Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

ग़ज़ल 

ग़ज़ल मै अपनी कहानी ज़ुबानी क्या बताऊं है मेरी आंखो में जो पानी क्या बताऊं  जैसे भी गुजरी है गुज़र गई अब मेरी गुजरी है कैसे कैसे जिंदगानी क्या बताऊं देखा है ता उम्र हकीकत का आइना  मुझ पे हुई है कितनी महेरबानी क्या बताऊं ग़म में गुजार ली या खुशी में गुजार ली अब बीती अपनी यादें सुहानी क्या बताऊं वो छोड़ गया मुझको वीरान राहों में  कहता था मुझको अपनी रानी क्या बताऊं है रंग फीका अब मेरी जुल्फें सफेद है मै कैसे रहती थी जवानी क्या बताऊं ग़म भी कभी आएगा खुशनुमा हयात में न सोचा कभी ऐसा कहानी क्या बताऊं मै इश्क़ मुहब्बत पे भरोसा नहीं करती  दुनिया तबाह है इसमें वीरानी क्या बताऊं खुशनुमा हयात (एडवोकेट) बुलंदशहर उत्तर प्रदेश प्रस्तुति,,, ज़ीशान काज़मी

हादसों में बढ़ोतरी की बड़ी वजह प्रशासन द्वारा जनहित में जारी किए गए इमरजेंसी नंबर .....जो की जरूरत के वक्त काम नहीं करते 

हादसों में बढ़ोतरी की बड़ी वजह प्रशासन द्वारा जनहित में जारी किए गए इमरजेंसी नंबर .....जो की जरूरत के वक्त काम नहीं करते अभी कुछ देर पहले हमें सूत्रों के  माध्यम से खबर मिली की एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 2 साल है जो कि सुबह अपना घर सोसाइटी सेक्टर 55 फरीदाबाद के पास पी के फेब्रिकेशन की दुकान चलाने वाले व्यक्ति शिवजी सा को रोते हुए मिलाl  उन्होंने हमारे चैनल वॉइस ऑफ फरीदाबाद के माध्यम को चुनते हुए हमसे संपर्क किया और बताया l हमने तुरंत चिल्ड्रन हेल्प लाइन नंबर 1098 पर फोन किया पर दुर्भाग्यवश फोन नहीं लगा फिर हमने सेक्टर 55 पुलिस चौकी का नंबर भी लगाया जिसपर घंटी बजती रही लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया इस काम के साथ-साथ हमने डॉक्टर एम पी सिंह जो कि रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य हैं और समाजसेवी भी हैं ने तुरंत एक्शन मोड में आकर कार्यवाही करते हुए बच्चे को उसके परिवार से मिलाने में अहम भूमिका निभाई l बच्चे का नाम गोलू बताया जा रहा है बच्चा सकुशल परिवार के हवाले कर दिया गया है बच्चे के परिवार ने बताया की वह यहां शादी में आए थे l हम धन्यवाद करते हैं शिवजी सा का जिन्होंने इंसानियत दि...

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के जिला कार्यालय में रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा तपेदिक रोग से ग्रसित मरीजों के लिए पोषाहार वितरण किया

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के जिला कार्यालय में रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा तपेदिक रोग से ग्रसित मरीजों के लिए पोषाहार वितरण किया फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट 25 फरवरी 2020 को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के जिला कार्यालय में रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा तपेदिक रोग से ग्रसित मरीजों के लिए पोषाहार वितरण किया जिसमें रोटेरियन ओपी गुलाटी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा टीवी रोग की जांच व दवा मुफ्त उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है सीड फाउंडेशन के प्रेसिडेंट जगदीश सहदेव ने कहा कि टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब नई तकनीक से जांच की व्यवस्था की गई है ऐसे में निजी चिकित्सक रोग के मरीजों को बेहतर जांच के लिए जिला टीवी केंद्र व सरकारी अस्पतालों में भेजा जाना चाहिए नरेश वर्मा रोटेरियन ने  कहा कि हमारे रोटरी क्लब और रेडक्रॉस दोनों को 100 साल हो गए हैं इसलिए हम दोनों मिलकर  कुछ वर्षों में  फरीदाबाद को टीवी मुक्त कर देंगे रोटेरियन किशोर बहन  ने कहा कि सभी गैर सरकारी संस्थानों के पदाधिकारियों को तपेदिक से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए रे...

