*तोप प्रकरण में प्रशासन ने हमारे साथ किया विश्वासघात--राजू अहलावत*
*17 फरवरी को किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर घेरेंगे कलेक्ट्रेट--राजू*
*एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जमकर बरसे भारतीय किसान यूनियन मंडल महासचिव राजू अहलावत
चरथावल खंड विकास कार्यालय में भाकियू की एक पंचायत संपन्न हुई जिस को संबोधित करते हुए मंडल महासचिव राजू अहलावत ने कहा कि मौजूदा सरकार में किसान परेशान है विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं तथा गन्ना किसानों की पर्ची भी जारी नहीं की जा रही है पुरकाजी में तोप प्रकरण को लेकर बोलते हुए राजू अहलावत ने कहा कि कहा कि प्रशासन से वार्ता होने के बावजूद भी प्रशासन ने उनके साथ विश्वासघात किया है जिसे लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी रोष है उन्होंने कहा कि 17 फरवरी को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में होने वाली पंचायत ने कहि न कही भाकियू कार्यकर्ताओ में आक्रोश देखने को मिल सकता है कार्यकर्ताओं में आपसी खींचतान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाकियू में शामिल नए कार्यकर्ता पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान करें घर की लड़ाई घर में अच्छी लगती है उन्होंने सभी से एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया तथा 17 फरवरी को पंचायत में पहुंचने की अपील की इस मौके ओमकार मलिक प्रदेश महासचिव,राजू अहलावत मंडल महासचिव,नवीन राठी मंडल महासचिव,धीरज लाठियान जिला अध्यक्ष,अंकित चौधरी जिला संगठन मंत्री,सतेंद्र पुंडीर ,ब्लॉक अध्यक्ष कुशल वीर ,ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाजी मांगेराम त्यागी,वरिष्ठ भाकियू नेता अभिषेक बंसल,दीपक त्यागी,शशिकांत त्यागी,बॉबी त्यागी,शिवेन्द्र, अनुज,शीलू त्यागी,कुलदीप त्यागी,अनीश,आदि उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment