एम. आर. ग्लोबल एकेडमी में तालीमी बेदारी का शानदार कार्यक्रम का आयोजन।
-----------------
जलालाबाद( शामली) कस्बे के एम. आर. ग्लोबल एकेडमी में तालीमी बेदारी को लेकर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चो ने,एक से बढ़ कर एक बेहतरीन शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हकीम मो, सादिक़ ने की,मेहमान ए जीवकार, कारी मुज़फ्फर हुसैन रहे।सफल संयुक्त संचालन,ज़ीशान काज़मी एवम मो राशिद ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुबशशिरा के ज़रिए तिलावत ए कुरान से हुई।इस अवसर पर लघु नाटक अनपढ़ बीवी, दहेज प्रथा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी,शहीदों की शहादत, शिक्षा एवं संस्कार आदि संदेशो के समावेश पर आधारित, ज़ेबा, शिफा, नरगिस आयशा,मिस्बाह, तुबा,फात्मा,नगमा,नजमा, सुमैय्या,शिफा,अस्वद,उमेर, मेहराना, महक, कशिश,ज़ोया,फौज़िया,नबिया,रिहान ज़ैद, समीर,अयान, उवैस, सुहैल, अनस,अर्शी,सायबा, सायमा, आदि बच्चो ने दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति से मन मोह लिया।इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति से तालीमी बेदारी विषय पर यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमीयत उलेमा हिन्द ,ज़िला महा सचिव मौलाना अय्यूब मिफ़्तही ने कहा - बच्चो में सलाहियतें अक्सर छुपी होती है,ऐसे प्रोग्राम मुंकिद होने से उनकी सलाहियतों को मंज़र आम पर लाने का यही रास्ता है क़ाबिल ए तारीफ प्रोग्राम हुआ है। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सैयद वजाहत मिया ने कहा- वालदैन का हक़ ओर शिक्षकों का कर्तव्य है कि बच्चों में तालीम के साथ साथ उन्हें अख़लाक़ तहज़ीब ( संस्कार) से भी आरास्ता किया जाये,उन्होंने कहा,जहा तालीम ज़रूरी है,वही उन्हें तहजीब,संस्कार से आरास्ता करना हमारा फ़र्ज़ है,आज के वक़्त में बेहद ज़रूरी है,इसके बगैर तालीम भी बेकार चली जाती है।
इस मौके पर मौलाना मो वाकिफ़, हाफ़िज़ गुलशेर, हाफिज सैयद मो सालिम , डी. पी. एस. स्कूल के अध्यापक सैयद सुमेर सादिक़,हाफिज गुलशेर,अब्दुल रहमान सिद्दीकी, अनीस खान, मशकूर खान,मो ज़ैद, ऋतु सैनी, आफ़रीन कुरैशी, मिस्बाह खान, हिना कुरैशी, शीबा राही,शाइस्ता, नुसरत जहां, महताब ख़ानम,आदि प्रमुख रूप से सेकड़ो बच्चे एवम अभिभावक तथा अतिथि गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment