हसनपुर लुहारी के ग्रामीणों से किया गया वायदा पूरा किया-- राणा
--------------
जलालाबाद,शामली( ज़ीशान काज़मी)
निकटवर्ती गांव हसनपुर लुहारी में भाजपा द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भाजपा सरकार द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सबका साथ ,सबका विकास सूत्र के साथ कार्य कर रही है।भाजपा सरकार ने अनेको जनहित योजनाए चलाई है,जिनको बिना भेदभाव के पात्र लोगो को प्रदान की गई,ओर की जा रही है।उन्होंने नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि,देश वासियों को इस विधेयक से भयभीत होने की आवश्यकता नही है।
हसनपुर लुहारी के मेन बस स्टैंड पर भाजपा द्वारा नव नियुक्त भाजपा जिला मंत्री पीयूष सैनी,के सम्मान में आयोजन सभा हुई।जिसकी अध्यक्षता मास्टर मांगेराम ने की,तथा संचालन कुलदीप सैनी ने किया।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि हसनपुर लुहारी ग्रामीणों से शिक्षा,सड़क, सुरक्षा, का किया वायदा पूरा किया है,ओरअगले कार्यकाल में इस गांव को डिग्री कॉलिज का वायदा करता हु,जिस प्रकार पूर्व में किये वायदे पूरे किए ये भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पश्चिम क्षत्रीय मंत्री प्रमोद अट्टा, ठाकुर सोमवीर सिंह,राजेन्द्र मदलपुर,सुभाष सैनी, मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र पाल, भाजपा मण्डल महामंत्री सन्दीप शर्मा बॉबी, ज़िला उपाध्यक्ष आनंद पुंडीर, ज़िला महामंत्री पुनीत त्रिवेदी,विशेष सरोहा, दामोदर सैनी नव नियुक्त ज़िला मंत्री पीयूष सैनी,भारत सैनी, अक्षय सैनी,सहित सेकड़ो कार्यकर्तओं की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर नवनियुक्त ज़िला महामंत्री पीयूष सैनी द्वारा कुछ पत्रकारों को सप्रेम भेंट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment