*जनपद के नोनिहाल छात्र/ छात्राओं को मिले मानक और गुणवत्ता परक स्वेटर।*
*स्वेटर पाकर खिले नोनिहालो के चेहरे*
*सदर विधायक रामरतन कुशवाहा और जिला अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने किये स्कूलों में स्वेटर वितरण।*
ललितपुर
शाशन की मंशा और प्रश़ाशन की नोनिहालो के प्रति लगाव के कारण ही इस बर्ष औपचारिकता को छोड मानक और गुणवत्ता अनुरूप जनपद में सर्दी बढने से पूर्व ही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विध्यालयों में पंजीकृत लगभग डेढ लाख छात्र / छात्राओं को स्वेटर बितरित किये जा रहे है।
नगर और ग्रामीण क्षेत्र के विध्यालयों में सदर विधायक राम रतन कुशवाहा और जिला अधिकारी योगेश.कुमार व अन्य अधिकारियों की देखरेख में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
गत बर्षों की अपेक्षाकृत इस बर्ष वितरित किये जाने वाले स्वेटरों की गुणवत्ता और मानक बहुत अच्छा हैं और इसकी.जांच हेतु जनपद स्तर पर भी एक कमेटी गठित कर उक्त कमेटी के समक्ष आपूर्तित स्वेटरों की गुणवत्ता की जांच कर ही वितरण कराया जा रहा. है जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया जिसने निवदाओ से लेकर अन्य सभी औपचारिकता को पूर्ण कराते हुये प्रत्येक विद्यालय में स्वेटर वितरण के कार्य को धरातलीय जामा पहनाया ।कार्य के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों, के साथ साथ तहसील और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ-भारी संख्या में कर्मचारियों को भी लगाया गया है। जिससे स्वटेर वितरण सही और मानक के अनुरूप हो सके।
गठित कमेटी यह तय कर रही है कि आपूर्ति किये जाने वाले प्रत्येक स्वेटर का वजन 157.00 ग्राम से कम नहीं होना चाहिए, साथ ही स्वेटर वितरण के दौरान स्वेटरों का वजन भी किया जा रहा है 157.00 ग्राम से कम वजन वाले स्वेटरों को वापस करने के भी निर्देश दिये गए हैं।
इससे पूर्व अपनाई गई निविदा प्रक्रिया भारी अनियमित्ताओं से भरी थी नवातुक जिला अधिकारी ने शिकायत मिलने पर पूरी टेंडर प्रक्रिया निरस्त कर नये सिरे से कराई और उसका यह परिणाम रहा कि इस बर्ष नोनिहालो को अच्छे मानक और गुणवत्ता पूर्ण स्वेटर पहनने को मिल सके।
स्वेटर बितरण में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या शिवालय नगर क्षेत्र चौबयाना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुगपुरा, प्राथमिक विद्यालय बिजरौठा एवं प्राथमिक विद्यालय बौलाई में स्वेटरों का वितरण कार्यक्रम में भाग लिया । तो वहीं जिला अधिकारी ने भी मसोरा के प्राथमिक विद्यालय में नोनिहालो को अपने हाथो से स्वेटर पहनायें।
विधायक रामरतन कुशवाहा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा विगत दो वर्षों से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को जूता-मोजा, पुस्तके, मिड डे मील, युनीफार्म तो उपलब्ध कराया ही है, इसके साथ ही सर्दियों को ध्यान में रखते हुए भी सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क स्वेटर भी वितरित कराने की व्यवस्था की है। उन्होंने बच्चों से कहा कि सरकार द्वारा निःशुल्क वितरित कराये जा रहे स्वेटरों को बच्चे प्रतिदिन विद्यालय में पहनकर आयें एवं अपनी पढ़ाई की ओर पूर्ण रुप से ध्यान दें। विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं भी प्रतिदिन समय से विद्यालय आयें और बच्चों के शिक्षण कार्य पर गंभीरतापूर्वक कार्य करें।
Comments
Post a Comment