बदलता ज़माना

बदलता ज़माना ज़माना बदल गया बदल गए इंसान भी  आज बदला सब कुछ चाहत और प्यार भी नहीं जहां में कुछ भी अब पहले जैसा  बदल गए है रिश्ते धरती और समाज भी आज किसी की नज़र में कीमत नहीं है खून की  पैसा जिसकी जेब में वही सुल्तान और अमीर भी भुला दिया है सबने वजूद और सम्मान को मंज़िल बदली राहें बदली बदल गए मेहमान भी चली गई रिश्तों से मिठास आ गई नफरत बीच में खींच लाए है सब आज पैसे को बीच में  आज हुई खुशनुमा उदास कोई न आया सींचने  कल तक बांटी उसने खुशियां हर माहौल के बीच में  आज बदले सब उससे अपने और पराए भी कल तक माना जिनको अपना  आंखो में बसाया बना कर सपना उन्होंने उसको तन्हा छोड़ा समझा न किसी ने अपना अब खुशनुमा खुद ही जिएगी  उम्मीदों के रंग भरेगी फिर आएगी नई बहार  खिल उठेगा उसका संसार फिर बदलेगा सब कुछ होंसले और उम्मीद भी फिर होगी नई सुबह फिर बनेगी पहचान भी बदल देगी वो सब कुछ  ये फिज़ा और बहार भी  खुशनुमा हयात (एडवोकेट/ कवयित्री बुलंदशहर ,उत्तर प्रदेश। प्रस्तुति,,,,ज़ीशान काज़मी

हसनपुर लुहारी के ग्रामीणों से किया गया वायदा पूरा किया-- राणा

हसनपुर लुहारी के ग्रामीणों से किया गया वायदा पूरा किया-- राणा -------------- जलालाबाद,शामली( ज़ीशान काज़मी)  निकटवर्ती गांव हसनपुर लुहारी में भाजपा द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भाजपा सरकार द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सबका साथ ,सबका विकास सूत्र के साथ कार्य कर रही है।भाजपा सरकार ने अनेको जनहित योजनाए चलाई है,जिनको बिना भेदभाव के पात्र लोगो को प्रदान की गई,ओर की जा रही है।उन्होंने नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि,देश वासियों को इस विधेयक से भयभीत होने की आवश्यकता नही है। हसनपुर लुहारी के मेन बस स्टैंड पर भाजपा द्वारा नव नियुक्त भाजपा जिला मंत्री पीयूष सैनी,के सम्मान में आयोजन सभा हुई।जिसकी अध्यक्षता मास्टर मांगेराम ने की,तथा संचालन कुलदीप सैनी ने किया।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि हसनपुर लुहारी ग्रामीणों से शिक्षा,सड़क, सुरक्षा, का किया वायदा पूरा किया है,ओरअगले कार्यकाल में इस गांव को डिग्री कॉलिज का वायदा करता हु,जिस प्रकार पूर्व में किये वायदे पूरे किए ये भी किया जाएगा।...

कृष्णा नदी को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा,कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया शुभारम्भ ।

कृष्णा नदी को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा,कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया शुभारम्भ । ---------------------- जलालाबाद( शामली) ज़ीशान काज़मी ।,,कृष्णा नदी को निर्मल रूप देने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ को अमलीजामा पहनाने के लिए क्षेत्रीय चन्दे ना माल गांव में प्रदेश के गणना विकास,एवम चीनी मिल विभाग ,कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर,हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम की  अध्यक्षता व्योवर्द्ध तेज सिंह सोलंकी ने की,तथा संचालन चक्रेश राणा ने किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालाबाद क्षेत्र ग्राम चंदेनामाल में प्रदेश केबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा सरकार की निर्मल कृष्णा योजना को संचालित एवम सफल रूप देने के लिए इस अभियान का सेकड़ो ग्रामीणों,आदि के जन समूह की उपस्थिति में हवन यज्ञ के शुभ मूहर्त के साथ शुभारम्भ किया ।इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,,जलालाबाद क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली कृष्णा नदी के इतिहास पर दुखी मन से जिस प्रकार प्रकाश डाला जन समूह का मन मोह लिया,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के ग्रामीणों...

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान से पटेल नगर सेक्टर 4 बल्लभगढ़ में  स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में संगोष्ठी का आयोजन किया

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान से पटेल नगर सेक्टर 4 बल्लभगढ़ में  स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में संगोष्ठी का आयोजन किया फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान से पटेल नगर सेक्टर 4 बल्लभगढ़ में  स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें भेषज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने वहां के लोगों को घर-घर जाकर संक्रामक रोगों एवं उनके बचाव के उपायों से अवगत कराया| उन्होंने बताया कि संक्रामक रोग रोगी के संपर्क में आने से फैलता है जिसे फैलने से रोकने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है| उन्होंने कहा कि  घरों में  स्वच्छता को  बनाए रखने के लिए  डिटोल को  किसी बोतल में भरकर कोनों में छिड़काव करें,  खाना खाने से पहले साबुन या डिटोल से हाथ साफ करें| उन्होंने लोगों को हाल ही में चल रहे कोरोना वायरस के बारे में भी अवगत कराया| उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है| विश...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एमवीएन विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ लॉ पलवल  द्वारा सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एमवीएन विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ लॉ पलवल  द्वारा सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हृदयेश सिंह की रिपोर्ट जिला विधि सेवा प्राधिकरण पलवल के तत्वधान से एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने  समीप के गांव  छज्जूनगर, पेलक,  सीहोल और मीसा में लोगों को पर्यावरण शिक्षा, जातिवाद, कीटनाशकों  का अत्यधिक उपयोग, स्वास्थ्य एवं सफाई, असंगठित मजदूर, घरेलू हिंसा, बाल शोषण, एवं मानव तस्करी इत्यादि के बारे में अवगत कराया| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने  विभाग के  इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होने जरूरी हैं क्योंकि इनसे लोगों को नवीनतम ज्ञान की प्राप्ति होती है|  विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राहुल  वार्ष्णेय ने लोगों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया| विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ रामवीर एवं अजय तिवारी ने लोगों को जातिवाद बाल शोषण, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी इत्यादि से संबंधित कानून के बारे में अवगत कराया| भेषज विभाग के सहायक अध्यापक गिरी...

गणेश पूजन और वैदिक मंत्रों द्वारा आरंभ किया शिव पार्वती का पूजन विस्तार से बताया शिव रात्रि का महतत्व

गणेश पूजन और वैदिक मंत्रों द्वारा आरंभ किया शिव पार्वती का पूजन विस्तार से बताया शिव रात्रि का महतत्व फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शंकर जी का गुणगान कीर्तन प्रसिद्ध तिरखा कॉलोनी के श्री 11 रुद्र शिव मंदिर में किया गया जिसमें तिरखा कॉलोनी की सभी बहनों ने भगवान शंकर का गुणगान कीर्तन भजन किया इसमें  केला देवी, पुष्पा देवी, लीलावती , कविता, योगिता ,बबीता, पूजा रानी सुमित्रा, सुमन  समस्त तिरखा कॉलोनी की बहनों ने भगवान शंकर का गुणगान किया इस कीर्तन की मुख्य यजमान कविता देवी ने अपने पुत्री के विवाह के मांगलिक उत्सव को मंगलमय करने के लिए कीर्तन भी किया गया अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष पंडित तरसेम वत्स ने शिव रात्रि का महतत्व विस्तार से जानकारी दी और बताया कि 21 फरवरी को शाम को 5 बजकर 20 मिनट से 22 फरवरी, शनिवार को शाम सात बजकर 2 मिनट तक विशेष महत्व होगा  पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी पावन रात्रि को भगवान शिव ने संरक्षण और विनाश का सृजन किया था। मान्यता यह भी है कि इसी पावन दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का शुभ विवाह संपन...

