सर्प दंश से ग्रामीण युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ! अन्तिम संस्तकर करने के बजाये परिजन दुबारा ज़िन्दा होने की आस में युवक का शव क्षेत्र के सपेरों के यहाँ लिये फिर रहे हैं ! दूसरी और चर्चा है कि किसान द्वारा कुछ माह पूर्व अपने खेत मे काले नाग की हत्या किये जाने से उत्तेजित नागिन ने अंकित को डसकर अपना प्रतिशोध लिया है ! थाना क्षेत्र के गांव छछरपुर निवासी अंकित पुत्र रामकुमार सैनी मज़दूरी का काम।करता था ! बीते बुधवार को सरधना थाना क्षेत्र के गाँव मंदावडी निवासी किसान शोकेन्द्र खेत में मज़दूरी कराने के लिये अंकित को अपने साथ ले गया था ! बुधवार को ही खेत मे छोल करते समय गन्ने की पूली के नीचे से निकले सांप ने अंकित को डस लिया था ! झाड़ फूंक के बाद तबियत में कुछ सुधार आने के बावजूद अंकित 25 वर्ष ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया ! अंकित की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ! परिजन अन्तिम संस्कार करने के बजाये अंकित के दुबारा ज़िन्दा होने की आस में शव को सपेरों की बस्ती में लेकर गये है ! दूसरी और चर्चा है कि कुछ माह पूर्व अपने खेत मे साँप का जोड़ा दिखाई पड़ने पर शोकेन्द्र ने एक साँप की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी ! जबकि दूसरा साँप बचकर गायब हो गया था ! इस घटना के बाद एक सांप के फुन फुनाते दिखाई देने से ग्रामीणों ने शोकेन्द्र के खेत की तरफ जाना बन्द कर दिया था ! सांप दिखाई देने से शोकेन्द्र को खेत मे काम कराने के लिये मज़दूरों के लाले पड़े हुए थे ! जिसके चलते शोकेन्द्र छछरपुर आकर अंकित को अपने साथ ले गया था ! दूसरी और मंदावडी गांव में चर्चित बॉलीवुड फिल्म नागिन का नाट्यरूपान्तर हक़ीक़त में दोहराये जाने की चर्चा से शोकेन्द्र को बुख़ार चढ़ने के साथ ही इसके परिजनों में हड़कम्प मचा हुआ है !
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment