कृष्णा नदी को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा,कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया शुभारम्भ ।
----------------------
जलालाबाद( शामली) ज़ीशान काज़मी ।,,कृष्णा नदी को निर्मल रूप देने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ को अमलीजामा पहनाने के लिए क्षेत्रीय चन्दे ना माल गांव में प्रदेश के गणना विकास,एवम चीनी मिल विभाग ,कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर,हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता व्योवर्द्ध तेज सिंह सोलंकी ने की,तथा संचालन चक्रेश राणा ने किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालाबाद क्षेत्र ग्राम चंदेनामाल में प्रदेश केबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा सरकार की निर्मल कृष्णा योजना को संचालित एवम सफल रूप देने के लिए इस अभियान का सेकड़ो ग्रामीणों,आदि के जन समूह की उपस्थिति में हवन यज्ञ के शुभ मूहर्त के साथ शुभारम्भ किया ।इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,,जलालाबाद क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली कृष्णा नदी के इतिहास पर दुखी मन से जिस प्रकार प्रकाश डाला जन समूह का मन मोह लिया,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा 25 वर्ष पूर्व इस कार्य के लिए एक बड़े आंदोलन का आगाज़ किया गया था,आज ग्रामीणों के लिए गौरव की बात हैकि उनके उस सपनो को साकार करने के आज हम इतिहास को सुनहरा रूप प्रदान करने के लिए हम भाजपा सरकार की गौरव शाली योजनाओ का शुभारंभ कर रहे है।यह क्षेत्र ग्रामीणों एवम जनपदवासियों के लिए गौरव की बात है।केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार द्वारा इस योजना के लिए 10.60 करोड़ रु इस योजना का बजट है।जनसहयोग से क्षेत्र की इस धरोहर को वास्तविक एवम गौरवान्वित रूप दिया जाएगा।इस नदी के 152 किमी लम्बे मार्ग पर, दोनों तरफ 25 करोड़ पेड़ पौधे लगाने का भी लक्ष्य पूरा किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी ने कहा कि, 31 मई तक 52 किमी मार्ग पर कार्य सम्पन्न करने का लक्ष्य है। जनपद शामली में पांच ब्लाक,इकतालीस ग्राम पंचायत, पांच नगर निकाय,क्षेत्र कृष्णा नदी क्षेत्र में खेल का मैदान,सुंदर पार्क,सहित पटरी निर्माण,आदि का का सौंदर्य एवम आकर्षक रूप दिया जाएगा।नदी में गिरने वाले नालो,को सीधा नदी में गिरने से रोकने के,एवम दूषित जल को रोकने के लिए तालाबो का निर्माण किया जाएगा,ताकि नदी के जल प्रवाह को दूषित होने से बचाया जा सके।
इस अवसर पर डी पी आर ओ,आलोक शर्मा, बी डी ओ,पंकज कुमार,राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार,लेखपाल शेलेन्द्र कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री संदीप शर्मा बॉबी, अंकुर कुमार,कुलवंत चौहान, मामचंद शर्मा,पप्पू प्रधान,अशोक चौहान,संदीप शर्मा बॉबी,खडग सिंह,राजकुमार शर्मा,राशिद चौधरी सभासद,इफ्तिखार चौधरी सभासद, अरुण प्रधान,वेदप्रकाश,राजेन्द्र प्रधान,विजय प्रधान,प्रदुम्न प्रधान,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment