिन के समय में विद्युत बल्बों को बन्द क्यों नहीं किया जाता हैं नगर पालिका के कर्मचारी बन्द नहीं करेंगे तो कौन करेगा बन्द नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारी सोए हुए हैं नगर पालिका के कर्मचारी बोलते हैं कि हम तुम्हारे नौकर नहीं हैं जो हम लाईट बन्द करेंगे

दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*   बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/रिशू कुमार) रामघाट पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल पीड़ित किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण हेतु बुलन्दशहर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना रामघाट क्षेत्र के एक 13 वर्षीय लड़की शौच करने जंगल में गई थी गांव के ही युवक ने उसे दबोच का जबरदस्ती दुष्कर्म किया ग्रामीणों द्वारा पता चलने पर युवक फरार हो गया पीड़ित किशोरी के पिता ने थाना रामघाट में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने दुष्कर्म करने वाले युवक को अथक प्रयास कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है रामघाट पुलिस ने पीड़ित किशोरी को मेडिकल कराने के बाद पीड़ित किशोरी को पिता को सौंप दिया है यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है बताया जाता है कि दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति पहले भी गांव में ऐसी हरकत कर चुका है उधर एस आई यशपालसिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया पुलिस बारीकी से  घटना स्थल की जांच कर रही

क्षेत्र पंचायत सदस्य के पुत्र को होली के त्यौहार का सामान लेने जाते समय अज्ञात वाहन ने सामने से मारी टक्कर*

*क्षेत्र पंचायत सदस्य के पुत्र को होली के त्यौहार का सामान लेने जाते समय अज्ञात वाहन ने सामने से मारी टक्कर* *अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर हुई दर्दनाक मौत*   बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/रिशू कुमार) होली के त्यौहार का घरेलू सामान लेने जाते समय क्षेत्र पंचायत सदस्य चन्द्रकेश उर्फ चंद्रप्रकाश के पुत्र को अज्ञात वाहन चालक ने सामने से मारी टक्कर जिस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई अज्ञात वाहन चालक घटनास्थल से भाग गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है मिली जानकारी के अनुसार थाना रामघाट क्षेत्र के ग्राम मोनीपुरा निवासी 15 वर्षीय हरीश पुत्र चन्द्रकेश उर्फ चन्द्रप्रकाश यादव  होली के त्यौहार का घरेलू सामान लेने के लिए पैदल जरगवां जा रहा था अलीगढ़ रामघाट मार्ग पर गंगागढ़ जरगवां के बीच हरिओम होटल के समीप डेढ़ सौ मीटर दूरी पर अतरौली की तरफ से तेज गति से आ रहे चार पहिया अज्ञात वाहन चालक ने सामने से टक्कर मार कर भाग गया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई   मृतक ...

शिक्षा संस्कृति,मनोविज्ञान,शैक्षणिक मूल्यांकन आदि विषय पर छात्राओं को धयान देना चाहिए- सादिया शाहिद

शिक्षा संस्कृति,मनोविज्ञान,शैक्षणिक मूल्यांकन आदि विषय पर छात्राओं को धयान देना चाहिए- सादिया शाहिद ------------------- जलालाबाद।शामली।ज़ीशान काज़मी *विष्णु मेमोरियल इंटर कॉलेज* में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बी एड प्रथम वर्ष की छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की*अध्यक्षता जनार्दन त्यागी ने की एवं संचालन अरुण कुमार ने किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद स्थित बी आर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी बी एड प्रथम वर्ष की छात्राओं का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विष्णु मेमोरियल इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमें छात्राओं ने योग्य शिक्षकों की देखरेख में बाल मनोविज्ञान के आधार पर कक्षाओं को नियंत्रित करने आदि विषयों पर ज्ञान देने में निपुणता के गुण परीक्षण आदि बारीकियों को भी सीखा। इस अवसर पर बीआर कालेज के चेयरमैन जनार्दन त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि *एक बच्चे के लिए उसके माता-पिता के बाद उसके गुरु का दर्जा होता है* एक टीचर ही बच्चे को वह सब कुछ सिखाता है जिसका वह हकदार होता है एक अध्यापक ही उसका वास्तविक पथ प्रदर्शक होता है गुरु से सीखे गए शिक्षा एवं संस...

