हादसों में बढ़ोतरी की बड़ी वजह प्रशासन द्वारा जनहित में जारी किए गए इमरजेंसी नंबर .....जो की जरूरत के वक्त काम नहीं करते
हादसों में बढ़ोतरी की बड़ी वजह प्रशासन द्वारा जनहित में जारी किए गए इमरजेंसी नंबर .....जो की जरूरत के वक्त काम नहीं करते
अभी कुछ देर पहले हमें सूत्रों के माध्यम से खबर मिली की एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 2 साल है जो कि सुबह अपना घर सोसाइटी सेक्टर 55 फरीदाबाद के पास पी के फेब्रिकेशन की दुकान चलाने वाले व्यक्ति शिवजी सा को रोते हुए मिलाl उन्होंने हमारे चैनल वॉइस ऑफ फरीदाबाद के माध्यम को चुनते हुए हमसे संपर्क किया और बताया l हमने तुरंत चिल्ड्रन हेल्प लाइन नंबर 1098 पर फोन किया पर दुर्भाग्यवश फोन नहीं लगा फिर हमने सेक्टर 55 पुलिस चौकी का नंबर भी लगाया जिसपर घंटी बजती रही लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया इस काम के साथ-साथ हमने डॉक्टर एम पी सिंह जो कि रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य हैं और समाजसेवी भी हैं ने तुरंत एक्शन मोड में आकर कार्यवाही करते हुए बच्चे को उसके परिवार से मिलाने में अहम भूमिका निभाई l बच्चे का नाम गोलू बताया जा रहा है बच्चा सकुशल परिवार के हवाले कर दिया गया है बच्चे के परिवार ने बताया की वह यहां शादी में आए थे l हम धन्यवाद करते हैं शिवजी सा का जिन्होंने इंसानियत दिखाते हुए हमें खबर दी
और हम दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं डॉक्टर एमपी सिंह जी का जिन्होंने एक बिछड़े बच्चे को उसके परिवार से मिलाने में हमारी मदद की और आशा करते हैं आगे भी वह समाज हित में ऐसे ही नेक कार्य करते रहेंगे l
Comments
Post a Comment