श्रीराम काॅलेज के वार्षिक खेल-कूद समारोह का रंगारंग समापन

श्रीराम काॅलेज के वार्षिक खेल-कूद समारोह का रंगारंग समापन श्रीराम काॅलेज में चल रहे खेल सप्ताह 2020 का आज रंगारंग समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमेन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जापान से आये शिजियो हायाकावा, प्रोफेशनल इंजीनियर, स्टूअर्ट काॅनरली, कन्सलटेन्ट व मयंक नोटियाल, प्रबन्धक तारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं उनके टीम कोच और मैनेजर्स को पुरस्कृत भी किया गया। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे खेल सप्ताह 2020 के अंतिम दिन क्रिकेट व वालीबाॅल के फाइनल मैच खेले गये। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और वाणिज्य विभाग की टीमो के बीच खेला गया। इस मैच में वाणिज्य विभाग की टीम ने शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम को 3 विकेट से हराकर क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने विपक्षी टीम को 143 रनों का अब तक का सबसे विशाल लक्ष्य दिय...

आर्थिक मंदी की मरती मार में डोनाल्ड ट्रंप के दौरे पर होगें सौ करोड़ खर्च: दीपा शर्मा

आर्थिक मंदी की मरती मार में डोनाल्ड ट्रंप के दौरे पर होगें सौ करोड़ खर्च: दीपा शर्मा रोजगार खत्म, महंगाई बढ़ी, रिजर्व बैंक खाली हो रहा, एलआईसी बिठा दी  30 करोड़ आबादी भूखी सोती है, ट्रंप पर कुछ घंटों में होंगे करोड़ों खर्च  20 फरवरी। देश में आर्थिक मंदी तो वल्र्ड बैंक ने विकासशील टैग हटाया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने ट्रंप को बुलाकर जनता की टैक्स की कमाई सौ करोड़ उसमें किए खर्च। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज बढऩे वाली अर्थव्यवस्था का तमगा खो चुकी है। उम्मीदों से भरा भारत आज सुस्ती और मंदी के बीच में कहीं खड़ा है। यह बात कांग्रेस नेत्री दीपा शर्मा ने 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में ट्रंप के दौरे पर खर्च होने वाले सौ करोड़ खर्च पर बोलते हुए कही। दीपिका शर्मा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी के मुहाने पर खड़ी है। जीडीपी ग्रोथ रेट अपने 6 साल के न्यूनतम स्तर पर है। बेरोजगारी दर 45 साल के उच्च स्तर पर है। सरकार फिर भी कहती है कि वह 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना देगी। लेकिन क्या यह 4.5 फीसदी की जीडीपी दर से संभव है? वहीं, ब्रिटेन की सेंट...

एम. आर. ग्लोबल एकेडमी में तालीमी बेदारी का शानदार कार्यक्रम का आयोजन।

एम. आर. ग्लोबल एकेडमी में तालीमी बेदारी का शानदार कार्यक्रम का आयोजन। ----------------- जलालाबाद( शामली) कस्बे के एम. आर. ग्लोबल एकेडमी में तालीमी बेदारी को लेकर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चो ने,एक से बढ़ कर एक बेहतरीन शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हकीम मो, सादिक़ ने की,मेहमान ए जीवकार, कारी मुज़फ्फर हुसैन रहे।सफल संयुक्त संचालन,ज़ीशान काज़मी एवम मो राशिद ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुबशशिरा के ज़रिए तिलावत ए कुरान से हुई।इस अवसर पर लघु नाटक  अनपढ़ बीवी, दहेज प्रथा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी,शहीदों की शहादत, शिक्षा एवं संस्कार आदि संदेशो के समावेश पर आधारित, ज़ेबा, शिफा, नरगिस आयशा,मिस्बाह, तुबा,फात्मा,नगमा,नजमा, सुमैय्या,शिफा,अस्वद,उमेर, मेहराना, महक, कशिश,ज़ोया,फौज़िया,नबिया,रिहान ज़ैद, समीर,अयान, उवैस, सुहैल, अनस,अर्शी,सायबा, सायमा, आदि बच्चो ने दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति से मन मोह लिया।इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति से तालीमी बेदारी विषय पर यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...

भाजपा में हरियाणा लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष  डॉ बलबीर सिसोदिया ने  पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई को लेकर बयान दिया

हरियाणा उदय के संपादक सुनील कुमार जांगड़ा की रिपोर्ट।             भाजपा में हरियाणा लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष  डॉ बलबीर सिसोदिया ने  पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई को लेकर बयान दिया है कि फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को सराहा है । और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मार्गदर्शन में फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके 3 दिन की मशक्कत के बाद गुड़गांव में 6 फरवरी 2020 को ₹50000 रुपए नगद लेते हुए दबोच लिया था।अगला कदम बढ़ाते हुए उस गिरोह के साथ मिलकर गाजियाबाद के वरदान नर्सिंग होम में लिंग जांच कराने पहुंचे। तो फर्जी चिकित्सक वहां से फरार हो चुका था और उसकी पत्नी सास मौके पर मिली ।डॉ मानसिंह ने बताया था गिरोह के लोगों ने गाजियाबाद तक पहुंचने में करीब तीन वाहन बदले। एसएमओ डॉक्टर मान सिंह ने कहा इसका श्रेय सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार को जाता है और माननीय स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मार्गदर...

विधिक सेवा प्राधिकरण की स्टाल पर  लोगों की चहल-पहल देखी गई।        

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हरियाणा राज्य सेवा प्राधिकरण पंचकूला के माध्यम से फरीदाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता एवं मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की देखरेख में निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता  फरीदाबाद..संपादक सुनील कुमार जांगड़ा।                               विधिक सेवा प्राधिकरण की स्टाल पर  लोगों की चहल-पहल देखी गई।            अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हरियाणा राज्य सेवा प्राधिकरण पंचकूला के माध्यम से फरीदाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता एवं मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की देखरेख में निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता लाने के उद्देश्य स्टाल लगाया गया है। ज्ञात रहे की स्टाल का शुभारंभ माननीय सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के न्यायाधीशों द्वारा 1फरवरी 2020 को उनके कर कमलों द्वारा किया गया था। सूरजकुंड मेले में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाल पर स्कूली छात्र-...

कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान में उतारा।

हरियाणा उदय के संपादक सुनील कुमार जांगड़ा की रिपोर्ट हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान में उतारा। सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बेटी बचाओ। बेटी पढ़ाओ। के संदेश को सही माने में जड़ से मजबूत करने के लिए सराहनीय कदम उठाया। काबिल चिकित्सकों की टीम गठित करके स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को चार चांद लगाए हैं। अगली कड़ी में बल्लबगढ़ सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर मान सिंह ने सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा उन्होंने हमें लिंग जांच करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी।हमें गर्व है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर उन्होंने कदम उठाया उन्होंने चार्ज संभालते ही अपने मार्ग दर्शन में स्वतंत्रता पूर्वक सेवा कर...

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल मे चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया 

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल मे चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल मे चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योतिका कालरा, सदस्य, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मेधावी छात्र एवं छात्राओं को उपाधि प्रदान करते हुए कहा कि सफलता परीक्षा में अच्छे अंक लेने से नहीं बल्कि  अपने क्षेत्र में व्यवहारिक ज्ञान  प्राप्त करने से मिलती है| उन्होंने कहा कि हमें केवल नौकरी प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि समाज के उत्थान में योगदान देने के लिए भी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए| उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में कुछ बनने के लिए गुरु का सम्मान करना जरूरी है क्योंकि गुरु ईश्वर से भी ऊपर होता है जो कि हमें ईश्वर तक पहुंचने का रास्ता बताता है|  इस अवसर पर 6 अनुसंधान विद्वानों( योगेश कुमार, स्नेहा कुमारी, धृति गुलाटी आहूजा, वृंदा, मनप्रीत सिंह एवं आलोक श्रीवास्तव) को विद्या चिकित्सक की उपाधि प्रदान की गई| इसके अलावा अन्य 383 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को अभियांत्रिकी, प्रबंधन, विधि, विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर अनुप्रयोग एव...

रोज डे पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश ने किया वृक्षारोपण

रोज डे पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश ने किया वृक्षारोपण  मथुरा ( विनोद दीक्षित ) ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा आज रोज डे के अवसर पर यमुना मिशन मार्ग तुलसी बन मसानी मथुरा पर वृक्षारोपण किया l वृक्षारोपण के दौरान पौधों के साथ गुलाब के पौधे लगाए l इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि हमारी समिति समय-समय पर पर्यावरण संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण करती रहती है। आज हमारे युवाओं को अपने पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हरे भरे वृक्ष अपने आसपास लगाने चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा ने का हमारी समिति यातायात के साथ पर्यावरण पर भी काम करती है उसी के अंतर्गत आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है। प्रदेश महासचिव चंद्र मोहन दीक्षित ने कहा अपने वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने आसपास जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश शर्मा प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कांत शास्त्री जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा ,महानगर अध्यक्ष हरिबाबू सम्राट, शुभम तोमर राहुल गुप्ता ,शुभम पचौरी ,जगदीश ठाकुर आदि उ...

6 फरवरी की तारीख देश-दुनिया के इतिहास की विस्तार से जानकारी दे कर किया पाठशाला का सुभारंभ

6 फरवरी की तारीख देश-दुनिया के इतिहास की विस्तार से जानकारी दे कर किया पाठशाला का सुभारंभ फरीदाबाद से  हृदयेश सिंह की रिपोर्ट 6 फरवरी के विशेष महत्व के अवसर पर जाट भवन सेक्टर 16 में श्री जैपी दलाल कैबिनेट मंत्री, विधायक नरेंद्र गुप्ता , विधायक राजेश नागर और विधायक नयन पाल रावत की उपस्थिति में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्टीय महामंत्री हृदयेश कुमार ने संस्कार की पाठशाला के तहत 6 फरवरी की तारीख देश-दुनिया के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी   इस  दिन  2002 में भारत ने सीमा में घुस आया पाकिस्तान का जासूसी विमान को मार गिराया। तथा 1959 में भारत में केरल उच्च न्यायालय का न्यायाधीश के रूप में अन्ना चांडी को नियुक्त किया गया। वह उच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाली पहली महिला न्यायाधीश बनी। देश का पहला पेस मेकर बैंक 1999 में कोलकाता में स्थापित हुआ। 6 फरवरी, 2008 को ही देश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उद्योगपति एमपी जिंदल को उद्योग रत्न से नवाजा गया। 1931 में स्वतंत्र भारत देश के पहले पंतप्रधान जवाहरलाल नेहरू के पिताजी और नेता मोतीलाल ...

महिला पत्रकार के साथ बर्बरता करने वाले अपराधियों के खिलाफ पत्रकारों ने पूर्वी दिल्ली में खोला मोर्चा…

महिला पत्रकार के साथ बर्बरता करने वाले अपराधियों के खिलाफ पत्रकारों ने पूर्वी दिल्ली में खोला मोर्चा… हृदयेश सिंह की रिपोर्ट ऑल जर्नलिस्ट एसोसिएशन व 50 से अधिक पत्रकारों ने पुलिस द्वारा सही धाराओं में FIR ना करने के बाद दयालपुर थाने के बाहर दिया धरना, खुद ACP गोकलपुरी ने सही धाराएं FIR में ADD करने व फरार अपराधी सन्नी को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने के बाद खत्म हुआ धरना। कल सुबह ये जानकारी मिलने के बाद कि अपराधी सन्नी और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने 2 FIR की है, अनिता के साथ वी के शर्मा, राकेश गुप्ता, शाकिर अंसारी, कर्ण सिंह भूचाल, विजेंदर गुप्ता, शशि गुप्ता आदि थाना दयालपुर पहुंचे और अनिता के मामले में हुई FIR की कॉपी केस के IO हेमराज से मांगी, हेमराज ने काफी ना नुकर के बाद FIR की कॉपी दी। मगर ये FIR 323/341 की बेहद सिम्पल धाराओं में थी जिस पर पत्रकारों ने एतराज जताया मगर हेमराज ने बेहद रूखा व्यवहार करते हुए पत्रकारों की बात सुनने से इनकार कर दिया, इसके बाद थाने पर पत्रकारों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई और थाने के बाहर दिल्ली पुलिस हाय हाय के नारे लगने लगे। थाने के बाहर बढ़ती भीड़ ओर प्...