नोएडा: दो वाहन चोर गिरफ्तार, 13 दो पहिया वाहन बरामद
नोएडा : सेक्टरों में रेकी कर मोटरसाइकिल व स्कूटी चुराने वाले गैंग के दो बदमाशों को कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 12-22 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान पंकज कुमार निवासी बिधूना औरैया व हर्ष के रूप में हुई। दोनों आरोपित सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में रहते हैं। आरोपितों के पास से पुलिस ने 11 मोटरसाइकिल, दो स्कूटी व दो मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद एक मोबाइल कोतवाली सेक्टर 24 क्षेत्र से चोरी व एक लूट का है। बरामद पांच मोटरसाइकिल व एक स्कूटी कोतवाली सेक्टर 24 क्षेत्र से चोरी की है। इसके अलावा बरामद एक मोटर साइकिल गाजियाबाद व एक दिल्ली से चोरी की है। बरामद चार मोटर साइकिल व एक स्कूटी अभी कनेक्ट नहीं हो सकी है, हालांकि पूछताछ में आरोपितों ने उसे चोरी की बताई है। पुलिस उसे कनेक्ट करने की कोशिश कर रही है। रविवार रात चेकिग के दौरान जब पुलिस ने इन्हें पकड़ा उस दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल से घूम रहे थे। पूछताछ के दौरान अन्य वाहन बरामद हुए हैं। एसओ रामफल सिंह ने बताया कि आरोपित चोरी की मोटरसाइकिल से घूमते हैं व रेकी कर वाहन चुराकर सस्ते दाम पर ग्राहक ढूंढकर बेचते हैं। ग्राहक मिलने तक चोरी के दो पहिया वाहन गांव में व उसके आस-पास के एरिया में सड़क किनारे पार्क कर रखते हैं।
Comments
Post a Comment