अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हरियाणा राज्य सेवा प्राधिकरण पंचकूला के माध्यम से फरीदाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता एवं मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की देखरेख में निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता
फरीदाबाद..संपादक सुनील कुमार जांगड़ा। विधिक सेवा प्राधिकरण की स्टाल पर लोगों की चहल-पहल देखी गई। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हरियाणा राज्य सेवा प्राधिकरण पंचकूला के माध्यम से फरीदाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता एवं मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की देखरेख में निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता लाने के उद्देश्य स्टाल लगाया गया है। ज्ञात रहे की स्टाल का शुभारंभ माननीय सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के न्यायाधीशों द्वारा 1फरवरी 2020 को उनके कर कमलों द्वारा किया गया था।
सूरजकुंड मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाल पर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवा वर्ग कानूनी सलाह लेने पहुंच रहे हैं प्रतिदिन के मुताबिक शनिवार को मेले में जनसैलाब देखने को मिला।जहां पर पैनल अधिवक्ताओं की टीम निरंतर सेवा दे रही है ।चाहे बाल शोषण का मामला हो या महिला उत्पीड़न का मामला हो अगर हम मानव अधिकारों के हनन की बात करें तो कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से कानूनी सलाह या सहायता ले सकते हैं। जहां पर बुद्धिजीवी लोगों का आवागमन निरंतर जारी रहता है ।शिक्षाविद चिकित्सको के अलावा सरकारी कर्मचारी भी स्टार पर कानूनी सलाह लेने में संकोच नहीं कर रहे।
फरीदाबाद के न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अग्रसर है। अगर कोई निर्धन बेसहारा असहाय परिवार प्राधिकरण द्वारा निशुल्क परामर्श बल्कि अदालत में किसी केस की पैरवी करने के लिए शपथ पत्र देकर जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार सहयोग व सहायता ले सकते हैं ।समाज में मानव अधिकारों का हनन होने पर भी माननीय मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की टीम सेवा के लिए तत्पर रहती है चाहे मानसिक क्रूरता का मामला हो या शारीरिक शोषण का मामला हो या दहेज संबंधी मामला हो या वरिष्ठ नागरिकों का मामला हो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संविधान की धारा अनुच्छेद 39A कानूनी प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा व सहायता दी जाती है। माननीय मंगलेश कुमार सीजेएम के नेतृत्व में लोगों को तसल्ली पूर्वक स्टाल पर सेवा कर रहे अधिवक्ताओं द्वारा सराहनीय कदम है।
सूरजकुण्ड मेले में प्रतिदिन की भांति शनिवार को ज्यादा भीड़ देखने को मिली क्योंकि सप्ताहिक अवकाश होने के कारण उत्सव देखने को मिला ।इसकी खास वजह रही कि इस वर्ष मेले में झूले खत्म कर दिए गए। जिसके कारण स्कूली छात्र छात्राओं की चहल-पहल भी कम देखी गई। सप्ताहिक अवकाश के कारण ही प्राधिकरण स्टॉल पर लोगों का ज्यादा आवागमन रहा। सूरजकुंड के प्रांगण में प्राधिकरण स्टॉल पर श्री मंगलेश कुमार सीजेएम कम सचिव फरीदाबाद। श्री संदीप चौहान सीजेएम फरीदाबाद ।श्री पीयूष शर्मा सीजेएम पलवल डीएलएसए। श्रीमती नीरू कंपोज सीजेएम नूह के अलावा प्राधिकरण की तरफ से पैनल अधिवक्ता नीना शर्मा ।निबरासअहमद। संजय गुप्ता।आर सी गोला। पीएलवी एसएस भड़ाना व स्टाफ कर्मी सोनू के अलावा अन्य भी शामिल थे। फरीदाबाद से सुनील कुमार जांगड़ा की रिपोर्ट।
Comments
Post a Comment