*थाना नई मंडी पुलिस ने हत्या का खुलासा कर भेजा दो हत्या आरोपी को जेल*
*थाना नई मंडी प्रभारी दीपक चतुर्वेदी व इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार एवं उनकी पुलिस टीम की भागदौड़ व महंत लाई रंग*
*विवेचक थाना नई मंडी प्रभारी दीपक चतुर्वेदी व इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार की बेहतरीन विवेचना के चलते हुआ कम समय मे ही हत्या का खुलासा*
मुजफ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के नेतृत्व में थाना नई मंडी पुलिस ने ओपेन्दर की हत्या का खुलासा कर ही दिया
थाना नई मंडी क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व विधायक ठाकुर मूलचंद के बेटे ओपेन्दर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी मृतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ नई मंडी थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
विवेचक थाना नई मंडी प्रभारी दीपक चतुर्वेदी व इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार की बेहतरीन विवेचना के चलते दो आरोपी हुए गिरफ्तार।
थाना नई मंडी प्रभारी दीपक चतुर्वेदी व इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार एवं उनकी पुलिस टीम ने भागदौड़ व महंत से दो नामजद हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तथा अभी भी दो हत्या के अभियुक्त अभी भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए थाना नई मंडी पुलिस द्वारा ताबड़ तोड़ दबिशें दी जा रही हैं
आशा है कि उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा
मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण नई मंडी पुलिस ने बड़ी तत्प्रता व तल्लीनता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सफ़लता प्राप्त की है
विदित हो कि ओपेन्दर की हत्या की घटना थाना नई मंडी क्षेत्र के वसुंधरा में हर्षित के ऑफिस में हुई थी
विदित हो कि मुकदमा अपराध संख्या 30/20 धारा 302 आईपीसी के अभियुक्त हिमांशु पुत्र राजकुमार निवासी नुमाइश कैंप थाना सिविल लाइन तथा अभिषेक पुत्र प्रवीण कुमार निवासी ऋषभ विहार थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर थाना नई मंडी पुलिस ने न्यायालय में पेश किया,उपरोक्त मुकदमे में हर्षित पुत्र रविंदर बालियान निवासी संतोष विहार थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर तथा विशु गोलियान पुत्र बिजेंदर गोलियान निवासी धन सैनी थाना तीतावी जनपद मुजफ्फरनगर अभी फरार हैं,उपरोक्त सभी आपस में दोस्त थे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसमें गर्मा गर्मी में आकर विशु ने ओपेन्दर को अपनी पिस्टल से गोली मार दी थी उपरोक्त चारों उपेंद्र को जिला अस्पताल भी ले गए थे ताकि किसी को शक न हो ओर ओपेन्दर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
Comments
Post a Comment