*उड़ान बेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया वस्त्र ओर कम्बल बितरण*
फरीदाबाद की सामाजिक संस्था उडान वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 56 स्थित झुग्गियो में बच्चों के लिये कम्बल वितरण किये।
इस दौरान उन्होने बच्चों महिलायों, ओर पुरुषों को बस्त्र खिलोने, ओर कम्बल दिये।ट्रस्ट की फाउंडर हिना माथुर ने सभी से सहयोग देने के लिए कहा जिसमें झुग्गियो के बच्चे ठण्ड में अपने आप को बिना कपडों के असहाय महसूस न करें इसको लेकर उनकी संस्था के कार्यकर्ताओं ने बस्तियों में जाकर कपडे बांटे।संस्था द्वारा वस्त्र बितरण अभियान कार्यक्रम समय समय पर चलता रहेगा,कपड़े पाकर बच्चे, महिला सभी बहुत प्रसन्न दिखाई दिए। संस्था *अंकुश मंगला* जी का हार्दिक धन्यबाद करती है जो उन्होंने बच्चो के लिए कम्बल दिए। इस दौरान कार्यक्रम में नीरज शर्मा, दुष्यंत भाटी, जिगर, पवन शर्मा, दीक्षा, प्रवीण गुलाटी, आदि उपस्थित थे
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह
की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment