गॉव बाढ, थना.चरथावल जिला.मु़.नगर मे पहुचे केंद्रीय मंत्री संजीव वालियान जी के सामने गॉव की चकबंदी कराने का प्रस्ताव रखा
गॉव बाढ, थना.चरथावल जिला.मु़.नगर मे पहुचे केंद्रीय मंत्री संजीव वालियान जी के सामने गॉव की चकबंदी कराने का प्रस्ताव रखा की गॉव बाढ मे चकबंदी हुए लगभग ५५,६० वर्ष हो गए है ओर गॉव वालो ने पहले भी कैई बार जिला चकबंदी अधिकारी को लिखित पत्र दे चुके है लेकिन गॉव के चंद लोग जोकि दबंग है व ग्राम समाज की भुमी पर कब्जा जमाए बैठे है फर्जी हस्ताकसर कर आपत्ती लगा देते है व चकबंदी अधिकारी दबंग लोगो के दवारा दिये गय पत्र को ही सही मानकर चकबंदी प्रकिया को निरसत कर देते है गॉव के लोग काफी परेशान है गॉव के सुरेन्दर शर्मा आदि का कहना है हमारे खेतो मे जाने का रास्ता तक लोग दबाए बैठे है और हमको बुगगी मे गंन्ना भरने के लिए ५० से ९०० मीटर चलना पडता है ठा.जयकुमार,ठा.जितेंनदर सतपाल शर्मा,मोहनशर्मा आदि का कहना है गॉव मे घुम रहे गाय बछडे आदि जो खेतो मे फसलो को काफी हानी पहुचा रहे है उनके लिए व गॉव मे सडको पर पडी कुरडी बिटोडे, बच्चो के लिय खेल का मैदान ,व गरिब परिवार जिनके पास रहने की तंगी है उन लोगो के लिए पट्टे आदि कि व्यवस्था की जाए .