बुगरासी क्षेत्र भगवानपुर में होली पर श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी

बुगरासी क्षेत्र भगवानपुर में होली पर श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी   बुलंदशहर.(राजेन्द्र सिंह/कृष्णा कुमार) बुगरासी क्षेत्र भगवानपुर घाट पर हजारों भक्तों ने होली पूर्णिमा पर श्रद्धा की डुबकी लगाई बुगरासी क्षेत्र के दर्जनों गांव किसौला धनिया बली माकड़ी बरहाना हाजीपुर जलालपुर सुलैला बरहाना चंदयाना बुकलाना निजामपुर बनभौरा दर्जनों गावों से  हजारों की संख्या में लोग गंगा स्नान कर मैया को मनाते हैं गंगा स्नान मेले में मल्लाऔऔर पुलिस की भूमिका रहती है कोई भक्त ज्यादा ज्यादा जल न जाए आवश्यकता पड़ने पर गोताखोरों को भी बुलाया जाता है सभी गांव में शाम को होलिका दहन होता है भक्तों गंगा जी  नहाकर सभी भक्तों पूजा अधिकार शाम में होलिका दहन होता है बुगरासी चामुंडा मंदिर के शास्त्री ने शाम को रात्रि 9:00 बजे होलिका दहन मुहूर्त निकाला है भक्तों के बाल भूनकर एक दूसरे के गले मिलते हैं और अगले दिन रंग का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है ।

होली दहन से पूर्व हुआ होलिका मैय्या का पूजन -महिलाओं ने पूजन कर दी एक दूसरे को होली की बधाई 

होली दहन से पूर्व हुआ होलिका मैय्या का पूजन -महिलाओं ने पूजन कर दी एक दूसरे को होली की बधाई  बुलन्दशहर(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) होली पर्व को लेकर जहां एक सप्ताह पूर्व से ही बाजार रंगों से रंग बिरंगे हो गए थे और रंगों की भरमार से भी गलियां व चौराहे भी रंग बिरंगी दिखाई दे रहे थे। वहीं शनिवार व रविवार की शाम तक ब"ाों से युवाओं में होली पर्व को लेकर एक अलग सा ही खुमार देखने को मिला और ब"ाों व युवाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दीं और सोमवार की होलिका दहन से पूर्व नगर के मुख्य मार्गो, चौराहों-गलियों आदि में रखी गई होलिका माई का सुबह से ही महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर होली का पूजन किया और सुख समृद्वि के लिए होलिका माई की परिक्रमा के साथ-साथ भक्त प्रहलाद की कहानी भी सुनाई। बाद में महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी और डीजे पर बज रहे होली के गानों पर भी थिरकीं। हालांकि सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार की देर शाम से ही एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस बल नगर के मुख्य मार्गो चौराहों व धार्मिक स्थलों सहित होलिका दहन स्थान प...

लॉयन्स क्लब एलिट ने मनाया होली महोत्सव व महिला दिवस धूमधाम से

लॉयन्स क्लब एलिट ने मनाया होली महोत्सव व महिला दिवस धूमधाम से   बुलन्दशहर.(राजेन्द्र सिंह/जेपी गुप्ता) लॉयन्स क्लब एलिट ने मनाया होली महोत्सव व महिला दिवस धूमधाम से* शालिनी गोयल गरिमा अग्रवाल करिश्मा सूरी ने मेडल पहनाकर वहां उपस्थित महिलाओं को सम्मानित किया इस मौके पर खूब धूमधाम से फूलों की होली  संस्कृति नृत्य आदि किए गए कार्यक्रम के *संयोजक  अनिल अग्रवाल  डॉ चंद्रजीत तोमर* रहे इस मौके पर मौजूद रहे क्लब अध्यक्ष गौरव सूरी सचिव विकास गोयल कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल अनिल अग्रवाल अमित वर्मा   हेमंत वर्मा आनंद सिंह वैभव अग्रवाल प्रियांशु  गुप्ता हेमंत गोयल रिंकू अग्रवाल सुशांत अग्रवाल रिची कौशिक शोभित महेश्वरी अंकित महेश्वरी डॉक्टर मुदित गुप्ता डॉक्टर मोहित गुप्ता  विजय सिंह विकास गोयल आदि मौजूद रहे

गुलावठी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले  02 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया गया

गुलावठी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले  02 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया गया बुलंदशहर.(राजेन्द्र सिंह) गुलावठी पुलिस क्षेत्र में देख-रेख शान्ति-व्यवस्था एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक मदाक पदार्थ तस्कर सैदपुर पुल के पास थैला में डोडा लिए खडा है। इस सूचना पर थाना गुलावठी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक थेला जिसमें 02 किला 100 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्त मोहसिन पुत्र बाबू निवासी ग्राम भावरा थाना गुलावठी बुलन्दशहर गिरफतार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह पिछले काफी समय से आस-पास क्षेत्रो में मादक पदार्थ की तस्करी कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा था अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं-135/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी जी और राष्ट्रपति जी ने तमाम महिलाओं को सम्मानित किया बहुत ही सम्मान की बात है

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी जी और राष्ट्रपति जी ने तमाम महिलाओं को सम्मानित किया बहुत ही सम्मान की बात है           deepika sharma  महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की कयावद चल रही है इसी कड़ी में भारत की आधी आबादी की एक चौथाई महिलाएं 128 जिलों के लगातार धरने पर 2 महीने से बैठकर अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं मैं आज उनके जज्बे को उनके धैर्य को हम सलाम करते हैं जो महिलाएं अपने घर को संभालती थी घर से बाहर नहीं निकलती थी तो आज वह अपने परिवार और पूर्वजों की लड़ाई लड़ रही हैं मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहती हूं, माननीय प्रधानमंत्री जी कुछ तो शर्म करो आज नारी दिवस पर इन नारियों का सम्मान तो कर दिया होता सिर्फ दो शब्द कहकर कि आप मेरे अपने हैं आप पराये नहीं शायद इन्हें लगता कि हमारे देश के प्रधानमंत्री हम लोगों के लिए चिंतन और मनन कर रहे हैं लेकिन आपने ऐसा नहीं किया शायद इसलिए कहीं लोग मुझे एक कौम के आगे झुका हुआ और बौना न साबित कर दें और दूसरी कौम का वोट भी हाथ से ना निकल जाए जबकि इतिहास गवाह है कभी भी किसी प्रधानमंत्री ने ऐसी स्थिति देश में आने ही नहीं दिया सबक...

विश्व हिंदू शक्ति संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले कार्यालय पर होली के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह मनाया गया

आज विश्व हिंदू शक्ति संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले कार्यालय पर होली के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें विश्व हिंदू शक्ति संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी साथ ही विश्व हिंदू शक्ति संगठन के सभी कार्यकर्ताओं अपने क्षेत्र वासियों से अपील की कि सभी गुलाल से ही होली खेले पक्के रंगों का उपयोग न करें जिसमें मुख्य प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अश्वनी तोमर प्रदेश सचिव गोपाल सिंगल जिलाध्यक्ष अजय गर्ग विपुल गोयल पीयूष गुप्ता अनिल सागर प्रजापति पंकज कुमार अभिषेक तोमर राम अवतार अजय तोमर कर्मठ जैन आदि  कार्यकर्ता मौजूद रहे

जलालाबाद बना रहा है एकता भाईचारा,शांति का प्रतीक,कायम रहेगी यह ऐतिहासिक परम्परा-- वजाहत मियां 

जलालाबाद बना रहा है एकता भाईचारा,शांति का प्रतीक,कायम रहेगी यह ऐतिहासिक परम्परा-- वजाहत मियां ----------------- जलालाबाद। शामली(ज़ीशान काज़मी। नगर की सामाजिक संस्था,हक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के  सचिव वजाहत मियां ने होली के शुभ अवसर पर देशवासियो को हार्दिक शुभकामनाये देते हुए बताया कि हमारा कस्बा ऐतिहासिक कस्बा है,यह कि एकता भाईचारा,प्रेमसोहर्द, अनूठी मिसाल अपने दामन में समेटे हुए है।जिस पर हम कस्बावासियो को गौरव है।उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,,हमारा देश विभिन्न जातियों धर्मो से भरा गुलदस्ता है। यहाँ हर त्यौहार हर धर्म के लोग आपस मे मिलजुल कर मनाते है यही हमारे देश की पौराणिक संस्कृति है।इस संस्कृति को हम कस्बा वासी एवम क्षेत्र वासी बादस्तूर कायम किये हुए है। संस्था के अध्यक्ष मौलाना वाकिफ ,सचिव वजाहत मिया ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज मे भाईचारा,प्रेमसोहर्द एकता को बल देना है। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, स्वास्थ्य,पर्यावरण,महिलाओ में शिक्षा के प्रति जागरूकता आदि विषयों पर समय समय पर गोष्ठिओ का आयोजन कराती रहती है।उन्होंने कहा कि,देश के किसी भी कोने पर पनपी हिंसा ...

भोपाल की जिज्ञासा समिति द्वारा साहित्य सेवा में योगदान देने वालो को शानदार कार्यक्रम में किया गया सम्मानित।

भोपाल की जिज्ञासा समिति द्वारा साहित्य सेवा में योगदान देने वालो को शानदार कार्यक्रम में किया गया सम्मानित। ------------------ जलालाबाद।शामली।ज़ीशान काज़मी। भोपाल शहर की जिज्ञासा समिति द्वारा एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें, सांसदों,कवियों, समाजसेवियों ,साहित्य कला में योगदान देने वालो को प्रशस्ति पत्र,आदि देकर सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार,भोपाल शहर की समाजसेवी संस्था, जिज्ञासा समिति द्वारा एक शानदार  कार्यक्रम मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के जन्म दिन के उपलक्ष में आयोजित  कृतज्ञता दिवस का आयोजन किया गया।इसी अवसर पर शानदार मुशायरे व कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया किया गया। मुशायरे की सदारत डॉ यूनुस फरहत ने की जबकि निज़ामत के फ़राएज़ बद्र वास्ती ने अंजाम दिए ।कार्यक्रम में सांसदों,कवियों, साहित्य सेवा में योगदान देने वालो को सम्मानित किया गया।इसी कड़ी में भोपाल शहर की मारूफ़ शख्सियात का सम्मान किया गया जिनमें डॉक्टर यूनुस फरहत डॉक्टर गोकुल सोनी मालिक नवेद जलाल मैकश  मोहन तिवारी बद्र वस्ती  आरिफ अली आरिफ परवीन सबा डॉक्टर अम्बर आबिद...